शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

चुतर सिंह प्रकरण। 2 जुलाई बंद के आह्वान को देख सरकारी अधिकारियो की छुट्टी रद्द

चुतर सिंह प्रकरण। 2 जुलाई बंद के आह्वान को देख सरकारी अधिकारियो की छुट्टी  रद्द 
जैसलमेर, जिला स्तरीय अधिकारी शनि एव रविवार को राजकीय अवकाष में मुख्यालय परित्याग नहीं करेगें
जैसलमेर, 1 जुलाई। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिले के समस्त जिला अधिकारियांे को निर्देष दिया है कि वे 2 जुलाई शनिवार व 3 जुलाई रविवार को राजकीय अवकाष के दौरान मुख्यालय परित्याग नहीं करेगंे। आदेष के अनुसार जिला स्तरीय अधिकारी को जरुर काम से अत्यावष्यक रुप से जाना हो तो वे जिला कलक्टर की अनुमति लेने के बाद ही मुख्यालय छोडेगें।

------000-------

ईदुलफितर त्यौहार को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
जैसलमेर, 1 जुलाई। 1 जुलाई को जुमामुलविदा एवं 6 जुलाई को ईदुलफितर त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिलें मंे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं महत्वपूर्ण एवं सार्वजनिक पर सुरक्षा व्यवस्था पर सतत निगरानी रखने के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट जैसलमेर/पोकरण/भणियाणा/फतेहगढ को अपने अपने क्षेत्राधिकार में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। उपखंड मजिस्ट्रेट अपने अधीनस्थ तहसीलदार की सेवाएं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्राप्त करेगें एवं समस्त निरोधात्मक कदम उठायेगें।

------000-------

ग्राम पंचायत बडाबाग व मोडरडी में 11 नामान्तरकरण खोल गए व 3 खातो का विभाजन
जैसलमेर: 30 जून । ग्राम पंचायत बडाबाग एवं मोडरडी में गुरुवार को आयोजित हुआ राजस्व लोक अदालत षिविर ग्रामीणों के लिए काफी लाभदायी रहा। इन पंचायतों में संबंधित तहसीलदारों द्वारा 11 नामान्तरकरण खोले गए एवं 3 खातो का आपसी सहमति से बंटवारा किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया की ग्राम पंचायत बडाबाग में आयोजित हुए षिविर के दौरान उपखंड अधिकारी जैसलमेंर संजय कुमार वासु द्वारा धारा 136 के तहत 1 खातों में दुरस्ती की गयी इसी प्रकार ग्राम पंचायत मोडरडी में आयोजित षिविर में उपखंड अधिकारी पोकरण काषीराम चैहान द्वारा 1 खातों में दुरस्ती की।

उन्हांेने बताया की ग्राम पंचायत बडाबाग में आयोजित षिविर के दौरान तहसीलदार जैसलमेंर पुखराज भार्गव द्वारा 5 नामान्तकरण खोलकर लोगों को राहत प्रदान की। इसी प्रकार 1 खातों में दुरुस्ती की गई 3 खातों में आपसी सहमति से बंटवारा किया गया एवं 10 राजस्व नकलें प्रदान की गई तथा 32 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। ग्राम पंचायत मोडरडी में आयोजित षिविर के दौरान तहसीलदार नारायण गिरी द्वारा 6 नामान्तरकरण खोले गए तथा 10 राजस्व नकलें प्रदान की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें