जैसलमेर मोहनगढ़ में आपसी समझाई के बाद मृतक का हुआ पोस्टमार्टम शव परिजनों को सुपुर्द किया
जैसलमेर मोहनगढ़ में आपसी रंजिस के चलते एक व्यक्ति पर वाहन चढ़ाकर कर हत्या के मामले में आपसी समझाईस के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया ,एक बरगी मोहनगढ़ में शांति बहाल हो गयी ,
पुलिस सूत्रानुसार मोहनगढ़ के पास छह की ढाणी व रेहरूण्ड के लोगों के बीच सोमवार को सुबह हुई मामूली झड़प ने सोमवार देर शाम तक उग्र रूप ले लिया। इस घटना के बाद शाम काे दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष के युवक पर वाहन चढ़ा दिया, जिससे उसकी माैत हाे गई। सूचना मिलने पर पुलिस उस वाहन काे जब्त कर थाने लाई। इके बाद 30 40 ग्रामीण माेहनगढ़ थाने पहुंचे अाैर वहां जब्त किए गए वाहन में अाग लगा दी। उग्र भीड़ ने पुलिस पर हमला किया। इस बीच पुलिस काे हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। मोहनगढ़ में मामला बिगड़ता देख जैसलमेर से पुलिस जाब्ता बुलाया गया। इससे पहले ग्रामीणों द्वारा मोहनगढ़ पुलिस थाने पर धावा बोल दिया गया। इसमें कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा। लेकिन इसी बीच लोगों ने गाड़ी को थाने से बाहर लाकर आग लगा दी। पुलिस के अनुसार रेहरूण्ड के लोगों ने छह की ढाणी में हमला कर पिता पुत्र को घायल कर दिया। इसमें इस्मादल खान (53) पुत्र नमाजु खान व अलाबचाया (24) पुत्र इस्माइल खान निवासी छह की ढाणी घायल हो गए। इसके बाद मामला एक बार ताे शांत हो गया, लेकिन शाम को घायल दाेनाें पिता पुत्र इलाज के लिए बोलेरो पिकअप से मोहनगढ़ जा रहे थे। इसी बीच सुबह हुई झड़प में रेहरूण्ड का युवक माेठरसाइकिल से सामने से आता दिखाई दिया। उसे देखते ही पिता पुत्र ने अपनी बाेलेराे पिकअप से बाइक काे टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार तायर खान (25) पुत्र खानू खान निवासी रेहरूण्ड की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद मामला गर्मा गया। पुलिस ने सुबह मारपीट में घायल हुइस्माइल खान को जैसलमेर रेफर कर बोलेरो जब्त की। इसके बाद रेहरूण्ड के करीब 40 ग्रामीणों ने थाने में बवाल कर दिया। आक्रोशित लोगों ने थाने में खड़ी गाड़ी को धक्का देकर बाहर लाए व आग के हवाले कर दिया। इसी बीच रेहरूण्ड के ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ भी मारपीट की। इससे पुलिसकर्मियों को चोटें आई। जिसके बाद मामला बिगड़ता देख पुलिस ने हवाई फायर करते हुए भीड़ को तितर बितर कर दिया।
रंजिश से बिगड़ा माहौल, मोहनगढ़ छावनी बना
मोहनगढ़ थाने पर हमले के बाद भीड़ द्वारा गाड़ी को आग लगाने के बाद पुलिस ने भीड़ को भगाने के लिए हवाई फायर भी किए।इसके बाद एकबारगी भीड़ तितर बितर हो गई। इसे बाद जैसलमेर का जाब्ता मौके पर पहुंची तथा पूरे कस्बे को छावनी में बदल दिया। आपसी रंजिश के बाद बिगड़े माहौल से मोहनगढ़ में तनाव का वातावरण पैदा हो गया है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत व्याप्त हो गई है। पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पूरे कस्बे को छावनी में बदल दिया और जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात कर दिए।
8 किलोमीटर दूर से समझाइश के बाद लाए शव
अस्पताल आ रहे पिता पुत्र ने मोहनगढ़ से करीब 8 किलोमीटर दूर मोटरसाइकिल पर गाड़ी चढ़ा दी। इसके बाद मृतक के रेहरूण्ड के ग्रामीण शव नहीं उठाने पर अड़ गए। इस मामले को लेकर केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, एएसपी राकेश बैरवा, नाचना डिप्टी हुकमाराम व मोहनगढ़ थानाधिकारी माणकराम विश्नोई भी मौके पर पहुंचे तथा मृतक के परिजनों से शव उठाने को लेकर देर रात तक समझाइश की जिसके बाद परिजन शव उठाकर मोर्चरी ले आए। मारपीट का प्रथमदृष्टया कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। इसके चलते ही रेहरूण्ड के लोगों ने छह की ढाणी निवासियों के साथ मारपीट की। इसमें पिता पुत्र गंभीर घायल हो गए। इसके बाद शाम को तायर को देखते हुए इस्माइल व अलाबचाया ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी। इससे तायर की मौके पर ही मौत हो गई।
----------------------------------------------
जैसलमेर मोहनगढ़ में आपसी रंजिस के चलते एक व्यक्ति पर वाहन चढ़ाकर कर हत्या के मामले में आपसी समझाईस के बाद मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया ,एक बरगी मोहनगढ़ में शांति बहाल हो गयी ,
पुलिस सूत्रानुसार मोहनगढ़ के पास छह की ढाणी व रेहरूण्ड के लोगों के बीच सोमवार को सुबह हुई मामूली झड़प ने सोमवार देर शाम तक उग्र रूप ले लिया। इस घटना के बाद शाम काे दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष के युवक पर वाहन चढ़ा दिया, जिससे उसकी माैत हाे गई। सूचना मिलने पर पुलिस उस वाहन काे जब्त कर थाने लाई। इके बाद 30 40 ग्रामीण माेहनगढ़ थाने पहुंचे अाैर वहां जब्त किए गए वाहन में अाग लगा दी। उग्र भीड़ ने पुलिस पर हमला किया। इस बीच पुलिस काे हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी। मोहनगढ़ में मामला बिगड़ता देख जैसलमेर से पुलिस जाब्ता बुलाया गया। इससे पहले ग्रामीणों द्वारा मोहनगढ़ पुलिस थाने पर धावा बोल दिया गया। इसमें कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा। लेकिन इसी बीच लोगों ने गाड़ी को थाने से बाहर लाकर आग लगा दी। पुलिस के अनुसार रेहरूण्ड के लोगों ने छह की ढाणी में हमला कर पिता पुत्र को घायल कर दिया। इसमें इस्मादल खान (53) पुत्र नमाजु खान व अलाबचाया (24) पुत्र इस्माइल खान निवासी छह की ढाणी घायल हो गए। इसके बाद मामला एक बार ताे शांत हो गया, लेकिन शाम को घायल दाेनाें पिता पुत्र इलाज के लिए बोलेरो पिकअप से मोहनगढ़ जा रहे थे। इसी बीच सुबह हुई झड़प में रेहरूण्ड का युवक माेठरसाइकिल से सामने से आता दिखाई दिया। उसे देखते ही पिता पुत्र ने अपनी बाेलेराे पिकअप से बाइक काे टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार तायर खान (25) पुत्र खानू खान निवासी रेहरूण्ड की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद मामला गर्मा गया। पुलिस ने सुबह मारपीट में घायल हुइस्माइल खान को जैसलमेर रेफर कर बोलेरो जब्त की। इसके बाद रेहरूण्ड के करीब 40 ग्रामीणों ने थाने में बवाल कर दिया। आक्रोशित लोगों ने थाने में खड़ी गाड़ी को धक्का देकर बाहर लाए व आग के हवाले कर दिया। इसी बीच रेहरूण्ड के ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों के साथ भी मारपीट की। इससे पुलिसकर्मियों को चोटें आई। जिसके बाद मामला बिगड़ता देख पुलिस ने हवाई फायर करते हुए भीड़ को तितर बितर कर दिया।
रंजिश से बिगड़ा माहौल, मोहनगढ़ छावनी बना
मोहनगढ़ थाने पर हमले के बाद भीड़ द्वारा गाड़ी को आग लगाने के बाद पुलिस ने भीड़ को भगाने के लिए हवाई फायर भी किए।इसके बाद एकबारगी भीड़ तितर बितर हो गई। इसे बाद जैसलमेर का जाब्ता मौके पर पहुंची तथा पूरे कस्बे को छावनी में बदल दिया। आपसी रंजिश के बाद बिगड़े माहौल से मोहनगढ़ में तनाव का वातावरण पैदा हो गया है। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत व्याप्त हो गई है। पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पूरे कस्बे को छावनी में बदल दिया और जगह जगह पुलिसकर्मी तैनात कर दिए।
8 किलोमीटर दूर से समझाइश के बाद लाए शव
अस्पताल आ रहे पिता पुत्र ने मोहनगढ़ से करीब 8 किलोमीटर दूर मोटरसाइकिल पर गाड़ी चढ़ा दी। इसके बाद मृतक के रेहरूण्ड के ग्रामीण शव नहीं उठाने पर अड़ गए। इस मामले को लेकर केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद, एएसपी राकेश बैरवा, नाचना डिप्टी हुकमाराम व मोहनगढ़ थानाधिकारी माणकराम विश्नोई भी मौके पर पहुंचे तथा मृतक के परिजनों से शव उठाने को लेकर देर रात तक समझाइश की जिसके बाद परिजन शव उठाकर मोर्चरी ले आए। मारपीट का प्रथमदृष्टया कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। इसके चलते ही रेहरूण्ड के लोगों ने छह की ढाणी निवासियों के साथ मारपीट की। इसमें पिता पुत्र गंभीर घायल हो गए। इसके बाद शाम को तायर को देखते हुए इस्माइल व अलाबचाया ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी। इससे तायर की मौके पर ही मौत हो गई।
----------------------------------------------