जैसलमेर आयुक्त मीणा ने पूनम स्टेडियम का निरीक्षण किया ,खेल काम्प्लेक्स विकसित करने की योजना बनेगी
जैसलमेर स्वर्ण नगरी के ह्रदय स्थल पर बने शहीद पूनम सिंह स्टेडियम का शीघ्र कायाकल्प होगा ,निवर्तमान कलेक्टर नामित मेहता ,सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला द्वारा पूनम स्टेडियम के निरीक्षण के बाद युवा तुर्क आयुक्त फतेह सिंह मीणा पूनम स्टेडियम पहुंचे ,उन्होंने पूनम स्टेडियम का बारीकी से निरीक्षण किया ,तकनीतिक अधिकारियो के साथ आये आयुक्त को स्टेडियम को खेल काम्प्लेक्स के रूप में विकसित करने को लेकर जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई जिला फुटबॉल संघ के संयोजक चंदन सिंह भाटी ,कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान ,पार्षद देवी सिंह चौहान ,ने चर्चा की ,आयुक्त ने पूनम स्टेडियम में घास युक्त मैदान विकसित करने के लिए ,ओपन स्पॉट्स इंस्ट्रूमेंट स्थापित करने ,पानी का बड़ा टैंक स्थापित करने ,सिंथेटिक टर्फ ट्रेक लगाने ,अधूरे पड़े राजीव गाँधी सेवा केंद्र भवन को पूर्ण करने ,कलात्मक मुख्य द्वार लगाने ,स्टेडियम में नियमित दो चौकीदार लगाने,बास्केटबॉल कोर्ट को तैयार कराने ,स्टेडियम में इनडोर गेम की सुविधा खिलाड़ियों को उपलब्ध करने पर व्यापक चर्चा हुई ,आयुक्त ने बताया की उनकी पहली प्राथमिता शहर ह्रदय पर बने पूनम स्टेडियम को पूर्ण विकसित किया जाये ,इसके लिए पूर्ण कार्य योजना बनाकर कार्य किया जायेगा ,आयुक्त ने बताया की शहर क्र सबसे सुंदर स्टेडियम को आद्युनिक खेल सुविधा युक्त बनाया जायेगा ,उन्होंने बताया की शहर के बीच स्थित इस स्टेडियम में आमजन की आवाजाही हे ,वहीँ खिलाडी स्टेडियम में अधिक तैयार हो रहे ,हैं युवाओ और बुजुर्गो को समस्त खेल सुविधाएं एक जगह मिलेगी ,आयुक्त फ़तेह सिंह मीणा ने नव स्थापित आधुनिक जिम का भी निरीक्षण किया ,उन्होंने जिम के विस्तार पर सहमति जताई ,
--------------------------------------------------------
जैसलमेर स्वर्ण नगरी के ह्रदय स्थल पर बने शहीद पूनम सिंह स्टेडियम का शीघ्र कायाकल्प होगा ,निवर्तमान कलेक्टर नामित मेहता ,सभापति हरिवल्ल्भ कल्ला द्वारा पूनम स्टेडियम के निरीक्षण के बाद युवा तुर्क आयुक्त फतेह सिंह मीणा पूनम स्टेडियम पहुंचे ,उन्होंने पूनम स्टेडियम का बारीकी से निरीक्षण किया ,तकनीतिक अधिकारियो के साथ आये आयुक्त को स्टेडियम को खेल काम्प्लेक्स के रूप में विकसित करने को लेकर जिला खेल अधिकारी राकेश विश्नोई जिला फुटबॉल संघ के संयोजक चंदन सिंह भाटी ,कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौहान ,पार्षद देवी सिंह चौहान ,ने चर्चा की ,आयुक्त ने पूनम स्टेडियम में घास युक्त मैदान विकसित करने के लिए ,ओपन स्पॉट्स इंस्ट्रूमेंट स्थापित करने ,पानी का बड़ा टैंक स्थापित करने ,सिंथेटिक टर्फ ट्रेक लगाने ,अधूरे पड़े राजीव गाँधी सेवा केंद्र भवन को पूर्ण करने ,कलात्मक मुख्य द्वार लगाने ,स्टेडियम में नियमित दो चौकीदार लगाने,बास्केटबॉल कोर्ट को तैयार कराने ,स्टेडियम में इनडोर गेम की सुविधा खिलाड़ियों को उपलब्ध करने पर व्यापक चर्चा हुई ,आयुक्त ने बताया की उनकी पहली प्राथमिता शहर ह्रदय पर बने पूनम स्टेडियम को पूर्ण विकसित किया जाये ,इसके लिए पूर्ण कार्य योजना बनाकर कार्य किया जायेगा ,आयुक्त ने बताया की शहर क्र सबसे सुंदर स्टेडियम को आद्युनिक खेल सुविधा युक्त बनाया जायेगा ,उन्होंने बताया की शहर के बीच स्थित इस स्टेडियम में आमजन की आवाजाही हे ,वहीँ खिलाडी स्टेडियम में अधिक तैयार हो रहे ,हैं युवाओ और बुजुर्गो को समस्त खेल सुविधाएं एक जगह मिलेगी ,आयुक्त फ़तेह सिंह मीणा ने नव स्थापित आधुनिक जिम का भी निरीक्षण किया ,उन्होंने जिम के विस्तार पर सहमति जताई ,
--------------------------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें