गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

बाड़मेर चोरी के प्रकरण का खुलाषा, चोरी गई मोटरसाईकिल व मोबाईल बरामद कर दो मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर चोरी के प्रकरण का खुलाषा, चोरी गई मोटरसाईकिल व मोबाईल बरामद कर दो
मुलजिम गिरफ्तार करने में सफलता

         

 बाड़मेर आनंद शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते
हुए बताया कि इन्द्राकाॅलोनी बाड़मेर में प्राथी श्री जोगाराम के घर से
हीरो होण्डा मोटरसाईकल व एक मोबाईल फोन चुराकर ले जाने के प्रकरण का
पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर की पुलिस टीम द्वारा पर्दाफास करते हुए दो
मुलजिमानों को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटरसाईकल व एक मोबाईल फोन बरामद करने
में सफलता हासिल की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-
घटना का विवरण:- दिनांक 07.04.20 को प्रार्थी श्री जोगाराम पुत्र चैथाराम
जाति कुमावत निवासी इन्द्राकाॅलोनी ने पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर
रिपोर्ट पेष की कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि के समय घर से हीरो होडा
मोटर साईकल व जीयो कम्पनी का मोबाईल फोन चुराकर ले जाना। वगैरा पर थाना
कोतवाली पर प्रकरण संख्या 166/2020 धारा 380 में दर्ज किया जाकर अनुसंधान
शुरू किया गया।
पुलिस टीम का गठन व प्रकरण का खुलाषा:- शहर मे हो रही दुपहिया वाहन चोरी
की वारदातो को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक खींवसिंह भाटी व श्री पुष्पेन्द्र आढा वृताधिकारी बाड़मेर के
निर्देषन में थानाधिकारी श्री रामप्रतापसिह निपु थानाधिकारी कोतवाली के
नेतृत्व मे टीम गठीत कर आवष्यक निर्देष दिये गये। थानाधिकारी कोतवाली के
नेतृत्व में श्री युसुफ खान हैड कानि 228 व निम्बसिंह कानि 220 द्वारा
आसूचना व तकनिकी सहायता से प्रकरण दर्ज के पांच घण्टे बाद ही  अज्ञात
आरोपीयो को नामजद कर आरोपी 1. अर्जुनराम पुत्र छोगाराम जाति जोगी उम्र 21
साल निवासी भाचभर पुलिस थाना रामसर व 2 धन्नाराम पुत्र छोगाराम जाति जोगी
उम्र 19 साल निवासी भाचभर पुलिस थाना रामसर को गिरफतार कर मुलजिमान के
कब्जा से प्रकरण में चोरी की गई मोटरसाईकिल व एक मोबाईल फोन बरामद करने
में सफलता हासिल की गई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें