शनिवार, 7 सितंबर 2019

अलवर बहरोड़ थाने पर हमला एवं फायरिंग कर हवालात में बंद इनामी अपराधी विक्रम उर्फ पपला को भगाकर ले जाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार*

अलवर बहरोड़ थाने पर हमला एवं फायरिंग कर हवालात में बंद इनामी अपराधी विक्रम उर्फ पपला को भगाकर ले जाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार*

7 सितम्बर। शुक्रवार 6 सितम्बर 2019 को विक्रम गुर्जर उर्फ पपला गैंग के सदस्य पुलिस थाना बहरोड़ पर हमला व फायरिंग कर विक्रम उर्फ पपला को फरार कर ले गए थे। पपला उर्फ विक्रम गुर्जर पुत्र मनोहर लाल निवासी खारोली थाना महेंद्रगढ़ हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर है, जिसके विरुद्ध 8 मुकदमे दर्ज हैं  जिनमें हत्या,अवैध हथियार के प्रकरण है। जिस पर हरियाणा पुलिस द्वारा 1 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है। 8 सितंबर 2017 को महेंद्रगढ़ न्यायालय से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसके साथी न्यायालय में फायरिंग करके हरियाणा पुलिस की हिरासत से भगा कर ले गए थे तभी से यह फरार चल रहा था।
     5-6 सितंबर 2019 की दरमियानी रात्रि थाना बहरोड़ पुलिस द्वारा पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को एक स्कार्पियो व 31 लाख 90 हजार रुपये के साथ पकड़ा गया था। 6 सितंबर को प्रातः 9 बजे उसकी गैंग द्वारा थाने पर हमला व फायरिंग कर उसको फरार करा लिया गया था।
     इस घटनाक्रम के बाद प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए महानिदेशक पुलिस राजस्थान श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा एटीएस एवं एसओजी के विशेष कमांडो दस्ते को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल सहित मौके पर भेजा गया। साथ ही महा निरीक्षक पुलिस जयपुर श्री एस. सैंगाथिर व पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी श्री अमनदीप सिंह कपूर द्वारा भिवाड़ी, अलवर,सीकर, झुंझुनू व जयपुर ग्रामीण की पुलिस टीमों को सक्रिय कर अपराधियों की तलाश शुरू की गई। समस्त राजस्थान व समीपवर्ती हरियाणा में हरियाणा पुलिस से सामंजस्य कर नाकाबंदी व तलाशी शुरू की गई। इस प्रकरण का अनुसंधान एसओजी के जिम्मे किया गया।
     एटीएस एवं एसओजी तथा जिला पुलिस की इस कार्रवाई में अपराधियों द्वारा उपयोग में लाई गई मारुति स्विफ्ट व हुंडई i20 गाड़ियां बरामद की गई है। प्रकरण में दौराने अनुसंधान दो अपराधी विनोद स्वामी पुत्र बृजेश कुमार स्वामी निवासी जखराना थाना बहरोड़ व कैलाश चंद्र उर्फ के.सी. पुत्र श्यामलाल निवासी गुर्जरवास थाना सिंघाना झुंझुनू को गिरफ्तार किया गया। विनोद स्वामी पुलिस थाना बहरोड़ का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरुद्ध विभिन्न स्थानों पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
      प्रकरण का अनुसंधान जारी है । अन्य अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें