24 घंटे के फरमान का नहीं असर |
निरीक्षण के दौरान कई स्वास्थ्य कर्मी मिले अनुपस्थित, अन्य विभाग भी पीछे नहीं |
बाड़मेर |
जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्थाएं कितनी चाक-चौबंद हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बुधवार को निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले 33 कर्मचारियों में स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या सबसे ज्यादा है। कलेक्टर के बार-बार फरमान जारी करने के बावजूद स्वास्थ्य केंद्रों पर आमजन को 24घंटे स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। स्वास्थ्य सेवाएं नहीं चाक-चौबंद कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि दल संख्या तीन के प्रभारी रवि कुमार सुमन ने विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धोरीमन्ना में मेल नर्स सुनाना राम विश्नोई, अरविंद कुमार, जीवीएन सुमित्रा व एसबी दीपक पालीवाल अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार उप स्वास्थ्य केंद्र सुदाबेरी में एएनएम धनुकंपा, उप स्वास्थ्य केंद्र अरणियाली में जीएनएम कैलाश विश्नोई व सुपरवाइजर दिनेश कुमार अनुपस्थित पाए गए। ब्लॉक सीएमएचओ धोरीमन्ना में जीएन-1 करण सिंह, वाहन चालक तेजाराम, सहायक कर्मचारी शिव प्रसाद व डीईओ जेठाराम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुड़ामालानी में एमपीडब्ल्यू भागीरथ विश्नोई, डब्ल्यूपी शिवा राम व एमएन छोगाराम गैर हाजिर मिले। |
गुरुवार, 2 जून 2011
24 घंटे के फरमान का नहीं असर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें