बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल द्वारा जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री ,वस्त्र वितरित किये
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल और महिला विंग द्वारा कच्ची बस्ती मोती नगर में भामाशाह एडवोकेट निर्मला सिंघल के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री किट ,वस्त्र ,जूते और बच्चो को खिलोने वितरित किये ,ग्रुप महिला विंग की सह संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ,एडवोकेट निर्मला सिंघल ,श्रीमती सरस्वती जीनगर ,श्रीमती शोभा मूंदड़ा ,चन्दन सिंह भाटी , महेश पनपालिया ,संजय शर्मा ,रमेश सिंह इन्दा। आदिल भाई ,नरेन्द्र खत्री ,छगन सिंह चौहान ,ललित छाजेड़ , हितेश मूंदड़ा ,महेन्द्र सिंह तेजमालता ,जय परमार ,राजेन्द्र लहुआ , मनीष जैन सहित कई कार्यकरताओ ने मोती नगर में खाद्य सामग्री सहित वाटर बेग ,खिलोने ,कम्बल ,वस्त्र वितरित किये ,
ग्रुप सदस्य एडवोकेट निर्मला सिंघल ने की मोती नगर में ग्रुप शिक्षा से से वंचित बालक बालिकाओ लिए अपने स्तर पर जल्द विद्यालय की व्यवस्था करे। जन सहयोग से एक शिक्षक नियुक्त करे ,उन्होंने कहा की ग्रुप की महिला सदस्य खुद बच्चो को शिक्षित करने अपना वक़्त देने को तैयार हैं,मोती नगर वासियो ने शीघ्र विद्यालय के लिए एक झोपड़ा बनाने की सहमति दी ,शोभा मूंदड़ा ने कहा की बस्ती वाले सहयोग करे तो बस्ती मो विकसित करने के साझा प्रयास शुरू करेंगे ,महिलाओ को पानी लाने के लिए विशेष वाटर बेग भी उपलब्ध कराये गए ,वही जरूरतमंद पच्चीस परिवारों को खाद्य सामग्री जिसमे आटा ,दाल ,शक्कर ,चावल आदि के किट उपलब्ध कराये गए ,ग्रुप द्वारा तिलक नगर स्थित जोगियो की बस्ती ,सर्किट होउसवे के पीछे कामगारों की बस्ती में भी वस्त्र और बच्चो को खिलोने और चरण पादुकाएं वितरित की
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल और महिला विंग द्वारा कच्ची बस्ती मोती नगर में भामाशाह एडवोकेट निर्मला सिंघल के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री किट ,वस्त्र ,जूते और बच्चो को खिलोने वितरित किये ,ग्रुप महिला विंग की सह संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ,एडवोकेट निर्मला सिंघल ,श्रीमती सरस्वती जीनगर ,श्रीमती शोभा मूंदड़ा ,चन्दन सिंह भाटी , महेश पनपालिया ,संजय शर्मा ,रमेश सिंह इन्दा। आदिल भाई ,नरेन्द्र खत्री ,छगन सिंह चौहान ,ललित छाजेड़ , हितेश मूंदड़ा ,महेन्द्र सिंह तेजमालता ,जय परमार ,राजेन्द्र लहुआ , मनीष जैन सहित कई कार्यकरताओ ने मोती नगर में खाद्य सामग्री सहित वाटर बेग ,खिलोने ,कम्बल ,वस्त्र वितरित किये ,
ग्रुप सदस्य एडवोकेट निर्मला सिंघल ने की मोती नगर में ग्रुप शिक्षा से से वंचित बालक बालिकाओ लिए अपने स्तर पर जल्द विद्यालय की व्यवस्था करे। जन सहयोग से एक शिक्षक नियुक्त करे ,उन्होंने कहा की ग्रुप की महिला सदस्य खुद बच्चो को शिक्षित करने अपना वक़्त देने को तैयार हैं,मोती नगर वासियो ने शीघ्र विद्यालय के लिए एक झोपड़ा बनाने की सहमति दी ,शोभा मूंदड़ा ने कहा की बस्ती वाले सहयोग करे तो बस्ती मो विकसित करने के साझा प्रयास शुरू करेंगे ,महिलाओ को पानी लाने के लिए विशेष वाटर बेग भी उपलब्ध कराये गए ,वही जरूरतमंद पच्चीस परिवारों को खाद्य सामग्री जिसमे आटा ,दाल ,शक्कर ,चावल आदि के किट उपलब्ध कराये गए ,ग्रुप द्वारा तिलक नगर स्थित जोगियो की बस्ती ,सर्किट होउसवे के पीछे कामगारों की बस्ती में भी वस्त्र और बच्चो को खिलोने और चरण पादुकाएं वितरित की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें