जयभवानी नवयुवक मण्डल रावणा राजपूत
खेल जीवन का अभिन्न अंग है- प्रियंका चौधरी
बाड़मेर स्थानीय रेल्वे मैदान में जयभवानी नवयुवक मण्डल रावणा राजपूत नगर युवा सभा के तत्वाधान में आयोजित शीतकालीन कि्रकेट प्रतियोगिता का उदघाटन भाजपा नेत्री डा. प्रियंका चौधरी के मुख्य अतिथ्य में व नगर अध्यक्ष रेवन्तसिंह राठौड़ पूर्व जिला अध्यक्ष किषनसिंह राठौड़, युवा संरक्षक गोरधनसिंह सोढा जहरीला, युवा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दर्इया, भाजपा नेता हेमाराम डऊकिया के विषिष्ठ अतिथ्य में व नगर युवा अध्यक्ष हरिसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में किया गया।
नगर महामंत्री पृथ्वीसिंह पंवार ने बताया कि उदघाटन समारोह को संबोधित करते डा. प्रियंका चौधरी ने कहा कि समय-समय पर समाज की खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए खेल से शरीर का शारिरीक व मानसिक विकास होता है।
नगर अध्यक्ष रेवन्तसिंह राठौड़ ने कहा कि खेल को अनुषासन व खेल की भावना से खेलना चाहिए। पंवार ने बताया कि उदघाटन मैच नरसिंगाणी क्लब टध्े रायल्स क्लब के मध्य खेला गया जिसमें रायल्स क्लब टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 आवर में 75 रन बनाये जवाब में नरसिंगाणी क्लब ने 1 आवर शेष रहते हुए 7 विकेट खोकर विजय लक्ष्य हासिल किया। जिसमें अषोकसिंह द्वारा तीन विकेट लेने पर मैनआफ द मैच चुना गया। दूसरा लीग मैच नवदुर्गा क्लब टध्े राणा क्लब के मध्य खेला गया। नवदुर्गा क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 आवर में 6 विकेट खोकर 93 रन बनाये जवाब में राणा क्लब ने दो आवर शेष रहते 5 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल किया गया जिसमें सवार्इसिंह राठौड़ को दो विकेट लेेने पर मैन आफ द मैच चुना गया। तीसरा मैच करण क्लब टध्े श्री अनोपदास किंग्स र्इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें करण क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 आवर में 8 विकेट खोकर 123 रन बनाये जवाब में श्री अनोपदास किग्स इलेवन ने निर्धारित 12 आवर में 5 विकेट खोकर मात्र 91 रन ही बना सकी यह मैच करण क्लब 34 रन से विजयी रही। करण क्लब के राणसिंह पडि़यार ने 13 रन व तीन विकेट लेकर मैन आफ द मैच रहे। चौथा मैच श्री मालण शकित क्लब खारची टध्े मां देवल क्लब जैसिंधर के मध्य खेला गया जिसमें मालण शकित क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 आवर में 117 रन बनाये जवाब मैं मां देवल क्लब ने निर्धारित 12 आवर में 5 विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल किया जिसमें रतनसिंह कापराऊ 24 रन बनाकर मैन आफ द मैच रहे। कि्रक्रेट प्रतियोगिता में अम्पायर की भूमिका गोपालसिंह गोहील, पृथ्वीसिंह पंवार गजेन्द्रसिंह राठौड़, भवानीसिंह मेपावत, छेाटूसिंह पंवार, व स्कोरर की भूमिका डा. गोरधनसिंह सोढा ने निभार्इ।
उदघाटन कार्यक्रम में पूर्व युवा जिलाअध्यक्ष देवीसिंह राठौड, खेलमंत्री गणपतसिंह दोहट, देरावरसिंह र्इन्दा, मोहनसिंह राठौड़, नाथूसिंह पूर्व सरपंच, भाखरसिंह सोढा, उगमसिंह सौलंकी, हाकमसिंह षिव, सवार्इसिंह राठौड़, शैतानसिंह राणा, दिलीपसिंह गोगादे,षंकरसिंह परमार, दानसिंह राठौड़,राणसिंह रावणा, शैतानसिंह सौलंकी, हठेसिंह खारची, विरसिंह सौलंकी, रघुवीरसिंह राठौड़, मगसिंह डीगड़ा, स्वरूपसिंह पंवार खेतसिंह धांधू, आदि सैकड़ों समाजबंधू मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें