शनिवार, 12 अक्टूबर 2019

♦नई दिल्ली :-*दिल्ली में दिनदहाड़े प्रधानमंत्री की भतीजी का पर्स लूटकर अपराधी फरार;*

♦नई दिल्ली :-*दिल्ली में दिनदहाड़े प्रधानमंत्री की भतीजी का पर्स लूटकर अपराधी फरार;*


*दिल्ली में दिनदहाड़े प्रधानमंत्री की भतीजी का पर्स लूटकर अपराधी फरार;*
पी एम की भतीजी दमयंती बेन पिता प्रह्लाद मोदी के साथ दिल्ली स्थित गुजराती भवन के सामने जैसे ही आॅटो से उतरीं तभी दो युवक तेजी से आए और झपट्टा मारकर उनका पर्स छीनकर भाग गए;
पर्स में दो मोबाइल, 56 हजार की नगदी एवं जरुरी कागजात भी थे;
घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस में मचा हड़कंप;
आला अधिकारी पहुंचे मौके पर;
झपट्टा मार युवकों की सरगर्मी से तलाश जारी;
दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें