शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

जैसलमेर पुलिस थाना सांगड द्वारा 01 अवैध हथियार पिस्टल व बिना नम्बरी बोलेरो गाडी बरामद कर 03 गिरफतार

जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ कार्यवाही

जैसलमेर पुलिस थाना सांगड द्वारा 01 अवैध हथियार पिस्टल व बिना नम्बरी बोलेरो गाडी बरामद कर 03 गिरफतार


जिले में लगातार अवैध हथियारों की तस्करी की गुप्त सुचना मिलने के आधार जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू के आदेषानुसार अतिरक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेष बैरवा एवं वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड करनसिंह द्वारा 03 युवकों को गिरफतार कर उसके कब्जा से 01 अवैध हथियार पिस्टल बरामद किया।

पुलिस कार्यवाही
जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जरिये मुखबीर ईतला दिनंाक 08.01.2020 को दौरान नाकाबंदी थानाधिकारी पुलिस थाना करनसिंह मय सउनि किषनाराम, हैडकानि. मुकेष बीरा साईबर सैल व कानि. नरपतसिंह, रामाराम, सोहनलाल एवं मय सरकारी वाहन चालक राजकुमार द्वारा दौराने नाकाबंदी एक वाहन बोलेरो कैम्पर दुर से आती हुई दिखाई दीं। जिसे ईषारा देकर रूकवाने पर नहीं रूकने पर पुलिस टीम द्वारा उसको रूकवाकर तलाषी ली जाकर 01 अवैध हथियार पिस्टल एवं बिना नम्बरी बोलेरो गाडी बरामद कर गाडी में सवार 03 व्यक्तियों के नाम पुछने पर 1. उमेष उर्फ रमेष पुत्र तेजाराम लोहार निवासी सांगड, 2. दिनेष पुत्र बुधाराम विष्नोई निवासी जम्भेष्वरनगर लोहावट एवं मांगीलाल पुत्र किषनाराम विष्नोई निवासी डाबडी जिला जोधपुर होना बताया। जिनसे हथियार लाईसेेंस एवं परमिट के बारे में पुछा गया तो कोई वैध लाईसेेंस एवं परमिट होना नहीं पाया जाने पर उक्त तीनों के खिलाफ पुलिस थाना सांगड में आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफतार किया गया।














कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें