गुरुवार, 10 अक्तूबर 2013

थार की चुनावी धार। बाड़मेर की राजनीती में युवाओं का योगदान


थार की चुनावी धार। बाड़मेर की राजनीती में युवाओं का योगदान 
बाड़मेर की राजनीती में बेदम। ।युवाओ को बहुत कम मिले अवसर
बाड़मेर। रेगिस्तान की राजनीति में युवाओ को चुनाव लड़ने का अवसर मिला और उन्होंने इतनी लंबी पारी खेली कि नईपीढ़ी के लिए अवसर ही नहीं मिला।अब एक बार फिर उनके उम्रदराज होने से युवाओं को मौके का वक्त आ गया है। 

युवाओं का राजनीति में आने की पैरवी हर ओर से हो रही है। जिले में इस वर्ष 29 हजार युवा मतदाता जुड़े है और 21 से 35 की उम्र के करीब चार लाख से अधिक मतदाता है। उम्रदराज मतदाताओं का सपना भी यही है कि उनके घर की रीढ़ की हड्डी यानि युवा का भविष्य सुधरे।

दशकों तक युवा इंतजार करते रहे

गंगाराम चौधरी, हेमाराम चौधरी, अब्दुल हादी, वृद्धिचंद जैन, मदनकौर, अमीनखां, अमराराम चौधरी ऎसे नाम है जो बाड़मेर की राजनीति में ऎसे आकर जमे कि फिर इनको उखाड़ने के कम ही अवसर आए। युवा उम्र में आए इन विधायकों ने अपनी पूरी उम्र राजनीतिक पारी में गुजार दी।

एक ही युवती

महिलाओं में विधायक के तौर पर श्रीमती मदनकौर 1962 में 37 साल की उम्र में विधायक बनी और इसके बाद चार बार विधायक रही है। अन्य कोई महिला विधायक बनी ही नहीं। हालांकि इसी उम्र में पिछले चुनाव में मृदुरेखा चौधरी ने किस्मत आजमाई, लेकिन वे असफल रही।

इस बार दौड़ में सशक्त युवा

शम्मा खान- शिव से दावेदारी करने वाली कांगे्रस की शम्माखां की उम्र 30 वर्ष है।
बाड़मेर से भाजपा की दावेदार प्रियंका चौधरी की उम्र 40 वर्ष है।
बाड़मेर से भाजपा की दावेदार मृदुरेखा चौधरी 42 वर्ष की है।
बायतु से भाजपा के दावेदार कैलाश चौधरी 38 वर्ष के है।
पचपदरा से मदन प्रजापत 37 वर्ष के है।
सिवाना से कांग्रेस से दावेदार महेन्द्र टाईगर 46 वर्ष के है।
कॉलेज की राजनीति से कौन-कौन
जिले में महाविद्यालय की राजनीति से विधायक बनने वालों में जोधपुर विश्वविद्यालय में अध्यक्ष रहे डा. जालमसिंह रावलोत रहे।
सांसद हरीश चौधरी भी जोधपुर विश्वविद्यालय से अध्यक्ष रह चुके है।
दलीय व्यवस्था में युवा संगठन
भाजपा का युवाओं के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चासंगठन है, जिसका मौजूदा समय में कोई अध्यक्ष नहीं है।
कांग्रेस का युवाओं के लिए युवक कांगे्रस संगठन है,जिसमें अब चुनाव करवाए जा रहे है। ठाकराराम माली बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के युवा अध्यक्ष है।

प्रमुख विधायक

नाम पहली जीत उम्र
श्रीमती मदनकौर 1962 37
हेमाराम चौधरी 1980 32
अमीनखां 1980 41
गंगाराम चौधरी 1962 40
अमराराम चौधरी 1980 37
मदन प्रजापत 2008 33
गोपाराम मेघवाल 1998 36
जालमसिंह रावलोत 2003 38

मौजूदा विधायकों की उम्र

बाड़मेर मेवाराम जैन 60
शिव अमीन खां 74
बायतु कर्नल सोनाराम 68
पचपदरा मदन प्रजापत 37
गुड़ामालानी हेमाराम चौधरी 65
सिवाना कानसिंह कोटड़ी 72
चौहटन पदमाराम 50

इस बार जुड़े युवा मतदाता
शिव 1706
बाड़मेर 5430
बायतु 1903
पचपदरा 4501
सिवाना 3569
गुड़ामालानी 3006
चौहटन 4717
कुल 24832

युवाओं को कमान मिले

देश में 50 प्रतिशत युवा है। यह हमारे देश की सबसे बड़ी शक्ति है। युवा ही युवाओं की समस्याओं को समझ सकता है। आज का युवा पढ़ा लिखा है। शिक्षा और विज्ञान की क्रांति की समझ रखता है। राजनीति में आने वालों का पहला उद्देश्य ही क्षेत्र के साथ देश का विकास है। जमाने के साथ दौड़ने और विकसित राष्ट्र की कल्पना के लिए युवाओं को अवसर दिए जाने चाहिए। - डॉ. हुकमाराम सुथार, प्रवक्ता, राजनीति विज्ञान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें