बाड़मेर सिंगोड़िया में महात्मा गांधी ग्रामोथान शिविर एंव ग्राम पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन।
बाड़मेर जिले के बायतु पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सिंगोड़िया पर महात्मा गांधी ग्रामोथान शिविर में मूलाराम सेंसी के परिवार सहित योग्यतम भूमिहीन परिवारों को पट्टे वितरण किये गए । पट्टे मिलने से 50 वर्षो से गरीब लोगों को हक़ मिलने पर लाभार्थियो में खुशी की लहर सा गई। शमशान घाट के कार्यो सहित विभिन कार्यो के प्रस्ताव पारित किए गए। शिविर के दौरान सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत योग्य जरूरत मंद को पेंशन के पीपीओ के वितरण व खाद्य सुरक्षा के पात्र लोगो के आवेदन लिए गए । इसी प्रकार ग्राम पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता रेवाली के डेडवाली राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सम्पन हुई। इस खेलकूद प्रतियोगिता में डेडवाली के भामाशाओ ने बढ़चढ़कर भाग लिया ।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चेनाराम कड़वासरा , एडवोकेट रतनाराम जाखड़ पूर्व सरपंच सवाऊ पदमसिंह ,सिंगोड़िया सरपंच हनुमान बेनीवाल ,समाजसेवी गोमाराम बेनीवाल, मगाराम जानी, हीराराम धुँधवाल ,खेराजराम लोल,जुंझारम ,रामदान राम,देवीलाल बबेरवाल, माँगेखा तेली ने खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरित कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।
बाड़मेर जिले के बायतु पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सिंगोड़िया पर महात्मा गांधी ग्रामोथान शिविर में मूलाराम सेंसी के परिवार सहित योग्यतम भूमिहीन परिवारों को पट्टे वितरण किये गए । पट्टे मिलने से 50 वर्षो से गरीब लोगों को हक़ मिलने पर लाभार्थियो में खुशी की लहर सा गई। शमशान घाट के कार्यो सहित विभिन कार्यो के प्रस्ताव पारित किए गए। शिविर के दौरान सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत योग्य जरूरत मंद को पेंशन के पीपीओ के वितरण व खाद्य सुरक्षा के पात्र लोगो के आवेदन लिए गए । इसी प्रकार ग्राम पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता रेवाली के डेडवाली राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सम्पन हुई। इस खेलकूद प्रतियोगिता में डेडवाली के भामाशाओ ने बढ़चढ़कर भाग लिया ।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष चेनाराम कड़वासरा , एडवोकेट रतनाराम जाखड़ पूर्व सरपंच सवाऊ पदमसिंह ,सिंगोड़िया सरपंच हनुमान बेनीवाल ,समाजसेवी गोमाराम बेनीवाल, मगाराम जानी, हीराराम धुँधवाल ,खेराजराम लोल,जुंझारम ,रामदान राम,देवीलाल बबेरवाल, माँगेखा तेली ने खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरित कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें