सोमवार, 20 जुलाई 2020

जैसलमेर कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालों और अतिक्रमियों पे आयुक्त हुए सख्त ,काटे चालान ,दी हिदायत

 जैसलमेर कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालों और अतिक्रमियों पे आयुक्त हुए सख्त ,काटे चालान ,दी हिदायत 


 जैसलमेर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलो के चलते सोमवार को युवा  तुर्क आयुक्त खुद सडको पे उतरे ,कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालो के खिलाफ मुहीम छेड़ सख्त कार्यवाही की हिदायत के साथ चालान काटे ,नगर  परिषद जैसलमेर आयुक्त फ़तेह सिंह मीणा ,राजस्व अधिकारी श्रीमती तनुजा सोलंकी ने टीम के साथ शहर के मुख्य मार्गों ,बाज़ार में राउंड  पे रहे ,कोरोना गाइड लाइन की पालना  नहीं करने वालों के खिलफ कार्यवाही करते हुए चालान काटे ,आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया की शहहर में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं,ऐसे में आज राउंड लेकर लोगो को समझाईस की ,उन्होंने बताया की सोसल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालो के खिलाफ कारवाही कर चालान काट नो सौ रूपये   ,बिना मास्क वालो के खिलाफ कार्यवाही कर चालान पांच हजार  दौ सौ रूपये और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से दो हजार रूपये जुर्माना राशि वसूल की ,नगर परिषद  आठ हज़ार एक सौ रूपये  वसूल की गयी

अतिक्रमण करने वालो को चेतावनी ,काटे चालान

आयुक्त मीणा ने बाज़ार में दुकानदारों द्वारा किये अतिक्रमणो को गंभीरता से लेते हुए चेतावनी दी की अपनी दुकानों के आगे से अतिक्रमण तत्काल हटा ले ,नहीं तो सख्त कार्यवाही होगी ,दुकनकारों का दुकानों के आगे सामन सडको तक रख अतिक्रमण  था उनके परिषद द्वारा चालान  काट दो हजार रूपये वसूल किये

नियमित अभियान सतर्क रहे

आयुक्त ने बताया की नगर परिषद टीम द्वारा प्रतिदिन नियमित रूप से भ्रमण  किया जायेगा ,पहली चेतावनी के बाद सामान जब्त कर लिया जायेगा ऐसे में दुकानदार अपने अपने अतिक्रमण हटा ले ताकि कड़ी कार्यवाही का सामना न करना पड़े ,कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने वालो के खिलाफ भी मुहीम जारी रहेगी





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें