आशीष मोदी जैसलमेर के नए हाकिम होंगे


आशीष मोदी जैसलमेर के नए हाकिम होंगे

जैसलमेर राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने गुरुवार मध्य रात्रि आईएएस अधिकारियो के स्थानांतरण की सूचि जारी की ,सूचि जारी करने वाले संयुक्त शासन  आशीष मोदी को जैसलमेर का नया हाकिम नियुक्त किया ,मोदी नामित मेहता का स्थान  लेंगे ,नमित मेहता को बीकानेर  कलेक्टर नियुक्त किया हैं ,मोदी नागालैंड केडर के महाराष्ट मूल आईएएस अधिकारी हैं ,मोदी को 2015 में राजस्थान केडर मिला ,मोदी अलवर में राजगढ़  भीलवाड़ा में उप खंड अधिकारी पद पर अपनी सेवाएं दी ,उन्हें पहली बार जिला कलेक्टर लगाया गया






टिप्पणियाँ