शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019

जैसलमेर।विद्यालय में मनाया दीपोत्सव का त्यौहार

जैसलमेर।विद्यालय में मनाया दीपोत्सव का त्यौहार


जैसलमेर।
               अंधेरे पर उजाले की विजय का प्रतीक दीपावली का का त्यौहार जैसलमेर की कमला नेहरू विद्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया गया। नन्हे मुन्हे बालक बालिकाए रंग बिरंगे नए नए वस्त्र धारण कर विद्यालय पहुंचे तथा बिना किसी जाति धर्म व सम्प्रदाय का भेद किये सबने मिलकर तरह तरह के फटाखे जिनमे मुख्यतः चकरी, फुलझड़ी, हुक्का, पटक फटाखा आदि थे फोड़कर दीपावली का वातावरण बना दिया। इस अवसर पर विद्यालय में सेवारत किरण बिस्सा, स्वेता और अनिता व्यास ने बच्चों का सहयोग किया। पुष्पा शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सबसे सुंदर लगने वाले बालक बालिकाओ  को पुरस्कृत किया गया, वही नर्सरी व अपर किडन गार्डन के सभी बच्चों को उपहार दिए गए। इस अवसर पर आगामी दिनों में आ रहे दीपावली उत्सव में सावधानीपूर्वक एवम अपने माता पिता या बड़े भाई बहनों के साथ बैठकर ही  फटाखे फोड़ने की नसीहत दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें