शनिवार, 24 अगस्त 2019

जैसलमेर मैजर ध्यानचन्द का जन्मदिन 29 अगस्त खेल दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

जैसलमेर मैजर ध्यानचन्द का जन्मदिन 
29 अगस्त खेल दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

    29 अगस्त को हाॅकी के जादूगर स्व. मैजर  ध्यानचन्द के जन्म दिवस को चीरस्थायी बनाने के लिए   जिला खेल काॅम्पलेक्स इन्दिरा स्टेडियम से प्रातः 5.45 बजे जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ी क्रोस कन्ट्री दौड़ से खेल दिवस का आगाज करेगें। यह दौड़ इन्दिरा स्टेडियम से विजय स्तम्भ, आॅफिसर काॅलोनी रोटेरी चोराहे से हनुमान चोराहे होते हुए गांधी दर्षन पर समाप्त होगी। इस क्रोस कन्ट्री दौड़ में स्वेच्छा खेल संघों के पदाधिकारी व खिलाड़ी, आम नागरिक ,जनप्रतिनिधी, जिला प्रषासन के अधिकारी पुलिस विभाग के अधिकारी एंव जवान व स्वंयसेवी संस्थायें भी भाग ले सकती है
। संभागी इस रूट पर क्रोस कन्ट्री दौड़ में कही पर भी षामिल होकर खिलाड़ियों कि होसलाअफजाई कर सकते है। सांय 5 बजे इन्दिरा इन्डोर स्टेडियम में अकादमी के खिलाड़ियों के मध्य बास्केटबाॅल मेत्री मैच का आयोजन किया जायेगा एंवम खिलाड़ियों को मैजर ध्यानचन्द कि जीवनी के बारे में बताया जायेगा इस अवसर पर षिक्षा विभाग कि और से राजकिय उच्च माध्यमिक बाडोड़ा गांव में हाॅकी का प्रर्दषन मैच खेला जायेगा व जिले के विभिन्न खेल संघो द्वारा भी अपने स्तर से 29 अगस्त को मेत्री मैच आयोजित करवाकर स्व. मैजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस को यादगार के रूप में मनाया जायेगा।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें