कोरोना संक्रमण काल में जैसलमेर में काला बाज़ारी को लेकर केबिनेट मंत्री व्यथित
नहीं थम रही कालाबाजारी, बोगस ग्राहक भेजकर लगाया जाए अंकुश - केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद
जैसलमेर। कोरोना के संकटकाल के दौरान लगातार जिले में कालाबाजारी का दौर
जारी है। प्रशासन को आगाह करने के बावजूद कालाबाजारी पर अंकुश नहीं लग
पाया है। केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद जैसलमेर प्रवास के दौरान
पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे । केबीनेट मंत्री ने कहा कि कोरोना के
संकटकाल में जब कालाबाजारी होती है तो बड़ा दुःख होता है। उन्होंने कहा कि
प्रशासन को आगाह करने के बावजूद कालाबाजारी लगातार जारी है। केबीनेट
मंत्री ने कहा कि कालाबाजारी को लेकर प्रशासन ध्यान नहीं ले रहा है।
उन्होंने कहा कि जब तक अधिकारी फील्ड में नहीं उतरेंगे तब तक कालाबाजारी
पर अंकुश नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि कालाबाजारी रोकना प्रशासन का काम
है। प्रशासन को बोगस ग्राहक भेजकर कालाबाजारी पर अंकुश लगाना
चाहिए।उन्होंने जरूरत की चीजों के दाम एकाएक बढ़ जाने से आमआदमी का बजट
लॉक डाउन में गड़बड़ा गया ,हैं ,जिला प्रशासन को तुरंत एक्शन लेना चाहिए
ताकि आम आदमी मिले ,
टिड्डियों को लेकर प्रशासन रहे गम्भीर
केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि जिला प्रशासन को टिड्डियों को
लेकर सतर्क हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टिड्डियों का प्रवेश फिर से
जैसलमेर में हो चुका है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला कलेक्टरों
को आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं टिड्डी विभाग को भी किसानों को साथ लेकर
कार्य करना चाहिए।
पोकरण के लिए आई सुखद खबर
केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि पोकरण के लिए भी सुखद खबर आई है।
पोकरण में 35 में से 34 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है। वहीं जल्द
ही पोकरण ग्रीन जॉन में बदल जाएगा। केबीनेट मंत्री ने कहा कि सरकार की
एडवाइजरी की पालना करते पोकरण की जनता ने कोरोना की चैन को तोड़ दिया है।
उन्होंने चिकित्सा सेवा में जुटे चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों का भी
आभार जताया।
प्रत्येक गांव में शुरू हो महानरेगा कार्य
केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि जिला प्रशासन को प्रत्येक गांव
में महानरेगा कार्य स्वीकृत किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि गांवों में
जिला प्रशासन को नरेगा कार्यों की स्वीकृति की रफ्तार को बढ़ाना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें