: सेनाध्यक्ष ने दी झुंझुनूं के शहीद बेटे को श्रद्धांजलि
मुकुंदगढ़. जम्मू कश्मीर के राजौरी मछल सैक्टर के कुपवाड़ा में मंगलवार रात को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए गांव ढिगाल निवासी अजयसिंह चौधरी की गुरुवार शाम को गांव ढिगाल में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि कर दी गई।
शहीद के सम्मान में सेना व पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ आर्नर दिया व हवाई फायर कर सलामी दी। शहीद के छोटे भाई अंकित ने मुखाग्नी दी । इस दौरान गमगीन माहौल में गांव के युवाओं व अन्य लोगों का देश भक्ति के प्रति जोश देखते बन रहा था।
इस मौके पर 'जब तक सूरज चांद रहेगा अजय तेरा नाम रहेगा, 'शहीद अजय सिंह अमर रहेÓ जैसे गगनभेदी नारों से आकाश गुंजायमान कर दिया। इससे पूर्व शहीद अजय सिंह की पार्थिव देह को जम्मू से हवाई जहाज से दिल्ली तथा बाद में हैलीकॉप्टर से झुंझुनूं हवाई पट्टी पर लाया गया।
जहां से सेना के जवान व अधिकारी पार्थिव देह लेकर शाम करीब 6 बजे गांव ढिगाल स्थित शहीद अजय सिंह के घर पहुंचे। ज्यों ही सेना के वाहन से पार्थिव देह शहीद के घर पहुंची माहौल गमगीन हो गया। शहीद अजय के पिता रघुवीर सिंह, माता विमला देवी, शहीद वीरांगना मीना तथा भाई अंकित समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
अर्पित किए पुष्प चक्र
शहीद अजय सिंह की पार्थिव देह पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित किया। सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर, जिला कलक्टर बीएल मीणा, पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र गुप्ता, उदयुपरवाटी के विधायक शुभकरण चौधरी, नवलगढ़ प्रधान गजाधर ढाका, राजपाल शर्मा, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, झुंझुनूं सभापति सुदेश अहलावत, नवलगढ चैयरमैन सुरेन्द्र सैनी, मुकुंदगढ चेयरमैन सत्यनारायण सैनी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी अम्मीलाल कृष्णियां समेत सेना व प्रशासनिक अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर नवलगढ़ एसडीएम भागीरथ साख, थानाप्रभारी भंवर सिंह पूनिया समेत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे।
शव रखते ही फफक पड़े परिजन
जवान बेटे का शव घर के आंगन में देखकर शहीद के पिता रघुवीर सिंह व मां विमला देवी सुध बुध खोकर फफक -फफक कर रो पड़े। वहीं रो-रो कर बेहाल शहीद वीरांगना मीना देवी, बहन अनिता व भाई अंकित को परिवार के लोगों ने संभाला। शहीद के अंतिम दर्शन के समय परिजनों समेत मोजूद लोगों की आंखे नम हो गई।
गौरतलब है कि शहीद के नौ माह का पुत्र तनिक भी है। शहीद अजय सिंह भारतीय सेना की 56 आर आर सिग्नल रेजीमैंट में राजौरी के मछल सैक्टर कुपवाड़ा में तैनात थे। वहीं करीब एक माह पूर्व ही बीस दिन की छुट्टी बिताने के बाद वापस ड्यूटी पर गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें