गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

जैसलमेर। प्रखर ने इस बार गुलक के पैसों से खिलोने नही लिए,सहायता में भेंट की गुलक राशि जिला कलेक्टर को

जैसलमेर।  प्रखर ने इस बार गुलक के पैसों से खिलोने नही लिए,सहायता में भेंट की गुलक राशि जिला कलेक्टर को



जैसलमेर।जैसलमेर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉक डाउन 2 में भी जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए मददगार सामने आ रहे है। लोगो के सहयोग के लिए अब बच्चे भी परिपक्वता का परिचय देकर सहयोग के लिए आगे आ रहे है।गुरुवार को कक्षा तीसरी के छात्र प्रखर व्यास पुत्र अमित व्यास का  जन्मदिन था ।  हर साल की भांति प्रखर ने इस बार अपनी बचत गुलक में एकत्रित पेसो से खिलोने लाने की बजाय अपने पिता से  बोलकर गुल्लक की राशि कोविड19 मे सहयोग में देने की इच्छा जताई। जिस पर उनके पिता ने गुलक तोड़ उसमें जमा आठ हजार एक सौ रुपये का चेक बनाकर जरूरतमंद परिवारों के सहयोग के लिए जिला कलेक्टर नमित मेहता को सौंप दीया। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बच्चे की हौसला अफजाई करते हुये कहा कि बच्चो में भी सहयोग की भावना तारीफ ए काबिल है उन्होने कहा कि बच्चो द्वारा जन्मदिन पर सहयोग अच्छी भावना का परिचायक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें