बुधवार, 23 नवंबर 2016

pic dekhe ...बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आज पश्चिमी सरहद पर भारत पाक के बीच कंन्द्र स्तरीय फ्लेग मीटिंग का आयोजन

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आज पश्चिमी सरहद पर भारत पाक के बीच कंन्द्र स्तरीय फ्लेग मीटिंग का आयोजन 





बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आज पश्चिमी सरहद पर भारत पाक के बीच कंन्द्र स्तरीय फ्लेग मीटिंग का आयोजन सौहार्द पूर्ण वातावरण में हुआ। करीब छह घंटे मुनाबान कॉन्फ्रेंस हाल में चली मैराथन बैठक में तारबन्दी और घुसपैठ के मामलो को लेकर कई मुद्दों पर सहमति बनी ,

बी एस एफ कमांडेंट और पाकिस्तान रेंजर्स सिंध के कमांडेंट और विंग कमांडर्स के बीच मासिक बॉर्डर मीटिंग का आयोजन 1030 से 1530 बजे तक सीमा स्तम्भ 814 के पास मुनाबाओ कांफ्रेंस हॉल पाकिस्तान की तरफ सौहार्दपूर्ण माहौल में किया गया। इसमें बी एस एफ की तरफ से श्री आशुतोष शर्मा, कमांडेंट के साथ 04 अन्य अधिकारी और पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से लेफ्टिनेंट कर्नल तैमूर हामिद, विंग कमांडर के साथ 05 अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस मीटिंग में दोनों पक्षों के बीच मजबूत सीमाप्रबंधन के लिए सांझा पेट्रोलिंग, पागल आदमी व आवारा पशुओं की आवाजाही और सीमा पर चौकसी के मुद्दों पर दोनों पक्षों में बातचीत और सहमति हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें