'
'बाड़मेर स्वच्छ भारत अभियान''ग्रुप फॉर पीपुल्स का राजकीय अस्पताल में श्रमदान ,
नगर परिषद और युवाओ ने रंगत बदली अस्पताल की ,शौचालय कई सालो बाद हुए साफ़
बाड़मेर सरहदी जिला बाड़मेर मुख्यालय पर स्थित राजकीय अस्पताल में रविवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स ने नगर परिषद बाड़मेर के साथ मिल कर श्रमदान किया ,सेकड़ो युवा श्रमदान में जुटे ,युवाओ ने अस्पताल परिसर में सर्प्रथम श्रमदान कर पूर्ण सफाई करी ,सर्वाधिक गन्दगी से आटे पड़े शिशु रोग वार्ड के बाहर ,आई सी यु वार्ड के पीछे ,बालमन्दिर स्कूल के पीछे की रोड ,चिकित्सक क्वार्टर के पास गन्दगी से अटी पड़ी वाटिका ,अस्पताल की गन्दगी और शराब की बोतलों से भरी छतो पर श्रमदान कर साफ़ किया ,युवाओ ने पुरे लग्न और निष्ठां के साथ श्रमदान अभियान में अपना योगदान दिया ,बाद में युवाओ ने पुरे अस्पताल में सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया ,पहली मर्तबा इस स्तर पर अस्पताल में सफाई दिख रही थी ,अनुबंध पर लगे सफाई कर्मियों को अस्पताल के स्टाफ ने आज पहली बार सफाई करते देखा ,रविवार को कई वार्डो के शौचालय वर्षो के बाद साफ़ हुए ,कई रेम्प पहली बार धूलि ,बाद में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र भाटिया ने खुद साथ चल कर सहयोग की अपील की ,पुरे अस्पताल में जरुरत की व्यवस्थाओ पर चर्चा की
ग्रुप फॉर पीपुल्स का जन मिशन
ग्रुप फॉर पीपुल्स ने जन मिशन के तहत राजकीय अस्पताल में सफाई अभियान चलाया जिसमे नगर परिषद बाड़मेर के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई और सभापति लूणकरण बोथरा ने जन भागीदारी निभाए हुए अपना योगदान दिया ,ग्रुप और परिषद के सेवको ने मिलकर अस्पताल को नया रूप दे दिया ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अक्षयदान बारहट ,अनिल सुखानी,बाबू भाई शेख ,दुरजन सिंह गुडीसर ,दिलीप सिंह गोगादेव ,छोटू सिंह पंवार ,हितेश मूंदड़ा ,दिग्विजय सिंह चुली ,नरेंद्र खत्री ,जय श्री खत्री ,स्वरुप सिंह भाटी ,लूणकरण बोथरा ,प्रेम परिहार ,शाहिद हुसैन ,हकम सिंह राठोड ,मगाराम माली ,सहित कई कार्यकर्ताओ ने श्रमदान किया
केन्टीन में प्लास्टिक उपयोग बंद करने का आह्वान
ग्रुप फॉर पीपुल्स कार्यकर्ताओ ने अस्पताल परिसर में संचालित केन्टीन संचालक को पोलिथिन और प्लास्टिक कप इस्तेमाल न करने की अपील की ,संचालक ने भविष्य में प्लास्टिक कप और पॉलीथीन का उपयोग न लेने की शपथ ली ,वाही अस्पताल मुख्य द्वार के बाहर चाय और ज्यूस के ढाबो को भी भविष्य में पोलिथिन और प्लास्टिक ठेलिया उपयोग में ना लाने की हिदायत दी
छत पर पानी की टंकिया ,बिना ढक्कन के
अस्पताल की छत पर कोई दो दर्जन पानी की टंकिया राखी हुई थी ,इन टंकियों को देखते ही प्रतीत होता की इनकी कभी सफाई हुई ही नही ,कार्यकर्ताओ ने छत पर पड़ी दारु की बोतले ,और गन्दगी को साफ़ किया ,करीं सत्तर फीसदी टंकियों के ढक्कन नही थे ,इस बारे में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को जानकारी देकर चार दिन में सभी टंकियों के ऊपर ढक्कन लगाने का निवेदन किया
सर धर्म प्रार्थना स्थल ,गट्टरो के बीच से हटाने की मांग पर धरने पर बैठे
अस्पताल में शिशु रोग वार्ड के पास कोई दस साल पूर्व सर्व धर्म सभा स्थल बनाया गया था ,जहां सभी धर्मो के प्रतिक प्रमुख लोगो की तस्वीरें लगाई गयी थी ,वर्तमान में सर्व धर्म सभा स्थल अस्पताल के सीवरेज का प्रमुख स्थान बन गया ,सर्व धर्म सभा स्थल गट्टरो के बीच घिर गया मगर अस्पताल प्रशासन ने कभी इस और गौर नही किया ,ग्रुप के कार्यकर्ताओ ने अस्पताल प्रशासन द्वारा धार्मिक भावनाओ को आहात करने वाले इस कृत्य पर युवा आक्रोशित हो गए ,सभा स्थल पर ही सभा स्थल को तत्काल शिफ्ट करने की मांग को लेकर धरने पे बेथ गए मधरने की सुचंना जिला कलेक्टर और पी एम ओ को दी गयी ,पी एम ओ ने धरना स्थल पर पहुँच सभी से वार्ता कर सर्व धर्म सभा स्थल तुरंत प्रभाव से शिफ्ट करने की बात कही ,पी एम ओ की स्वकृति के बाद धरना हटा लिया गया
अतिक्रमण हे मूल जड़ अव्यवस्थाओ की
अस्पताल परिसर के बाहर मुख्य द्वार पर अनधिकृत ठड्डिया लगाने के कारन दिन भर मुख्य द्वारा पर प्लास्टिक और पोलिथिन की भरमार रहती हैं ,अस्पताल के बाहर वाटिकाओं के लिए आरक्षित जमीन पर अतिक्रमण के कारन अस्पताल परिसर की व्यवस्थाए प्रभावित हो रही हैं ,ग्रुप जिला कलेक्टर से अतिक्रमण तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग करेगा ,पी एम ओ ने भी बाहरी अतिक्रमण के कारन परेशानी होना बताया
कई सालो से बंद शौचालय साफ़ हुए
ग्रुप ने सभी वार्डो की व्यवस्थाओ को देखा ,पहली बार कई वार्डो के शौचालयों की सफाई हुई ,शौचालय कई वर्षो से गन्दगी से भरे बंद पड़े थे ,शिशु रोग ,स्त्री रोग ,वार्डो के शौचालय शुरू कराये वाही आज लम्बे समय से बंद पड़ा कॉर्डियोलॉजी वार्ड को भी खुलवाया गया ,यह वार्ड गैस लाइन ब्लॉक होने के कारन बंद कर राखी थी ,वार्ड की पूर्ण सफाई की गयी ,
केयर्न के ठेके पे लगे कार्मिक लापता
अस्पताल की सफाई व्यवस्था केयर्न इंडिया ने एक इन जी ओ को दे राखी हैं। इस एन जी ओ द्वारा पेंतालिस सफाईकर्मी अस्पताल में लगाने का दावा किया जा रहा हैं मगर आज अस्पताल प्रबंधन और कार्मिको ने बताया की पेंतालिस सफाईकर्मी अस्पताल में लगे होते तो आपको आने की जरुरत नही होती ,घालमेल चल रहा हैं। केयर्न द्वारा दिए कार्य को एन जी ओ ने आगे सब लेट कर दिया ,केयर्न द्वारा नियुक्त चिकित्सक भी नदारद थे ,चूँकि केयर्न द्वारा लगे कार्मिको पर पी एम ओ का कोई नियंत्रण नही होने के कारन पल्ला झाड़ते नजर आये ,एन जी ओ के कार्यकलापों की जांच की मांग ग्रुप द्वारा उच्च स्तर पर की जायेगी ,
पी एम ओ ने ग्रुप से माँगा सहयोग
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया ग्रुप के व्यव्हार और शालीनता के कायल हुए उन्होंने ग्रुप से कई सकारात्मक कार्यो के लिए सहयोग माँगा ,ग्रुप सदस्यों से विस्तृत चर्चा डॉ भाटिया से कर अस्पताल को बेहतर बनाने के प्रयासों पर सहमति जताई।
'बाड़मेर स्वच्छ भारत अभियान''ग्रुप फॉर पीपुल्स का राजकीय अस्पताल में श्रमदान ,
नगर परिषद और युवाओ ने रंगत बदली अस्पताल की ,शौचालय कई सालो बाद हुए साफ़
बाड़मेर सरहदी जिला बाड़मेर मुख्यालय पर स्थित राजकीय अस्पताल में रविवार को ग्रुप फॉर पीपुल्स ने नगर परिषद बाड़मेर के साथ मिल कर श्रमदान किया ,सेकड़ो युवा श्रमदान में जुटे ,युवाओ ने अस्पताल परिसर में सर्प्रथम श्रमदान कर पूर्ण सफाई करी ,सर्वाधिक गन्दगी से आटे पड़े शिशु रोग वार्ड के बाहर ,आई सी यु वार्ड के पीछे ,बालमन्दिर स्कूल के पीछे की रोड ,चिकित्सक क्वार्टर के पास गन्दगी से अटी पड़ी वाटिका ,अस्पताल की गन्दगी और शराब की बोतलों से भरी छतो पर श्रमदान कर साफ़ किया ,युवाओ ने पुरे लग्न और निष्ठां के साथ श्रमदान अभियान में अपना योगदान दिया ,बाद में युवाओ ने पुरे अस्पताल में सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया ,पहली मर्तबा इस स्तर पर अस्पताल में सफाई दिख रही थी ,अनुबंध पर लगे सफाई कर्मियों को अस्पताल के स्टाफ ने आज पहली बार सफाई करते देखा ,रविवार को कई वार्डो के शौचालय वर्षो के बाद साफ़ हुए ,कई रेम्प पहली बार धूलि ,बाद में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेन्द्र भाटिया ने खुद साथ चल कर सहयोग की अपील की ,पुरे अस्पताल में जरुरत की व्यवस्थाओ पर चर्चा की
ग्रुप फॉर पीपुल्स का जन मिशन
ग्रुप फॉर पीपुल्स ने जन मिशन के तहत राजकीय अस्पताल में सफाई अभियान चलाया जिसमे नगर परिषद बाड़मेर के आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई और सभापति लूणकरण बोथरा ने जन भागीदारी निभाए हुए अपना योगदान दिया ,ग्रुप और परिषद के सेवको ने मिलकर अस्पताल को नया रूप दे दिया ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,अक्षयदान बारहट ,अनिल सुखानी,बाबू भाई शेख ,दुरजन सिंह गुडीसर ,दिलीप सिंह गोगादेव ,छोटू सिंह पंवार ,हितेश मूंदड़ा ,दिग्विजय सिंह चुली ,नरेंद्र खत्री ,जय श्री खत्री ,स्वरुप सिंह भाटी ,लूणकरण बोथरा ,प्रेम परिहार ,शाहिद हुसैन ,हकम सिंह राठोड ,मगाराम माली ,सहित कई कार्यकर्ताओ ने श्रमदान किया
केन्टीन में प्लास्टिक उपयोग बंद करने का आह्वान
ग्रुप फॉर पीपुल्स कार्यकर्ताओ ने अस्पताल परिसर में संचालित केन्टीन संचालक को पोलिथिन और प्लास्टिक कप इस्तेमाल न करने की अपील की ,संचालक ने भविष्य में प्लास्टिक कप और पॉलीथीन का उपयोग न लेने की शपथ ली ,वाही अस्पताल मुख्य द्वार के बाहर चाय और ज्यूस के ढाबो को भी भविष्य में पोलिथिन और प्लास्टिक ठेलिया उपयोग में ना लाने की हिदायत दी
छत पर पानी की टंकिया ,बिना ढक्कन के
अस्पताल की छत पर कोई दो दर्जन पानी की टंकिया राखी हुई थी ,इन टंकियों को देखते ही प्रतीत होता की इनकी कभी सफाई हुई ही नही ,कार्यकर्ताओ ने छत पर पड़ी दारु की बोतले ,और गन्दगी को साफ़ किया ,करीं सत्तर फीसदी टंकियों के ढक्कन नही थे ,इस बारे में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को जानकारी देकर चार दिन में सभी टंकियों के ऊपर ढक्कन लगाने का निवेदन किया
