जैसलमेर के मूल स्वरूप के साथ छेड़छाड़,सुनहरा जैसाण नीला हो गया,हर साल रूफ टॉप रेस्टोरेंट को नोटिस ,पर कार्यवाही नही
जैसलमेर के मूल स्वरूप के साथ छेड़छाड़,सुनहरा जैसाण नीला हो गया,हर साल रूफ टॉप रेस्टोरेंट को नोटिस ,पर कार्यवाही नही
चन्दन सिंह भाटी
जैसलमेर जो जैसलमेर अपनी सुनहरी आभा के लिए विश्व विख्यात है स्थानीय लोग अपने आर्थिक स्वार्थ के चलते जैसलमेर के मूल स्वरूप के सर्च न केवल छेड़छाड़ कर रहे बल्कि जैसलमेर की अस्मिता के साथ भी खेल रहे है।।
जैसलमेर में सामान्यतः पीले सुनहरे रंग के मकान ,प्रतिष्ठान बनाये जाते है।।अमूमन शहरी क्षेत्र में किले सहित रियासतकालीन हवेलियां ,झरोखे और अन्य भवन जैसलमेर के मूल पीले सुनहरे पत्थरो से निर्मित है।जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग भी जैसलमेर के मूल स्वरूप को बरकरार रखने के लिए अक्सर दिशा निर्देश जारी करते रहते है।।मगर इन दिनों जैसलमेर में जितनी ऊंची बिल्डिंगें और रूफ टॉप छतें अवैध रूप से बनी है उनके छतों से पीला रंग गायब होकर नीले रंग ने अपनी जगह बना ली।किले से शहर का दृश्य देखने से सब नीला ही नीला दिखाई देते है ।पिछले साल तत्कालीन जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने दुर्ग सरंक्षण समिति की बैठक में आयुक्त नगर परिषद को किले के तीन सौ मीटर दायरे में निर्मित अवैध निर्माणों रूफ टॉप भवनों को नोटिस जारी कर हटाने के आदेश दिए थे। जिस पर तत्कालीन आयुक्त ने कोई तीन सौ रूफ टॉप रेस्टोरेंट,होटल,और निजी भवनों के मालिकों को नोटिस जारी कर सात दिन में हटाने के आदेश दिए थे।।मगर नगर परिषद के गैर जिम्मेदार अधिकारियों ने अवैध रूफ टॉप तो नही हटाये मगर इन नोटिस धारियों से बड़ी सुविधा शुल्क वसूल किसी प्रकार की कार्यवाही अमल में नही लाये।जबकि खुद पुरातत्व विभाग के द्वारा किये सर्वे सूची में 294 अवैध निर्माण किले के सौ मीटर के दायरे में पाए गए है।।जिन्हें ध्वस्त करने के आदेश भी हो रखे है मगर अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना रवैये और सुविधा शुल्क के लालच में इन अवैध निर्माणों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रहे।।
जैसलमेर शहर में सेकड़ो रूप टॉप की छतें नीले रंग की फाइबर से अटी है।जिसके चलते जैसलमेर का मूल स्वरूप ही खत्म हो गया।देश विदेश से हजारों पर्यटक सुनहरे जैसलमेर को निहारने आते है मगर अब जैसलमेर आकर उन्हें निराशा हाथ लगती है।
जिला प्रशासन नीली छतें हटाये या पीली सुनहरी पेंट करवाए
जिला प्रशासन के द्वारा बार बार निर्देशो के बावजूद शहर में अनाधिकृत नीले रूफ टॉप हट नही पा रहे। अगर ये हट नही रहे तो इन छतों को पीला पेंट करने के नोटिस इन संचालकों को जारी कर सकते है।।
नीले रूफ टॉप वाली छतो को सुनहरी पेंट करने के संबंध में जल्द कार्यवाही करेंगे ,पहले भी नोटिस जारी कर रखे हैं ,जैसलमेर के मूल स्वरुप के साथ छेड़छाड़ करने वालो के खिलाफ नगर परिषद कार्यवाही करेगी ,शशिकांत शर्मा , आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें