करंट के झटके देकर की थी पत्नी की हत्या, उम्रकैद:घर से बरामद हुए थे बिजली के तार; सजा हुई तो मुंह छिपाकर कोर्ट से निकला हत्यारा

 करंट के झटके देकर की थी पत्नी की हत्या, उम्रकैद:घर से बरामद हुए थे बिजली के तार; सजा हुई तो मुंह छिपाकर कोर्ट से निकला हत्यारा,


सीकर  8 साल बाद पत्नी की हत्या करने वाले पति को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। दहेज के लिए पति ने पत्नी को करंट लगाकर मार डाला था। पुलिस को घर से बिजली के तारों का गुच्छा भी बरामद हुआ था।


सजा सुनाते हुए अपर सेशन न्यायाधीश क्रम-1 महेंद्र प्रताप बेनीवाल ने कहा- विवाह के बाद पति ही एक तरह से अपनी पत्नी का संरक्षक होता है। लेकिन आरोपी पति ने पत्नी का संरक्षक होते हुए भी जो कृत्य किया है वह गंभीर प्रकृति का है। ऐसे गंभीर मामलों में यदि नरमी का रुख अपनाया जाता है तो इसे समाज में विपरीत प्रभाव पड़ेगा। आरोपी को जब कोर्ट से जेल ले जाया गया तो वह मुंह छिपाकर रोता हुआ दिखाई दिया।

भाई ने 2017 में दर्ज करवाया था मुकदमा

मामले पर जानकारी देते हुए सरकारी वकील अनिल कुमार शर्मा ने बताया- मामला 10 अप्रैल 2017 का है। शिकायतकर्ता भवानी सिंह (37) निवासी ऊंटवालिया रतननगर (चुरु) ने सीकर के रानोली पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया था कि उसकी बहन कैलाश कंवर की शादी देवी सिंह निवासी त्रिलोकपुरा रानोली (सीकर) से हुई थी। बहन की शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। शादी के बाद काफी समय तक कोई संतान नहीं हुई थी।

करंट से मौत होना बता रहे थे ससुराल वाले

वहीं रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया था कि शादी के बाद से ही कैलाश कंवर को पति देवी सिंह और ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। बहन (कैलाश) के साथ मारपीट की जाती थी। कैलाश कंवर के ससुराल वाले उसे जान से मारने की धमकियां भी देते थे। 10 अप्रैल 2017 को सुबह 7 बजे जीजा देवी सिंह ने उसे को फोन कर सूचना दी कि करंट लगने से उसकी बहन की मौत हो गई है। इसके बाद कैलाश के भाई भवानी सिंह ने करंट लगा कर बहन को मारने और दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया।

सिंगापुर में काम करता था हत्यारा

शर्मा ने बताया- देवी सिंह सिंगापुर में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। उस समय वह अपने घर छुट्टी पर आया हुआ था। आरोपी ने मृतका के भाई से 80 हजार रुपए मांगे थे। आरोपी ने भवानी सिंह से कहा था कि मेरे जाने के बाद कैलाश कंवर घर पर ही रहेगी। वह उसे पीहर पक्ष के लोगों से बात नहीं करने देगा। 9 अप्रैल 2017 को अप्रैल को कैलाश ने तीन-चार बार अपनी मां के पास भी फोन किया था और वह रो रही थी। कैलाश कंवर ने अपनी मां को फोन पर बताया था कि ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे हैं।

करंट के झटकों के निशान मिले थे

शर्मा ने बताया- इसके बाद आरोपी उस रात कैलाश कंवर से मारपीट करते रहे। इसके बाद उसके शरीर पर तार से करंट के झटके दिए गए। जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कैलाश कंवर के शरीर पर जगह-जगह करंट के झटकों के निशान भी मिले थे। चिकित्सकों ने कैलाश कंवर की मौत होने की वजह करंट लगना व मारपीट होना मानी थी। कैलाश कंवर की लाश बेड के नीचे पड़ी हुई थी। वहीं जांच के दौरान पुलिस ने घर से बिजली के तार का गुच्छा भी जब्त किया था।

टिप्पणियाँ