पेशावर में हुए बम धमाको का हैं वांछित नियाज शेख
बाडमेर भारत पाकिस्तान के पश्चिमी सरहद बाडमेर जिले के सगोरालिया गांव से पकडा गया पाक नागरिक नियाज शेख उम्र 48 निवासी रोहिडी जिला सक्खर में पाकिस्तान के पेशावर में हाल ही हुए बम घमाकों के मामलें में आरोपी हैं।जबकि नियाज ने बताया उसका नाम पेशावर के बम धमाको में उसका नाम आने की जानकारी उसे नहीं ह।ै।मैं मूल्तान से आगे कभी आया ही नही।नियाज शेख को गडरा रोड पुलिस सुरक्षा तथा खुफिया ऐजेसी की पूछताछ के लिऐ बाडमेर जिला मुख्यालय पर मंगल वार दोपहा को ले आऐ।जहॉ पहले पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने पूछताछ की।नियाज शेख ने बताया कि उसके पासपोर्ट ,मकान के कागजात ,5 एकड जमीन आई एस आई कें सिन्ध प्रमुख खुशीश शाह के इशारे पर छीन ली।उसकी बेटी को भी उठा क ेले गऐ थें आई एस आई वाले।शेख के अनुसार उसकी दो शादीया हुई थी।पहली बीवी को तलाक दे दिया था।पहली बीवी से दो संतान और दूसरी से भी दो संतान है।बीवी और बच्चे खशीश शाह के कबजे में हैं।जिये सिन्ध मुवमेंट के सक्रिय कार्यकर्ता नियाज भारत में मुम्बई में कालिदास नामक व्यक्ति से मिलने की इच्छा जताई हैं।उसने खुलासा किया कि कराची में दिनेश भाअिया नामक व्यक्ति नकली नोटो का बडा व्यापारी हैं।गत दिनों कराची में एक होटल में पडी रेड के दौरान पकडा गया।नियाज शेख ने बताया कि बाडमेर के सरहदी इलाके की जानकारी उसे मीरपुर में एक बस यात्रा के दौरान बाडमेर जिले के खलीफे की बावडी निवासी एक शख्स ने दी थी।जिला पूलिस अधीक्षक संतोष चालके ने बताया कि पूछताछ जारी हैं,पेशावर बम विस्फोट प्रकरण में लिप्पतता सहित सभी जानकारीयों कीपडताल की जा रही हैं।किसी सम्भावना से इन्कार नही किया जा सकता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें