सड़क दुर्घटना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सड़क दुर्घटना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

*जैसलमेर सड़क दुर्घटना में एक सैलानी युवती की मौत,दुर्घटना में तीन सैलानी हुए घायल*

*जैसलमेर सड़क दुर्घटना में एक सैलानी युवती की मौत,दुर्घटना में तीन सैलानी हुए घायल* 


जैसलमेर पर्यटन नगरी जैसलमेर घूमने आ  गुजरात के  वाहन जैसलमेर शहर से दस किलोमीटर पहले अलसुबह अनियंत्रित होकर  एक महिला सैलानी की मौत हो गई वही तीन जने घायल हो गए ,घायलों को जवाहर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया ,

जानकारी  के अनुसार गुजरात से  आ रहे गुजरती परिवार का वाहन शहर से दस किलोमीटर पहले डाबला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमे सवार श्रृष्टि 23 साल उम्र  की मौके पे मौत हो गई व्ही तीन जने करणशाह, रुषभ पराग भाई शाह, और प्रियंका राजपुत घायल हो गए ,घायलों को चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया ,घटना की सुचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पे पहुंची ,

*

बुधवार, 12 जून 2019

जैसलमेर सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतू एनएचएआई की टीम व पुलिस का संयुक्त निरीक्षण

जैसलमेर सड़क दुर्घटना की रोकथाम हेतू एनएचएआई की टीम व पुलिस का संयुक्त निरीक्षण
   


जैसलमेर राजस्थान पुलिस प्राथमिकता 2019 के तहत सड़क दुर्घटनाओं व मृतकों की संख्या में कमी लाने के लिये पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर किरण कंग के निर्देशानुसार  दिनांक 11.06.2019 को थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी नेमाराम उप निरीक्षण एवं एनएचएआई की टीम 1 श्री सतीश शर्मा टीम लीडर इंजिनियरिंग सर्विस, 2 श्री संजयसिंह सर्वेयर इंजिनियरिंग सर्विस, 3 श्री जगतसिंह प्रोजेक्ट मेनेजर जी.आर. इन्फ्रा लिमिटेड द्वारा थाना हाजा हल्का में सरहद चाचा से भौजका तक हाईवे रोड़ का बारीकी से संयुक्त निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि अधीकतर सड़क दुर्घटना समतल सड़क पर होना पाया गया है। जिसमें राष्ट्रीय राजमार्ग पर खेतोलाई से धौलिया तक पशु विचरण अधिक होने के कारण संभावित दुर्घटना को रोकने के लिये वाहन चालकों को सतर्क करने के लिये दुर्घटना संभावित स्थल के बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया। सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण वाहन को निर्धारित गतिसीमा से तेज चलाने व वाहन चलाते समय चालक का ध्यान कहीं ओर होना पाया गया है। खेतोलाई, धौलिया, लाठी, भादरिया गांव के लोगों को अपने पशु खुले में नहीं छोड़ने की भी हिदायत दी गई।