बुधवार, 23 जुलाई 2014

बाड़मेर, नरेगा कार्याें का समय अब 9 से 6 बजे होगा

बाड़मेर, नरेगा कार्याें का समय अब 9 से 6 बजे होगा
-महात्मा गांधी नरेगा कार्यों का समय गर्मी के मौसम के मददेनजर बदला गया है।

बाड़मेर, 23 जुलाई। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्याें का समय अब सुबह 9 से सांय 6 बजे कर दिया गया है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि पूर्व मंे आयुक्त ईजीएस ने गर्मी के मौसम के मददेनजर विश्रामकाल का प्रावधान नहीं रखने की स्थिति मंे महात्मा गांधी नरेगा कार्याें का समय सुबह 6 से दोपहर 1 बजे बिना विश्राम काल निर्धारित किया था। यह व्यवस्था 30 जून तक अथवा मानसून आने तक जो भी पहले हो, तक के लिए प्रभावी रखने के निर्देश दिए गए थे। दाधीच ने बताया कि चूंकि उक्त अवधि समाप्त हो चुकी है, ऐसे मंे राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा कार्याें का समय पुनः सुबह 9 से सांय 6 बजे कर दिया गया है। इस दौरान एक घंटे का विश्राम काल रहेगा। समस्त कार्यक्रम अधिकारियांे एवं कार्यकारी एजेंसियांे को निर्धारित कार्य समय अवधि मंे कार्याें का संचालन करने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें