शनिवार, 28 मई 2016

बाड़मेर धार्मिक प्रतिष्ठानों के बांधे परिण्डे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स का अभियान जारी


बाड़मेर धार्मिक प्रतिष्ठानों के बांधे परिण्डे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स का अभियान जारी

मूक पक्षियों को मिली राहत ,बाड़मेर में सबसे बड़े आशियानों पर परिंडे लगे


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा मूक पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था के लिए आरम्भ किये चहके चिड़िया परिंडे अभियान के तहत शनिवार को ग्रुप सदस्यों ने बाड़मेर शहर में पक्षियों के सबसे बड़े आसियाने सुजेश्वर पहाड़ी की घने पेड़ों से भरी तलहटी में परिंदे बांधे ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप मेम्बर्स इंद्र प्रकाश पुरोहित ,संजय शर्मा ,मदन बारूपाल , जैसलमेर ग्रुप सदस्य रवि टिलवानी ,दुर्जन सिंह गुडिसर ,रमेश सिंह इंदा ,छोटू सिंह पंवार ,ललित छाजेड़ ,हितेश मूंदड़ा ,धीरज गोटी ,पार्षद दिलीप सिंह गोगादेव ,बैंक प्रबंधक विजय कुमार ,नवीन राठोड ,,दक्ष्याणी मंदिर समिति अध्यक्ष वासुदेव जोशी ,पूर्व पार्षद मोहन लाल जीनगर ने रातानाडा गणेश मंदिर ,शिव मंदिर ,महालक्ष्मी मंदिर ,माँ दक्ष्याणी मंदिर परिसर ,सांई धाम गौशाला ,सुजेश्वर महादेव मंदिर परिसर में नव विवाहित दम्पति के हाथों परिंडे बंधवाए ,ग्रुप सदस्यों ने सघन पेड़ों पर परिंडे बाँध पक्षियों को राहत प्रदान की।

ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य इंद्र प्रकाश पुरोहित ने हर इंसान में जीवो के प्रति दया भाव होना चाहिए ,ग्रुप के द्वारा परिंडे अभियान आगाज़ करने के बाद पक्षियों के प्रति जबरदस्त चेतना आई ,कई संघठन परिंडे लगाने को आगे आये ,संजय शर्मा ने कहा की ग्रुप के कार्य देख मन प्रस्सन हो गया ,उन्होंने कहा की ईश्वर ने हमे मानव जीवन दिया हैं ,इस जीवन को थोड़ा जरुरत मन्दो के लिए लगा सेवा करे आत्मसंतुष्टि मिलेगी ,

ग्रुप के नेक कार्यो के लिए संजय शर्मा ,नरपत दान भादरेश ,महावीर सिंह इंद्रोई ,अभियंता वीर चंद सोनी ,सरपंच सिंघोड़िया हनुमान राम बेनीवाल ,बायतु भोपजी सरपंच कॉमरेड खेताराम चौधरी ने परिंडे लगाने में सहयोग राशि भेंट की ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें