मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019

जैसलमेर परमाणु नगरी में जय श्री राम घोष के साथ केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने रावण दहन किया*

जैसलमेर  परमाणु नगरी में जय श्री राम घोष के साथ केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने रावण दहन किया*





*जैसलमेर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद कई मिथकों को तोड़ साम्प्रदायिक सद्भाव की खास मिशाल इस सरहदी जिले में ही नहीं राजस्थान में बन रहे।खासकर कट्टरपंथियों के लिए एक सबक है।पहले भगवान शिव का अभिषेक ,माता दुर्गा की पूजा ,करके चर्चा में आये अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने आज असत्य पर सत्य की जीत,बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक हिंदुओ के महापर्व दशहरे पर अपनी विधानसभा मुख्यालय पर रावण दहन कर्र्यक्रम में शिरकत की।मुख्य अतिथि सालेह मोहम्मद ने भगवान राम के साथ जय श्री राम के घोष के साथ अग्निबाण चलाकर रावण दहन किया।।सालेह मोहम्मद दशहरा समारोह के मुख्य अतिथि थे।उन्होंने बाकायदा भगवान राम की पूजा अर्चना की।उसके बाद रावण दहन किया।।उनके साथ उप खण्ड अधिकारी,पुलिस उप अधीक्षक,अध्यक्ष नगर पालिका आनंद गुचिया ,आयुक्त भी मौजूद थे।।

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पूनम स्टेडियम में रावण दहन किया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,प्रधान अमरदीन फकीर, उपस्थित थे।।रावण दहन देखने भारी भीड़ उमड़ी।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें