रविवार, 12 जून 2016

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल हैडक्वार्टर पर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने लगाए परिण्डे ग्रुप फॉर पीपुल्स सही मायने में पर्यावरण मित्र। मीणा



बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल हैडक्वार्टर पर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने लगाए परिण्डे

ग्रुप फॉर पीपुल्स सही मायने में पर्यावरण मित्र। मीणा



बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट जी मनोज कुमार मीणा ने कहा की ग्रुप फॉर पीपुल्स पर्यवरम और मूक पक्षियों का सच्चा मित्र हैं ,पक्षियों के प्रति ग्रुप सदस्यों में दया भाव हे जो बहुत कम लोगो में मिलता हैं ,मीणा ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा सीमा सुरक्षा बल 37 बटालियन मुख्यालय पर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने के बाद आयोजित , उन्होंने कहा की ग्रुप द्वारा भीषण गर्मी और आंधियो की परवाह किये बिना देश के सुरक्षा प्रहरियों के साथ भारत पाक सीमा पर मूक पक्षियों के लिए बड़ी तादाद में परिंडे लगा पुरे प्रदेश में जीव दया सन्देश दिया ,ग्रुप के परिंदा अभियान अन्य जिलों में प्रेरणा स्रोत बना ,उन्होंने ग्रुप को शुभकामनाए देते हुए कहा की जल्द हम सरहद पर पौधरोपण का कार्य साथ करेंगे ,



इस अवसर पर अतिरिक्त कमांडिंग अफसर ऐ के तिवारी ने कहा की सरहद की हमारी पोस्टो से ग्रुप द्वारा लगाए परिंडों में पक्षियों द्वारा पानी पीते के फोटो आये ,दिल खुस हो गया ,आज के युवाओं में मूक पक्षियों के प्रति दया और सेवा भाव देख प्रसन्नता हुई ,उन्होंने कहा की यह न केवल पुनीत काम हे अपितु हज़ारो पक्षियों को जीवनदान देने का प्रेरक अभियान हैं ,चहके चिड़िया अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल की समस्त पोस्टों पर परिण्डे लगना सुखद अनुभूति ,हैं ,उन्होंने मानसून में ग्रुप के साथ वरद स्तर पर पौधरोपण अभियान की इच्छा जताई ,



ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की सीमा सुरक्षा बल के सकारात्मक सहयोग के कारण 218 किलोमीटर लम्बी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के हर पोस्ट पर परिण्डे लग गए ,उन्होंने कहा की ग्रुप सीमा सुरक्षा बल के साथ बड़ी तादाद में पौधरोपण कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर रहा हैं ,इस वसर पर मदन बारूपाल ,अमित बोहरा ,रमेश कड़वासरा ,रमेश सिंह इंदा ,डॉ हरपाल सिंह राव ,लूणकरण नाहटा ,दिग्विजय सिंह चूली ,मगाराम माली ,ठाकराराम मेघवाल ,अश्विनी रामावत सहित सीमा सुरक्षा ने पुरे परिसर में लगे पेड़ों पर परिण्डे लगाए ,





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें