बुधवार, 22 जुलाई 2020

जैसलमेर जिले में व्यापक पैमाने पर होगा यादगार वृक्षारोपण, जिला प्रशासन ने की तैयारी

जैसलमेर जिले में व्यापक पैमाने पर होगा यादगार वृक्षारोपण, जिला प्रशासन ने की तैयारी


जैसलमेर, 21 जुलाई/जिला कलक्टर आशीष मोदी ने आगामी दिनों में वन महोत्सव के आयोजन तथा जिले भर में व्यापक पैमाने पर पौधारोपण किए जाने के लिए गांवों और शहरों में सामूहिक प्रयासों में जुटने के निर्देश दिए हैं और कहा कि पौधारोपण से लेकर पौधों के सुरक्षित पल्लवन और विकास तक की जिम्मेदारी को लक्ष्य रखकर काम करें और जैसलमेर जिले में हरियाली विस्तार के लिए इतिहास रचें। जिला कलक्टर ने अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि गांवों, शहरों, सार्वजनिक स्थलों, उद्यानों, सड़क किनारे, कार्यालय परिसरों, स्कूलों आदि में स्थान विशेष की आबोहवा और अनुकूल किस्मों का भी ध्यान रखते हुए पौधारोपण किया जाए ताकि पौधों का विकास ढंग से हो सके। इसके लिए वन और उद्यानिकी आदि विभागों के विशेषज्ञों से राय लेकर पौधारोपण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए मृदा परीक्षण और पानी की उपलब्धता का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि पौधारोपण से पूर्व सभी प्रकार की तैयारियां कर रखें ताकि निश्चित दिवस को पौधे लगाने का कार्य सुव्यवस्थित एवं आसानी से हो सके। संभवतः अगस्त के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव का आयोजन होना है। क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण को बढ़ाने वाले पौधे भी लगाए जाएं ताकि क्षेत्र एवं स्थलों की खूबसूरती एक नज़र में बेहतर दृष्टिगोचर हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस बार वृक्षारोपण अभियान को पूरी ताकत से इस प्रकार उपलब्धिमूलक बनाएं कि दशकों तक इन पौधों को देखकर लोगों को अपना कार्यकाल याद रहे। उन्होंने नगर परिषद तथा नगर विकास न्यास के अधिकारियों से भी कहा कि वे अपनी भूमियों पर व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण का बीड़ा उठाएं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि जिले के विभिन्न विभागों, पंचायत समितियों और नगर निकायों आदि से पौधों की प्रजातियों के अनुसार मांग प्राप्त हो गई है और उसी के अनुसार पौधे वन विभाग से उपलब्ध कराए जाएंगे। जैसलमेर जिले में वृक्षारोपण कार्य के सफल संचालन एवं संधारण के लिए जिला कलक्टर आशीष मोदी ने एक आदेश जारी कर प्रभारी एवं सह प्रभारियों को लगाया है। आदेश के अनुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश जिले के प्रभारी होंगे। ग्रामीण क्षेत्र के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी सह प्रभारी होंगे जबकि शहरी क्षेत्रों के अन्तर्गत जैसलमेर नगरीय क्षेत्र के लिए नगर परिषद आयुक्त तथा पोकरण नगरीय क्षेत्र के लिए नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सह प्रभारी होंगे। सभी सहप्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे।





---------------------------------------------------------


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें