कांग्रेस नेता रमेश आचार्य बीजेपी का सहवृत पार्षद बना दाए |
बाड़मेर बीजेपी का हुआ कांग्रेसी अधिस्वीकरण।।पार्टी का बंटाधार।।कार्यकर्त्ताओ ने रुख किया कांग्रेस की और।।
बाड़मेर बाड़मेर जिले की बीजेपी का विधिवत कांग्रेसीकरण हो गया।कल जिलाअध्यक्ष कान सिंह कोटड़ी ने जेसे ही कार्यकारिणी की घोषणा की बीजेपी मूल कार्यकर्ताओ के चेहरे लटक गए।पहले से असली नकली की मार से दबे बीजेपी कार्यकर्ताओ को पूरी तरह निराश कर दिया।कोटड़ी की कार्यकारिणी में अधिकांस चेहरे कोंग्रेस के हे।बीजेपी का विधिवत कांग्रेसीकरण हो गया।बीजेपी के कार्यकर्ताओ की इतनी बेइज्जती कभी नही हुई।विधानसभा ,नगर परिषद चुनावो में कांग्रेस के पक्ष में काम करने वालो को बीजेपी ने कार्यकारिणी में उच्च पदों से नवाज दिया।।रही सही कस्र पार्षदों के मनोनय पर हो गई।कांग्रेस की वर्तमान में डोर पकडे सदस्यता प्रभारी पूर्व पर्षद रमेश आचार्य को मनोनीत कर बीजेपी को आमूल चुल नष्ट कर दिया।बीजेपी से जुड़े युवाओ में जबरदस्त आक्रोश हैं।इस आक्रोश का असर देखिये यु आई टी चेयरमेन डॉ प्रियंका चौधरी के वॉट्सएप्प ग्रुप में से खुद प्रियंका को लेफ्ट होना पड़ा।रमेश आचार्य सहित कई नामो पर कांग्रेस का ठप्पा लगा हैं।बीजेपी के कथित कांग्रेसी नेता कार्यकर्ताओ को जवाब नही दे प् रहे युवा कार्यकर्ताओ ने साफ कर दिया की अब हम कांग्रेस के साथ ही जाये यही बेहतर हैं। जिन लोगो को जिला कार्यकारिणी में लिए बीजेपी कार्यकर्ता सवाल खड़े कर रहे की यह कांग्रेस की पेरेरल जिला कार्यकारिणी हैं ।।बायतु के बीजेपी नेता बालाराम मूंढा को जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष तो बलोतत्र नगर परिषद में सहवृत पार्षद मनोनीत किया ,यह खेल भी बीजेपी नेताओं को समझ नहीं आये ,इस सूचि में बीजेपी की असलियत सामने आ गयी ,बीजेपी नेता कह रहे हे दबी जुबान से की घर गर्ने करेंगे तो यही हाल होगा बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता कांग्रेस की और निहार रहे हैं ।कार्यकारिणी में लिए नेताओ की एक भी उपलब्धि बताने को जब कार्यकर्ताओ ने नेताओ को पूछा तो उनके चेहरे देखने लायक थे।।बीजेपी कार्यकर्ताओ में एक ही चर्चा हे की बीजेपी कार्यकर्ताओ की निष्ठां पर चमचागिरी हावी रही।।बीजेपी कार्यकारिणी कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन के इसारे पर बनी प्रतीत होती हैं।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें