सोमवार, 25 मई 2020

बाड़मेर। *सादगी से मनाई ईद, दिल पर हाथ रख कर दी ईद की मुबारकबाद*

बाड़मेर। *सादगी से मनाई ईद, दिल पर हाथ रख कर दी ईद की मुबारकबाद*




बाड़मेर।
लॉक डाउन के चलते ईद का पर्व जिले भर में सादगी पूर्वक मनाया गया। इस दौरान मुस्लिम भाइयों ने ईद के मौके पर अपने घरों में नीफिल नमाज़ अदा कर मुल्क की खुशहाली, अमनों अमान, कोरोना के खात्मे की दुआएं की गई। इस दौरान मस्जिदें व ईदगाह बंद रही।
मुस्लिम भाइयों ने इस बार गले मिलकर नहीं, बल्कि दिल पर हाथ रख कर सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए ईद की मुबारकबाद पेश की।
वहीं दरगाह शरीफ मे मुस्लिम भाइयों ने दुनिया से रुखसत हुए वालदेन की मगफिरत की  दुआएं मांगी। इस दौरान मुस्लिम भाई पूर्ण इस्लामी लिबास में, मुंह पर मास्क लगाए सोशल दूरी का पालन करते नजर आए।
जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी, मुस्लिम इंटेजामिया कमेटी के सदर हाजी अब्दुल गनी खिलजी, पूर्व सदर नजीर मोहम्मद, मोहम्मद मंजूर कुरैशी, हाजी गुलाम रसूल तंवर, नायब सदर मोहम्मद रफीक कुरैशी, सचिव अबरार मोहम्मद, संयुक्त सचिव शौकत शेख, शाह मोहम्मद सिपाही, शाह मोहम्मद कोटवाल, हाजी दीन मोहम्मद, मुख्तियार नियार्गर, हारून भाई, मास्टर रफीक, जाकिर नियार्गार इत्यादि मोमीन भाइयों ने ईद की मुबारकबाद पेश की। वहीं इस दौरान औल इंडिया कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट धनराज जोशी, समाजसेवी जगन्नाथ राठी, एडवोकेट मुकेश जैन, ठाकराराम माली इत्यादि ने भी दूरभाष पर सभी मुस्लिम भाइयों को मुबारकबाद पेश की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें