गुरुवार, 14 जुलाई 2016

मेरठ मुफ्त के Wi Fi से कॉलेज स्टूडेंट देख रहे थे पॉर्न, पता चला तो यूनिवर्सिटी ने लगा दी पाबंदी



मेरठ मुफ्त के Wi Fi से कॉलेज स्टूडेंट देख रहे थे पॉर्न, पता चला तो यूनिवर्सिटी ने लगा दी पाबंदीमुफ्त के Wi Fi से कॉलेज स्टूडेंट देख रहे थे पॉर्न, पता चला तो यूनिवर्सिटी ने लगा दी पाबंदी
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (CCSU) ने छात्रों को शोध एवं पाठ्यक्रम से जुड़ी शैक्षिक सामग्री आसानी से उपलब्धत कराने के उद्देश्य से वाई-फाई सेवा शुरू की थी, लेकिन छात्र इसका गलत फायदा उठाने लगे जिसके बाद फिलहाल इस सेवा को बंद कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, यूनिवर्सिटी के पास सामने वाई-फाई के गलत इस्तेमाल की शिकायत आई थी, जिसके बाद विवि ने इंटरनेट सेवा को लेकर सर्वे कराया। इसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। सर्वे से पता चला कि केवल 1.7 फीसदी इंटरनेट ही छात्र शैक्षिक तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। करीब 80 प्रतिशत छात्र पोर्न वेबसाइट देख रहे हैं। बाकी स्टूडेंट्स सोशल साइटों का प्रयोग कर रहे हैं।

पोर्न साइट के तौर पर करीब 80 फीसदी इंटरनेट का प्रयोग किया गया। गाने, मूवी डाउनलोडिंग भी खूब हुई। इसके बाद यूनिवर्सिटी ने फैसला लिया कि इंटरनेट सेवा के इस्तेमाल पर कुछ प्रतिबंध लगाने होंगे। इसी कड़ी में बुधवार को कुलसचिव नेे इंटरनेट सेवा को बंद करना का आदेश जारी कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें