जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर BSF जवानों ने खेली होली,


जैसलमेरजैसलमेर-पाक बॉर्डर पर उड़ा गुलाल,’खईके पान बनारस वाला…’ गाने पर थिरके BSF जवान



 भारत-पाकिस्तान की सीमा पर जैसलमेर में बीएसएफ के जवान अपनों से दूर होली मना रहे हैं. सरहद की सुरक्षा में तैनात इन जवानों को घर नहीं जा पाने का मलाल तो है लेकिन देश सेवा की भावना इनके लिए सर्वोपरि है.. मातृभूमि की रक्षा के लिए तैनात बीएसएफ जवानों ने रंगों के त्योहार को सेलिब्रेट किया और देशवासियों को संदेश दिया कि हम हैं.आप आनंद से जश्न मनाइये..इससे पहले सभी जवानों ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। फिर सभी ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। इसके बाद होली का धमाल शुरू हुआ। ‘खईके पान बनारस वाला…’ और ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली…’ गीतों पर जवान जमकर थिरकते हुए नजर आए। इस दौरान जवानों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कुछ जवान हवा में गुलाल उड़ाकर माहौल को और भी रंगीन बना रहे थे। तो वहीं कुछ जवान अपने साथियों को कंधों पर उठाकर थिरक रहे थे।


वहीं बीएसएफ सेक्टर उत्तर के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सीमाओं की रक्षा करना हमारा पहला दायित्व है। हमारे जवान त्योहारों के दौरान भी पूरे जोश के साथ अपनी ड्यूटी निभाने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाते। भले ही हम अपने परिवारों से दूर हैं, लेकिन सीमा सुरक्षा बल हमारा प्रमुख परिवार है। इसलिए हम सीमा की रक्षा करते हुए उसी उत्साह के साथ होली मनाते हैं।


टिप्पणियाँ