गुरुवार, 16 जून 2016

अजमेर, मुख्यमंत्राी ने किया अजमेर टाॅय बैंक का शुभारंभ खिलौनों के अभाव में अब नहीं मचलेंगे नौनिहाल



अजमेर, मुख्यमंत्राी ने किया अजमेर टाॅय बैंक का शुभारंभ

खिलौनों के अभाव में अब नहीं मचलेंगे नौनिहाल


अजमेर,16 जून। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा अजमेर में किए गए टाॅय बैंक के उद्घाटन से श्री सियाराम शरण गुप्त की यह प्रसिद्ध कविता आज चरितार्थ हुई जिसमें उन्होंने कहा था ’मैं तो वही खिलौना लूंगा, मचल गया दीना का लाल, खेल रहा था जिसको लेकर राजकुमार, उछाल-उछाल।’ अब वे बच्चे भी उन खिलौनों से खेल सकेंगे, जो उनके लिए सिर्फ स्वप्न था।

मुख्यमंत्राी ने अपनी ओर से 101 शिक्षाप्रद खिलौने अजमेर टाॅय बैंक में भेजे, जिन्हें अजमेर जिला कलेक्टर श्री गौरव गोयल ने बच्चों को वितरित किया। मुख्यमंत्राी के खिलौने पाकर बच्चों की खुशी की सीमा नहीं रही। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए बच्चे सक्षम, नव्या, नीतू, श्रुति और राकेश ने खुशी का इजहार किया और मुख्यमंत्राी को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुलाब के फूल दिए।

श्रीमती राजे ने मुख्यमंत्राी के सरकारी आवास 13 सिविल लाईन्स पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अजमेर में टाॅय बैंक के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि प्रदेशभर में इस तरह के टाॅय बैंक खोले जाये। मुख्यमंत्राी ने इस पहल के लिए अजमेर कलेक्टर श्री गौरव गोयल को बधाई दी। साथ ही उन्होंने नागौर टाॅय बैंक के बारे में भी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टर श्री राजन विशाल से जानकारी ली और उन्हें भी शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्राी ने किया मोबाइल एप लाॅन्च

मुख्यमंत्राी ने इस अवसर पर खिलौने संकलित करने के लिए अजमेर कलेक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा तैयार करवाया गया एप भी लाॅन्च किया। जिसके माध्यम से कोई भी दानदाता बच्चों के लिए खिलौने इस बैंक में जमा करा सकेगा। खिलौने देने वाले लोगों को अजमेर जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्रा दिया जायेगा। साथ ही, आभार प्रकट करने के लिए एक एसएमएस उनके मोबाइल पर भिजवाया जायेगा। यह ऐप सोशल काॅप्स कम्पनी के सहयोग से तैयार किया गया है, जिसे नैसकाॅम द्वारा देश की 10 उभरती हुई कम्पनियों में माना गया है।

आंगनबाड़ी, प्राईमरी स्कूल तथा शिशु वार्डों में भी उपलब्ध करायेंगे खिलौने

श्रीमती राजे ने अजमेर एवं नागौर के जिला कलेक्टर्स को आंगनबाड़ी, प्राईमरी स्कूल तथा शिशु वार्डाें में रह रहे बच्चों को टाॅय बैंक से खिलौने उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ज्यादातर खिलौने ऐसे हांे जिनसे बच्चों को खेल-खेल में कुछ सीखने का अवसर भी मिले।







खिलौने दान करने के लिए आगे आई संस्थाएं

यूको बैंक ने अजमेर जिले में अपनी 50 शाखाओं पर टाॅय कलेक्शन सेंटर शुरू किए हैं। एचडीएफसी बैंक भी अपनी शाखाओं पर ऐसे सेंटर शुरू करने जा रहा है। अजमेर के सोफिया काॅलेज और मेयो काॅलेज भी इस कार्य में सहयोग के लिए आगे आये हैं। लाॅयन्स क्लब, महावीर इंटरनेशनल एवं ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से खिलौने उपलब्ध कराये गये हैं। हिन्दुस्तान जिंक की ओर से खिलौने जमा करने के लिए दो मोबाइल वैन उपलब्ध कराई जा रही हैं। अब तक अजमेर जिले में करीब 8 हजार खिलौने इकट्ठे किए गए हैं। आगामी एक माह में 50 हजार खिलौने जमा किए जायेंगे।

क्लोथ और मोबाइल बुक बैंक भी खुलेंगे

श्रीमती राजे ने इस अवसर पर निर्देश दिए कि जरूरतमंद लोगों को पहनने के लिए अच्छे कपडे़ भी मिल सके। इसके लिए प्रदेशभर में टाॅय बैंक की तर्ज पर क्लोथ बैंक भी स्थापित किए जाए, जहां लोग स्वेच्छा से कपडे़ दान कर सकें। उन्होंने पुस्तक पढ़ने में रुचि रखने वालों के लिए मोबाइल बुक बैंक शुरू करने के साथ ही सेनेट्री नेपकिन वेंडिंग मशीने भी अधिक संख्या में लगाने के निर्देश दिए।

शैक्षणिक फिल्म लाईब्रेरी हेरिटेज के रूप में होगी विकसित

मुख्यमंत्राी ने अजमेर स्थित शैक्षणिक फिल्म लाईब्रेरी में उपलब्ध दुर्लभ एवं प्राचीन फिल्मों को डिजिटाइज करवाकर हैरिटेज के रूप में विकसित करने तथा उच्च स्तर की लाईब्रेरी बनाने की दिशा में जिला कलेक्टर से जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि इसके लिए भवन आदि देखकर इस कार्य को जल्द ही शुरू करवाया जाए। श्रीमती राजे ने कहा कि इस लाईबे्ररी के लिए बजट में 2 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

बनेगा आना सागर के चारों तरफ वाॅकिंग टैªक

मुख्यमंत्राी ने अजमेर कलेक्टर श्री गोयल को निर्देश दिए कि आना सागर झील की सफाई कराएं और उसके चारों तरफ वाॅकिंग टैªक बनवाएं। उन्होंने कहा कि आना सागर खूबसूरत झील है जिसका सौन्दर्यकरण भी करवाया जाये ताकि देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो सके।

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेड़ा, प्रो. बी.पी.सारस्वत, श्री अरविंद यादव, दैनिक नवज्योति समाचार पत्रा के प्रधान संपादक श्री दीनबंधु चैधरी, सहित अन्य गणमान्यजन, दानदाता, अधिकारी एवं बच्चे उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें