श्री कृष्णा संस्था का निह्शुल चिकित्सा शिविर बुधवार को
बाड़मेर श्री कृष्ण संस्था बाड़मेर द्वारा बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय निशुल्क मेगा चिकित्सा परामर्श शिविर गणेश चतुर्थी के दिन बुधवार को किया जाएगा ,संस्था के निदेशक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की रैन बसेरा रोड स्थित माँ वान्कल मेडिकल के समीप संस्था द्वारा मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा हें जिसमे विशेषज्ञ चिकित्साल डॉ अमित भंडारी फोर्टिस एस्कोर्ट अस्पताल और सवाई मान सिंह अस्पताल ,जो नाक ,कान ,गला रोग ,सर मुख केंसर विशेषज्ञ हें अपनी सेवाए देंगे इनके साथ ही डॉ एस खत्री ,डॉ अशोक सोनी अपनी सेवाए देंगे ,संता अध्यक्ष डॉ खुशवंत खत्री ने बताया की शिविर में दम ,मिर्गी ,टी बी ,अस्थमा ,हरदे रोग ,मधुमेह ,मलेरिया ,सर्प दंश ,सहित नाक कान गला ,के समस्त रोगों ,दांतों के समस्त रोगों की जांच की जायेगी .उन्होंने बताया की मरीज अपना पंजीयन बुधवार सुबह तक 9549399066 पर करा सकते हें ,इसके अलावा चन्दन सिंह बहती 9413307897 ,डॉ खुशवंत खत्री 9414243096,दिनेश बोहरा 9214402301,तथा विजय कुमार 9414383984 पर जानकारी ले सकते हें .
बाड़मेर श्री कृष्ण संस्था बाड़मेर द्वारा बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय निशुल्क मेगा चिकित्सा परामर्श शिविर गणेश चतुर्थी के दिन बुधवार को किया जाएगा ,संस्था के निदेशक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की रैन बसेरा रोड स्थित माँ वान्कल मेडिकल के समीप संस्था द्वारा मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा हें जिसमे विशेषज्ञ चिकित्साल डॉ अमित भंडारी फोर्टिस एस्कोर्ट अस्पताल और सवाई मान सिंह अस्पताल ,जो नाक ,कान ,गला रोग ,सर मुख केंसर विशेषज्ञ हें अपनी सेवाए देंगे इनके साथ ही डॉ एस खत्री ,डॉ अशोक सोनी अपनी सेवाए देंगे ,संता अध्यक्ष डॉ खुशवंत खत्री ने बताया की शिविर में दम ,मिर्गी ,टी बी ,अस्थमा ,हरदे रोग ,मधुमेह ,मलेरिया ,सर्प दंश ,सहित नाक कान गला ,के समस्त रोगों ,दांतों के समस्त रोगों की जांच की जायेगी .उन्होंने बताया की मरीज अपना पंजीयन बुधवार सुबह तक 9549399066 पर करा सकते हें ,इसके अलावा चन्दन सिंह बहती 9413307897 ,डॉ खुशवंत खत्री 9414243096,दिनेश बोहरा 9214402301,तथा विजय कुमार 9414383984 पर जानकारी ले सकते हें .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें