गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

जैसलमेर नाचन स्कूल के सभी 13 कार्मिक होम आईसोलेट ,स्कूल में नई व्यवस्था के लिए लिखा

 जैसलमेर नाचन स्कूल के सभी 13  कार्मिक होम आईसोलेट ,स्कूल में नई व्यवस्था के लिए लिखा 

जैसलमेर जिले के नहरी क्षेत्र नाचना के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक ऑस्कर अली निवासी पोकरण के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने उचस्थ अधिकारी को पात्र लिख कर बताया की स्कूल के अध्यापक ऑस्कर अली के पॉजिटिव आने के बाद विद्यालय का समस्त 13 का स्टाफ होम आईसोलेट हो रहा हैं क्यूंकि असकर अली ने स्कूल स्टाफ के साथ मिलकर दो दिन नाचना का डोर टू डोर सर्वे किया था,विद्यालय और पी इ इ ओ क्षेत्र के अध्यापको का इससे सीधा संपर्क हो गया ,जैसलमेर से आई मेडिकल टीम ने विद्यालय के समस्त 13 कार्मिको को होम आईसोलेट कर दिया ,सभी के होम आईसोलेशन में जाने के बाद विद्यालय पर ताला लगेगा ,इसीलिए विद्यालय का कार्य सुचारु रखने के लिए वैकल्पिक स्टाफ की व्यवस्था की जाये ,इसके आलावा 17 अन्य विभागों के कार्मिको को भी होम आईसोलेशन में भेजा गया हे जो असकर अली के संपर्क में आये थे
============================================


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें