शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

चुतर सिंह प्रकरण जैसलमेर बंद के मद्दे नजर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

चुतर सिंह प्रकरण जैसलमेर बंद के मद्दे नजर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त


जैसलमेर, 30 जून । जिला मजिस्ट्रेट मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर 2 जुलाई को राजपूत समाज द्वारा जैसलमेेर बंद के आहवान् को ध्यान में रखते हूए जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए 11 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।


आदेष के अनुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण को कलेक्ट्रेट परिसर एवं निकटवर्ती क्षेत्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। इसी प्रकार उपायुक्त उपनिवेषन नाचना को रेलवे स्टेषन से गडीसर चैराहा,मदरसा रोड, नीरज होटल से गडीसर चैराहा तक,उपखंड अधिकारी जैसलमेर संजयकुमार वासु व तहसीलदार जैसलमेर पुखराज भार्गव को हुकमे की चक्की,मदरसा रोड,मुख्य बाजार एवं आस पास का क्षेत्र,हनुमार चैराहा से अमरसागर प्रोल के आसपास के क्षेत्र एवं कलेक्ट्रेट तक के लिए,मणीलाल तीरगर सहायक आयुक्त उपनिवेषन मोहनगढ-1 को आसरी मठ,ढिब्बा पाडा एवं इसके आसपास के बाहरी क्षेत्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।




इसी प्रकार उपखंड अधिकारी पोकरण काषीराम चैहान को पोकरण एवं सांकडा समस्त क्षेत्र के लिए,उपखंड अधिकारी जयसिंह को फतेहगढ एवं देवीकोट के समस्त क्षेत्र के लिए,तहसीलदार भणियाणा सुरेन्द्र कुमार जाखड को भणियाणा एवं फलसूण्ड,तहसीलदार पोकरण नारायण गिरी को लाठी-चांधन,तहसीलदार फतेहगढ तुलछाराम विष्नोई को झिनझिनयाली,म्याजलार,खुहडी क्षेत्र के लिए,उपनिवेषन तहसीलदार मोहनगढ-2 डालाराम को रामगढ क्षेत्र के लिए तथा उपनिवेषन तहसीलदार मोहनगढ-1 भगाराम को मोहनगढ क्षेत्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया है। इसके साथ ही अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ,उपायुक्त उपनिवेषन जैसलमेर प्रहलाद कुमार मीना व उपनिवेषन तहसीलदार नाचना रेवन्ताराम को अतिरिक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया हैं।




आदेष के अनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट 2 जुलाई,षनिवार को प्रातः 7 बजे से पूर्व ड्यूटी स्थल पर उपस्थित होकर उन्हें आंबटित क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पेट्रोलिंग कर सतत निगरानी रखेगें एवं प्रत्येक घटना की सूचना जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करायेगें। शहरी क्षेत्र के लिए नियुक्त मजिस्ट्रेटगण को एक-एक विडियोग्राफर उपलब्ध रहेगा ताकि वे घटनाक्रम की विडियोग्राफी कराया जाना सुनिष्चित करेगें। कानून एवं शांति व्यवस्था तथा अन्य संबंधित व्यवस्थाओं के लिए समग्र प्रभारी अतिरिक्त जिला कलेक्ट्रेट जैसलमेर रहेगें एवं समय समय पर ड्यूटी मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारीगण से समन्वय रखते हुए आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें