शनिवार, 29 जुलाई 2017

बाड़मेर,गु्रप फोर पीपल आपदा प्रबंधन के सहायतार्थ आगे आया -जालीपा मंे आपदा प्रभावित ग्रामीणांे को भोजन के पैकेट किए वितरित





बाड़मेर,गु्रप फोर पीपल आपदा प्रबंधन के सहायतार्थ आगे आया

-जालीपा मंे आपदा प्रभावित ग्रामीणांे को भोजन के पैकेट किए वितरित

बाड़मेर, 29 जुलाई। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपल बाड़मेर के सदस्य बाड़मेर मंे आई भीषण बारिश के बाद पानी से घिरे परिवारांे की सहायतार्थ आगे आए। गु्रप सदस्यांे ने शनिवार को जालीपा, भादरेश, विशाला और नांद मंे पानी से घिरे परिवारांे को भोजन के पैकेट वितरण किए।

गु्रप अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ ने बताया कि गु्रप मेम्बर्स प्राकृतिक आपदा के समय जिले की जनता के साथ है। शनिवार को मेम्बर्स ने आपदा से घिरे परिवारांे की सहायतार्थ 500 भोजन पैकेट तैयार कर जालीपा और नांद भेजे। उन्हांेने बताया कि संयोजक चंदनसिंह भाटी, संजय शर्मा, नरेन्द्र खत्री, रमेशसिंह इंदा, हितेश मंूदड़ा, ललित छाजेड़, धीरज गोटी, जय परमार, राजेन्द्र लहुआ, अमितसिंह भाटी, विपुल दवे, छगनसिंह चौहान, स्वरूपसिंह भाटी, रतन भवानी , जगदीश माली सहित कई कार्यकर्ताआंे ने भोजन के पैकेट तैयार करवाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उक्त भोजन पैकेट जालीपा और नांद के प्रभावित परिवारांे तक पहुंचाकर राहत प्रदान की। उन्हांेने बताया कि प्रभावित परिवारांे के लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई है। उन्हांेने बताया कि गु्रप मैम्बर्स चौहटन मंे भजनलाल पंवार, धोरीमन्ना मंे श्रीराम ढाका,समदड़ी मंे सुनील दवे समेत कई सदस्य आपदा प्रबंध सेवार्थ सक्रिय भूमिका निभा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें