रविवार, 29 मई 2011

कपूरिया में मिले आठ बमों को किया निष्क्रिय


कपूरिया में मिले आठ बमों को किया निष्क्रिय 

फतेहगढ़। उपखण्ड मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर कपूरिया गांव में सिलसिलेवार मिले बमों को सेना के बम निरोधक दस्ते ने शनिवार को निष्क्रिय कर दिया। थानाघिकारी गुमानराम चौधरी ने बताया कि बमों को निष्क्रिय करने के लिए सुरक्षा के लिहाज से दो किमी के दायरे में आने वाली ढाणियों व गांव के मकानों को खाली करवाया गया ताकि बम के धमाकों से कोई नुकसान न हो। सेना के दस्ते ने आठबमों को एक-एक कर निष्क्रिय कर दिया।
 इस बीच कपूरिया व आसपास की ढाणियों में निवास करने वाले ग्रामीण शनिवार को चौथे दिन भी भय के साये में रहे। शनिवार को सेना के जवानों के मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बमों को निष्क्रिय करने के दौरान जमीन थर्राने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। सभी बम निष्क्रिय होने की सूचना मिलने  के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वहीं गत तीन दिनों से मौका स्थल पर पहरे पर लगे पुलिस के जवानों ने भी राहत की सांस ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें