एक साथ निकलीं परिवार के 3 लोगों की अर्थी:रास्ते में परिचित मां-बेटे को कार में बैठाया था; पड़ोसियों ने ताला तोड़कर खोला घर
एक साथ निकलीं परिवार के 3 लोगों की अर्थी:रास्ते में परिचित मां-बेटे को कार में बैठाया था; पड़ोसियों ने ताला तोड़कर खोला घर
सिरोही में गुरुवार सुबह एक कार में सवार तीन परिवारों के 6 लोगों की मौत हो गई। तीन परिवार अलग-अलग कारण से एक ही कार में साथ थे। कोई संयोग से इस कार में बैठा था तो कोई अपने समधी के घर आवभगत करवाकर लौट रहा था। जालोर के रहने वाले कार सवार अहमदाबाद से लौट रहे थे।
आबूरोड के किवरली के पास तड़के 3 बजे कोयले से भरे तेज रफ्तार ट्रॉले से उनकी कार टकरा गई। 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 लोगों ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। कार में सवार 7 लोगों में से सिर्फ एक महिला बची है। वह भी घायल है। गुरुवार शाम जालोर के कुम्हारों का बास इलाके में एक साथ तीन लोगों की अर्थी निकलीं।
डॉक्टर के पास दवा लेने आए थे अहमदाबाद
जालोर के नारायण लाल प्रजापत (58) डॉक्टर को दिखाने और दवा लेने पत्नी पोशी देवी (55) और बेटे दुष्यंत (24) के साथ अहमदाबाद (गुजरात) गए थे। नारायण का साला कालूराम प्रजापत (40) अपनी कार में उन्हें लेकर गया था।
कालूराम के साथ उसका बेटा यशराज (4) भी था। फ्री होने के बाद नारायण उस परिवार से मिलने पहुंचे, जहां बड़े बेटे की सगाई तय की थी। समधी की फैमिली ने मान-मनुहार करते हुए एक दिन के लिए परिवार को अपने घर रोक लिया था।
दूसरे दिन घर के लिए निकले तो अहमदाबाद बस स्टैंड पर जालोर की बस का इंतजार करती परिचित पड़ोसन दरिया देवी (35) पत्नी पुखराज और उनका बेटा बेटा जयदीप (4) मिल गया। परिवार ने कहा- बस से नहीं, हमारे साथ चलो।
सभी कार से लौट रहे थे। लेकिन, एक्सीडेंट में नारायण लाल, पोशी देवी, दुष्यंत, कालूराम, यशराज और जयदीप की मौत हो गई। जबकि दरिया देवी घायल है। गंभीर घायल दरिया देवी का उदयपुर जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
एक साथ 6 लोगों की मौत से तीनों परिवारों में कोहराम मच गया। जालोर के कुम्हारों का बास इलाके में सन्नाटा पसर गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें