सांकड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सांकड़ा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 27 जुलाई 2020

जैसलमेर सांकड़ा में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटो मे हुए लडाई झगडा करने वाला मुख्य आरोपी गिरफतार

  जैसलमेर   सांकड़ा  में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटो मे हुए लडाई झगडा करने वाला मुख्य आरोपी गिरफतार  

                  जैसलमेर  दिनांक 08.07.20 को प्रार्थी मलूक खान पुत्र मेतू खान जाति मुसलमान उम्र 62 वर्ष पैशा खेती निवासी रायधन खान की ढाणी सांकडा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 07.07.20 को वक्त करीब शाम 07 बजे मे अपने परिवार सहित मेरे खेत स्थित निवास पर बैठा था। पुराने जमीनी विवाद को लेकर मुबारकखान वगैरा हथीयारो से सज्जित होकर आये व हमारे उपर जानलेवा हमला कर दिया । जिससे मेरे भतीजे सफीखां पुत्र बादेखां , जुसुब खां पुत्र सामुखां के चोटे आई वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना सांकड़ा में जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर।  अनुसंधान मोटाराम आरपीएस वृताधिकारी वृत पोकरण द्वारा शुरू किया गया।

कार्यवाही पुलिस

         दौराने अनुसंधान जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ.अजयसिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश कुमार बैरवा के निर्देशन मे मोटाराम वृताधिकारी पोकरण के नेतृत्व में टीम थानाधिकारी पुलिस थाना सांकड़ा सुरतानसिह मय कानि झण्डाराम, रामलाल का गठन कर त्वरीत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 27.07.2020 को मुख्य आरोपी रसुल खान उर्फ कनु पुत्र अलादीनखान जाति मुसमलान उम्र 24 साल निवासी रायधनखान की ढाणी साकडा को गिरफतार किया गया । जिनको कल पेश अदालत किया जावेगा ।



शुक्रवार, 15 मई 2020

जैसलमेर के सांकड़ा क्षेत्र में 2 कोरेंना पोजेटिव आये सामने,संख्या हुई 43

जैसलमेर के सांकड़ा क्षेत्र में 2 कोरेंना पोजेटिव आये सामने,संख्या हुई 43

सीमावर्ती जैसलमेर जिले के पोकरण उपखण्ड के सांकड़ा क्षेत्र में शुक्रवार को जांच रिपोर्ट में दो  व्यक्तियों के कोरेंना पोजेटिव होने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया।। सूत्रों के अनुसार पॉजिटिव आये दोनो व्यक्ति प्रवासी है।।कुछ रोज पहले जेसलमेर आये थे।।इनका रैंडम सेम्पल लिया था जिसकी आज पॉजिटिव रिपोर्ट आई।ये दोनों होंमे आइसोलेशन पर थे।।जेसलमेर जिले में पॉजिटिव संख्या बढ़कर 43 हो गई।।