सर धर्म प्रार्थना स्थल ,गट्टरो के बीच से हटाने की मांग पर धरने पर बैठे
अस्पताल में शिशु रोग वार्ड के पास कोई दस साल पूर्व सर्व धर्म सभा स्थल बनाया गया था ,जहां सभी धर्मो के प्रतिक प्रमुख लोगो की तस्वीरें लगाई गयी थी ,वर्तमान में सर्व धर्म सभा स्थल अस्पताल के सीवरेज का प्रमुख स्थान बन गया ,सर्व धर्म सभा स्थल गट्टरो के बीच घिर गया मगर अस्पताल प्रशासन ने कभी इस और गौर नही किया ,ग्रुप के कार्यकर्ताओ ने अस्पताल प्रशासन द्वारा धार्मिक भावनाओ को आहात करने वाले इस कृत्य पर युवा आक्रोशित हो गए ,सभा स्थल पर ही सभा स्थल को तत्काल शिफ्ट करने की मांग को लेकर धरने पे बेथ गए मधरने की सुचंना जिला कलेक्टर और पी एम ओ को दी गयी ,पी एम ओ ने धरना स्थल पर पहुँच सभी से वार्ता कर सर्व धर्म सभा स्थल तुरंत प्रभाव से शिफ्ट करने की बात कही ,पी एम ओ की स्वकृति के बाद धरना हटा लिया गया
अतिक्रमण हे मूल जड़ अव्यवस्थाओ की
अस्पताल परिसर के बाहर मुख्य द्वार पर अनधिकृत ठड्डिया लगाने के कारन दिन भर मुख्य द्वारा पर प्लास्टिक और पोलिथिन की भरमार रहती हैं ,अस्पताल के बाहर वाटिकाओं के लिए आरक्षित जमीन पर अतिक्रमण के कारन अस्पताल परिसर की व्यवस्थाए प्रभावित हो रही हैं ,ग्रुप जिला कलेक्टर से अतिक्रमण तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग करेगा ,पी एम ओ ने भी बाहरी अतिक्रमण के कारन परेशानी होना बताया
कई सालो से बंद शौचालय साफ़ हुए
ग्रुप ने सभी वार्डो की व्यवस्थाओ को देखा ,पहली बार कई वार्डो के शौचालयों की सफाई हुई ,शौचालय कई वर्षो से गन्दगी से भरे बंद पड़े थे ,शिशु रोग ,स्त्री रोग ,वार्डो के शौचालय शुरू कराये वाही आज लम्बे समय से बंद पड़ा कॉर्डियोलॉजी वार्ड को भी खुलवाया गया ,यह वार्ड गैस लाइन ब्लॉक होने के कारन बंद कर राखी थी ,वार्ड की पूर्ण सफाई की गयी ,
केयर्न के ठेके पे लगे कार्मिक लापता
अस्पताल की सफाई व्यवस्था केयर्न इंडिया ने एक इन जी ओ को दे राखी हैं। इस एन जी ओ द्वारा पेंतालिस सफाईकर्मी अस्पताल में लगाने का दावा किया जा रहा हैं मगर आज अस्पताल प्रबंधन और कार्मिको ने बताया की पेंतालिस सफाईकर्मी अस्पताल में लगे होते तो आपको आने की जरुरत नही होती ,घालमेल चल रहा हैं। केयर्न द्वारा दिए कार्य को एन जी ओ ने आगे सब लेट कर दिया ,केयर्न द्वारा नियुक्त चिकित्सक भी नदारद थे ,चूँकि केयर्न द्वारा लगे कार्मिको पर पी एम ओ का कोई नियंत्रण नही होने के कारन पल्ला झाड़ते नजर आये ,एन जी ओ के कार्यकलापों की जांच की मांग ग्रुप द्वारा उच्च स्तर पर की जायेगी ,
पी एम ओ ने ग्रुप से माँगा सहयोग
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी देवेन्द्र भाटिया ग्रुप के व्यव्हार और शालीनता के कायल हुए उन्होंने ग्रुप से कई सकारात्मक कार्यो के लिए सहयोग माँगा ,ग्रुप सदस्यों से विस्तृत चर्चा डॉ भाटिया से कर अस्पताल को बेहतर बनाने के प्रयासों पर सहमति जताई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें