मंगलवार, 29 अक्तूबर 2013

नर्सिग की छात्राओं पर वेश्यावृत्ति का दबाव!

उज्जैन। यहां के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में नर्सिग की छात्राओं ने कॉलेज के नर्सिग सुप्रीटेंडेंट अशोक महाकाल, असिस्टेंट मेट्रन मरियम और सीएमओ डॉ. किशन किदवाल पर वेश्यावृत्ति करने का दबाव बनाने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
13 छात्राओं ने एफआईआर दर्ज कराई है कि उन पर डॉक्टरों और स्टाफ के साथ सोने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। मना करने पर नाइट ड्यूटी के दौरान लड़को पीछे लगाने और नेट पर फर्जी अश्लील प्रोफाइल बनाने की धमकी दी जा रही थी।

सुप्रीटेंडेंट वेश्यावृत्ति कराना चाहता है। कई शिकायतों के बाद भी कॉलेज प्रबंधन ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की तो एक माह बाद छात्राओं ने सोमवार को चिमनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 294 बी, 354ए, 504, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामले में कॉलेज की तरफ से पक्ष रखने के लिए कोई भी नहीं आया।

छात्राओं की शिकायत उन्हीं की जुबानी
एक अक्टूबर से सुप्रीटेंडेंट अशोक महाकाल अश्लील हरकतें कर रहा है। उसने कहा, "मैं जादू-टोने से तुम्हें तुम्हारे पतियों से छुटकारा दिला दूंगा। तुम्हारे पति जितना जीवनभर में नहीं कमा पाएंगे, उतना मैं तुम्हें सेक्स रैकेट के जरिए दिलवा दूंगा। अभी फ्लैट बनवा रहा हूं, उसमें नर्सो को रखकर सेक्स रैकेट चलाऊंगा।

एक महीने से अशोक हमें बार-बार ये बातें कहकर परेशान कर रहा है। हमने इसकी शिकायत असिस्टेंट मेट्रन मरियम से की तो उन्होंने कहा कि तुम्हें अशोक और डॉक्टरों के साथ सोना पड़ेगा।

इसकी शिकायत सीएमओ डॉ. किशन किदवाल से की। डॉ. किदवाल मरियम से बोला इनके चेहरे डाउनलोड करके अश्लील चित्र बनाकर इंटरनेट पर छोड़ दो, जिससे इनका मुंह काला हो जाएगा। इनकी ड्यूटी रात में लगाओ और लड़कों से परेशान करवाओ। फिर हमने डॉ. एमडी शर्मा और माणिक सर को भी उक्त शिकायत की, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी।

आरोप निराधार हैं। नाइट डयूटी नहीं करनी पड़े इसलिए छात्राओ ने ऎसे आरोप लगाए हैं। मैं 50 साल की हूं। मेरी भी चार बेटियां हैं, मैं ऎसा घिनौना काम नहीं कर सकती।
मरियम, मेट्रन

वेश्याओं के लिए क्रैश कोर्स,वीडियो हिट


बीजिंग। आज कल चीन का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल की तरह फैल हुआ है। इस वीडियो में 10 चीनी वेश्याओं अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए इंटरनेट पर क्रैश कोर्स कर रही है। इस दो मिनट के वीडियो में ब्लैक प्रोफेशनल सूट और सफेद शर्ट में एक इंस्ट्रक्टर अपने धंधे को बढ़ाने के लिए इन लड़कियों को सोशल साइट्स का इस्तेमाल करने के टिप्स दे रही है।

इस लीक वीडियो में टीचर को कुछ प्रैक्टिकल टिप्स देते हुए दिखाया गया है, जिसके जरिये वे न सिर्फ अपने क्लायंट्स बढ़ा सकती हैं बल्कि ज्यादा पैसा भी कमा सकती हैं। इसमें दर्जन भर लड़कियों की एक छोटी-सी क्लास पूरी हाई-लेवल कस्टमर्स फांसने की इस टीचर की टिप्स पूरी अटेंशन के साथ सुन रही है।

हालांकि इस वीडियो की प्रमाणिकता के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन यह तेजी से यूट्यूब पर वायरल हो गया है। माना जा रहा है कि क्लास में मौजूद किसी लड़की ने अपने मोबाइल से इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया होगा।

इंस्ट्रक्टर किसी चीनी सोशल नेटवर्किग साइट पर मौजूद एक लड़की की प्रोफाइल फोटो का उदाहरण देते हुए कहता है, आप इस लड़की को देखो। इसका मेकअप बहुत अच्छा है। यह जवान और हसीन लग रही है। खासकर इसकी आंखें बहुत प्यारी हैं।

गौरतलब है कि चीन में वेश्यावृत्ति गैरकानूनी है, लेकिन यहां के छोटे शहरों में भी रेड लाइट इलाके मौजूद हैं। यहां तक कि, पर्यटकों को चीनी वेश्याएं होटल रूम में फोन कर उन्हें सेवाएं देने का ऑफर पेश करती हैं।




सोमवार, 28 अक्तूबर 2013

खाना नहीं बनाया तो वृद्ध मां को मार डाला

बांसवाड़ा। जिले के खमेरा क्षेत्र में एक लोमहर्षक घटनाक्रम में घर में खाना नहीं बनने पर गुस्साए बेटे ने लोहे की कोस से विधवा मां पर हमला कर दिया। इससे मौके पर तड़पते हुए वृद्धा की मौत हो गई। वारदात की जानकारी पर एकत्र पड़ोसियों ने आरोपित को घेरा और पुलिस बुलाकर हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात करीब आठ बजे महापुरा सारेल में हुई। गांव की काली (65) देर तक खेत पर काम कर लौटने से खाना बना नहीं पाई। रात में बेटा धूलजी घर लौटा, तो उसने खाना मांगा। इस पर वृद्धा ने कुछ देर रूकने को कहा, तो वह बिफर कर गाली-गलौच करने लगा।

थकी-हारी वृद्धा ने भी झल्ला कर जवाब दिया, तो तैश में आकर धूलजी ने उसके बाल पकड़ लिए और घसीटकर बाहर ले आया। यहां अहाते में पड़ी लोहे की कोस दिखाई देने पर उठाकर उसने वृद्धा के सिर में दे मारी।

हल्ला सुन पड़ोसियों ने वृद्धा को अस्पताल ले जाने के लिए प्रयास किए लेकिन इसी बीच उसका दम टूट गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

एसआई नरेंद्रसिंह ने बताया कि पूछताछ से पता चला कि धूलजी काम-काज छोड़ अक्सर निठल्ला घूमता था, वहीं उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार है। इसके चलते काली ही उसके पांच पोते-पोतियों को मेहनत-मजदूरी कर पाल रही थी।

लेडी गागा ने अब उतारे पूरे कपड़े

लंदन। एक नाइट क्लब में मौजूद ऑडियंस की आंखें उस वक्त फटी की फटी रह गईं जब मशहूर पॉप सिंगर और डांसर लेडी गागा ने स्टेज पर सब के सामने अपने सारे कपड़े उतार दिए।
एक अंग्रेजी दैनिक के हवाले से यह कहा गया कि लेडी गागा लंदन के इस प्रसिद्ध इस नाइट क्लब "जी-ए-वाई" में लाइव परफॉर्म करने आई थी।

27 साल की इस सेक्सी सिंगर ने अपना शो शुरू करने से पहले सफेद रंग की ढ़ीली ड्रेस पहन रखी थी। इसके बाद इस मादक सिंगर ने अपने नए "आरटॉप सिंगल विनस" सांग पर परफॉर्म करना शुरू किया। उनकी अदाओं और आवाज का जादू ऑडियंस पर छाने ही लगा था कि उन्होंने कुछ ऎसा कर दिया कि वहां मौजूद ऑडियंस की आंखें फटी की फटी रह गई।

लेडी गागा ने ऑडियंस के सामने अपनी सफेद ड्रेस को ऊंचा कर दिया और नीचे पहना अपना नेकर उतार दिया।

लेडी गागा ने इसके बाद अपनी ड्रेस पूरी तरह से उतार दी और सबके सामने न्यूड बॉंडी का खुलकर प्रदर्शन किया। कुछ देर इस उत्तेजक प्रदर्शन के बाद लेडी गागा हाथ हिलाती हुई स्टेज से चली गई।

…। और एड्स पीड़ित को बस से निचे उतार दिया कंडक्टर ने

…। और एड्स पीड़ित को बस से निचे उतार दिया कंडक्टर ने 


बाड़मेर राज्य सरकार एड्स को लेकर फैली भ्रातियो के बारे मे लोगो को जागरुक करने के लिए विज्ञापन पर करोड़ो रुपए खर्च कर रही है। लेकिन इन सबके बावजुद लोग आज भी छुआछुत की बीमारी मान रहे है। बाड़मेर शहर मे ऐसा ही वाक्या देखने को मिला एड्स रोगी ने यात्रा करते समय रोड़वेज कंडक्टर को अपना किराये मे छुट वाला सर्टिफेक्ट दिखाया तो कंडक्टर के हाथ पांव फूल गऐ। इतना ही नही कंडक्टर ने बस से एड्स रोगी को नीचे उतार दिया। एड्स रोगी के अनुसार रोड़वेज बस मे सवार होकर चौहटन से बाड़मेर आ रहा था कंडक्टर ने किराया मांगा तो मैने एड्स रोग वाला सर्टिफेक्ट दिखाया और कहा की 75 प्रतिशत छूट है। तो रोड़वेज बस के कंडक्टर ने मेरी गोपनियता भंग करते हुए बीच रास्ते मे बस से नीचे उतार दिया। इसकी शिकायत मैने रोड़वेज को कर दी है और रोड़वेज बस के कंडक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।जबकि सरकार द्वारा विज्ञापनो के माध्यम से यह जानकारी दी जाती है की एड्स छुआछुत की बीमारी नही है। लेकिन रोड़वेज बस कंडक्टर को लगा की कही बस मे सवार यात्रियो को एड्स न हो जाये। सबसे बड़ा सवाल है की रोड़वेज कंडक्टर के खिलाफ रोड़वेज विभाग कार्यवाही करता है या नही।

सी एस मैथ्यू के बाद डी जी पी मीणा गए छुट्टी पर

सी एस मैथ्यू के बाद डी जी पी मीणा गए छुट्टी  पर 
जयपुर। राजस्‍थान के डीजीपी हरीश मीणा 13 दिसंबर तक के लिए अवकाश पर चले गए हैं। कुछ दिनों पहले ही मीणा के पद पर बने रहने पर मुख्‍य निर्वासन अधिकारी से चुनाव आयोग से रपट मांगी थी। मीणा के भाई नमो नारायण मीणा कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और केंद्र में मंत्री हैं। भाजपा का आरोप था कि यदि मीणा पद पर बने रहेंगे तो राजस्‍थान चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में कार्य कर सकते हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2008 के चुनाव में भी मीणा को अवकाश पर भेज दिया गया था।

जानिए, कौन हैं धमाकों के 'मास्‍टरमाइंड' तहसीन अख्‍तर, वकास

नई दिल्‍ली. पटना में नरेंद्र मोदी की 'हुंकार रैली' के दिन रविवार को हुए आठ धमाकों के पीछे इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के आतंकी तहसीन अख्‍तर और वकास का नाम सामने आ रहा है। बिहार के समस्‍तीपुर का रहने वाला 23 साल का तहसीन आईएम के शीर्ष आतंकियों में एक बताया जाता है। यह भी बताया जाता है कि उसका संबंध बिहार के एक राजनीतिक परिवार से है। तकी अख्‍तर और तहसीन में चाचा-भतीजे का रिश्‍ता है। हालांकि, वह तहसीन से रिश्‍तों को हमेशा नकारते रहे हैं।
जानिए, कौन हैं धमाकों के 'मास्‍टरमाइंड' तहसीन अख्‍तर, वकास
तकी समस्‍तीपुर में जेडीयू के सक्रिय नेता हैं और पार्टी के जिला अल्‍पसंख्‍यक प्रकोष्‍ठ के अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं। इस संबंध में दैनिक भास्‍कर डॉट कॉम ने जेडीयू के अल्‍पसंख्‍यक प्रकोष्‍ठ के प्रदेश अध्‍यक्ष मोहम्‍मद कलाम से बात की तो उन्‍होंने कहा कि तकी अख्‍तर नाम का कोई भी नेता हमारी पार्टी में नहीं है। इसके बाद  तकी अख्‍तर से संपर्क साधा तो उन्‍होंने तहसीन के संबंध में सवाल पूछे जाने पर छूटते ही कहा कि मेरे पास फालतू बातों के लिए वक्‍त नहीं है और फोन काट दिया। इसके बाद कई बार फोन किए जाने के बाद भी उन्‍होंने कॉल रिसीव नहीं की।

तकी अख्तर और तहसीन के रिश्‍ते के बारे में हमने समस्तीपुर के एसपी चंद्रिका प्रसाद से भी बात की। इस बारे में एसपी प्रसाद ने कहा- तकी और तहसीन को लेकर फिलहाल कोई जांच नहीं चल रही है। एनआईए टीम कर रही या नहीं, इसकी मुझे जानकारी नहीं है। यह पूछने पर कि क्या ये दोनो रिश्तेदार हैं? एसपी ने कहा कि इसकी भी मुझे जानकारी नहीं है।
10 लाख का इनाम है तहसीन पर
तहसीन बिहार और झारखंड में आतंकी गतिविधियों की कमान संभालता है। बेहद सामान्‍य से दिखने वाले तहसीन पर 10 लाख रुपए का इनाम है। वह 2006 के वाराणसी ब्‍लास्‍ट, 2011 के मुंबई सीरियल ब्‍लास्‍ट और 2013 में हैदराबाद के दिलसुखनगर बम ब्‍लास्‍ट में भी वांटेड है। बिहार पुलिस सूत्रों का कहना है कि मोदी की रैली से पहले गांधी मैदान और पटना के अन्‍य स्‍थानों पर बम प्‍लांट करने के पीछे तहसीन ही था। नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए) के मुताबिक, तहसीन बहुरूपिया है। उसे ज्‍यादातर पर्यटन स्‍थलों पर देखा गया है। वह गाइड बनकर रेकी करने में भी माहिर है। तहसीन इंटरनेट कैफे में काफी समय बिताता है और जाली कागजात देकर नए सिम कार्ड खरीदने में भी माहिर है



दरभंगा में डेरा डाले हुए था पाकिस्‍तानी आतंकी वकास
जानिए, कौन हैं धमाकों के 'मास्‍टरमाइंड' तहसीन अख्‍तर, वकास
पटना धमाकों के लिए आईएम पिछले कई महीनों से तैयारी कर रहा था। धमाकों की साजिश रचने वालों में तहसीन के अलावा वकास उर्फ अहमद का भी नाम सामने आ रहा है। वकास को यासीन भटकल का दाहिना हाथ बताया जाता है। अगस्‍त में भटकल की गिरफ्तारी से पहले ही पाकिस्‍तानी नागरिक वकास ने बिहार में डेरा डाल दिया था। सूत्रों का कहना है कि वकास दरभंगा में ही टिका हुआ था।

एनआईए को शक है कि वकास और उसके साथी विस्फोट के बाद पटना में ही कहीं छिपे हैं। वकास के बारे में बताया जाता है कि वह बम बनाने में माहिर है। वह इंडियन मुजाहिदीन के लड़ाकों को बम बनाना भी सिखाता है। वकास का नाम हैदराबाद ब्‍लास्‍ट में भी सामने आया था। वकास पर एनआईए ने 10 लाख रुपए का इनाम रखा है। वह 2011 के मुंबई धमाकों और 2013 में हुए हैदराबाद ब्‍लास्‍ट में भी शामिल था।

अंतःकलह कि शिकार पचपदरा विधानसभा सीट पचपदरा विधायक का पुरजोर विरोध

अंतःकलह कि शिकार पचपदरा विधानसभा सीट 

पचपदरा विधायक का पुरजोर विरोध। 

टिकट  दी तो देंगे इस्तीफे 
करीब 20 वर्षो बाद पचपदरा विधानसभा की सीट कांग्रेस के खाते में आई थी, तब पूरे कांग्रेस कार्यकर्ता बड़े उत्साहित थे, लेकिन ये खुशी इस बार बगावत में तब्दील हो गई है। चुनावी बिगुल बजने के साथ ही कांग्रेस में विधायक विरोधी स्वर मुखरित होने लगे है, तो वही भाजपा में एकजुट होने के संकेत मिल रहे है।

राजस्थान में नमकनगरी के नाम से पहचाने जाने वाला पचपदरा विधानसभा क्षेत्र यूं तो भाजपा का अभेद गढ़ माना जाता रहा है लेकिन विगत चुनावों में कांग्रेस ने इस विधानसभा क्षेत्र में पूरी ताकत झोंक दी, तो भाजपा की अंतरकलह ने कांग्रेस प्रत्याशी के जीत की राह को आसान बना दिया। इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के कद्दावर माने जाने वाले नेता व पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी लगातार तीन बार जीतकर विधानसभा में जा चुके है, लेकिन विगत चुनाव में यहां से अमराराम चौधरी रनर-अप रहे।

वर्तमान कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत और भाजपा के अमराराम चौधरी के बीच जीत का अंतर करीब 12 हजार मतों का रहा था, जिसमें करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ था। कलबी चौधरी और अनुसूचित जाति-जनजाति वोट बाहुल्य इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 1 लाख 70 हजार मतदाता है। यहां पर कलब चौधरियों के 30 हजार व अनुसूचित जाति-जनजाति के भी 30 हजार निर्णायक मतदाता है। इसके अलावा पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में मुख्य रूप से जाट समुदाय के 14 हजार, पुरोहित समुदाय के 12 हजार, प्रजापत समुदाय के 10 हजार, माली समाज समुदाय के 15 हजार, रावणा राजपूत समुदाय के 5 हजार, राजपूत समुदाय के 10 हजार, जैन समुदाय के 8 हजार, अग्रवाल समुदाय के 3 हजार, घांची समुदाय के 3 हजार, मुस्लिम व देवासी समाज के 5 हजार, माहेश्वरी समुदाय के 1500 मतदाता है। शेष में सभी वर्गों के मतदाता है।

यहां से भाजपा व कांग्रेस दोनों पार्टियों के चुनावी घोषणा-पत्र में मीठा पानी लाना और विधानसभा के बालोतरा उपखंड को जिला बनाने के मुद्दे शामिल थे। दोनों ही मुद्दो में आशातीत प्रगति नहीं हुई है जिस कारण इन मुद्दो के फिर से आगामी चुनावों में छाये रहने की संभावना है।

यहां से कांग्रेस रिफाइनरी, जिला परिवहन कार्यालय, नगर पालिका के नगर परिषद मे क्रमोन्नत करने की उपलब्धियों के साथ चुनाव में उतरेगी तो भाजपा पेयजल योजनाओं के पूरा नहीं होने सहित जमीन घोटाले, भ्रष्टाचार, बिजली, शिक्षा व सडक़ के मुद्दो पर उतर सकती है।

संभावित उम्मीदवारों की बात करें तो दोनों ही खेमों में लंबी सूची है। कांग्रेस से वर्तमान विधायक मदन प्रजापत सहित कद्दावर कांग्रेस नेत्री व महिला कांग्रेस की प्रदेश संयुक्त सचिव शारदा चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल रहमान मोयला, ईमानदार व स्वच्छ छवि के नेता माजीवाला ग्राम पंचायत के सरपंच कुंपाराम पंवार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पार्षद नरसिंग प्रजापत, उद्यमी राजू बोहरा जसोल आदि संभावित उम्मीदवार की सूची में शामिल है। वही दूसरी ओर भाजपा में पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्षा प्रभा सिंघवी, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी प्रकाश माली संभावित उम्मीदवार है।

विगत चुनावों में भाजपा में मंची अंतरकलह और निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनावी समीकरण उलझा कर गड़बड़ा दिए थे, जिसके चलते चौंकाने वाला परिणाम सामने आया था। इस बार कांग्रेस में बगावत के सुर तेज हो गए है जिसके चलते कांग्रेस को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता भी इस बार विधायक मदन प्रजापत पर जमीन घोटालों के आरोप लगाते हुए व आम जनता के साथ किए गए वादों को पूरा नही करने व जमीन से जुड़े कांग्रेसी नेताओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए इस बार दूसरे प्रत्याशी को टिकट देने की मांग कर रहे है।

चंद दिनो पहले बालोतरा पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षक के सामने इन कद्दावर कांग्रेस नेत्री व महिला कांग्रेस की प्रदेश संयुक्त सचिव शारदा चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अब्दुल रहमान मोयला, माजीवाला ग्राम पंचायत के सरपंच कुंपाराम पंवार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पार्षद नरसिंग प्रजापत, उद्यमी राजू बोहरा ने अपना शक्तिप्रदर्शन कर विधायक की पोल खोली थी। इस दौरान इन नेताओं के समर्थन में बड़ी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे। विधायक मदन प्रजापत ने भी अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की थी परंतु डाक बंगले में इतनी भीड़ नही थी।




बहरहाल, चुनावों के मद्देनजर क्षेत्र में इन दिनों बन रहे राजनितिक माहौल को देखकर ऐसा लगने लगा है कि पिछले विधानसभा चुनावों में जहां बीजेपी को बगावत ले डूबी थी, वहीं इस बार सत्तासीन कांग्रेस में बगावत के सुर तेज हो चुके हैं। ऐसे में आगामी चुनावों और क्षेत्र में बन रहे राजनितिक माहौल को ध्यान में रखते हुए फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि ऊंट कौनसी करवट बैठेगा। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प हो गया है कि आगामी चुनावों में दोनों पार्टियों के द्वारा उम्मीदवार को लेकर क्या फैसला किया जाएगा और इन उम्मीदवारों में से कौन बाजी मार पाएगा।

दाऊद इब्राहीम ने दिया 'ऑफर' तो कपिल ने कहा 'गेट आउट'



नई दिल्ली ।। पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने दावा किया है कि माफिया डॉन दाऊद इब्राहीम ​1986 में कपिलदेव से मिला था। उसने यह ऑफर दिया था कि अगर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया तो वह हरेक टीम मेंबर को कार गिफ्ट करेगा। हालांकि कपिल ने उस ऑफर को ठुकरा दिया था। उस मैच में पाकिस्तान ने भारत को एक विकेट से हरा दिया था।
Kapil
हिंदी समाचार चैनल जी न्यूज ने यह खबर दी है। चैनल के मुताबिक वेंगसरकर ने बताया कि दाऊद ड्रेसिंग रूम में पहुंच गया था। उस समय कपिल मैच से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। ड्रेसिंग रूम में दाऊद को एक बिजनेसमैन बताया गया। उसने ऑफर दिया कि अगर भारतीय टीम शारजाह में होने वाले ऑस्ट्रेल-एशिया कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को हरा देती है तो वह टीम के हर खिलाड़ी को एक-एक कार गिफ्ट करेगा।

उसी समय कपिल देव ड्रेसिंग रूम में आए। जब उन्हें दाऊद और उसके ऑफर के बारे में बताया गया तो वह भड़क गए। उन्होंने दाऊद से कहा, 'गेट आउट।'कपिल के इस तरह रिऐक्ट करने से गुस्साए दाऊद ने ऑफर कैंसल कर दिया और बात वहीं खत्म हो गई। भारत उस फाइनल मैच में पाकिस्तान से एक विकेट से हार गया था।
इस बारे में कपिल देव ने कहा, वह उस समय नहीं जानते थे कि दाऊद कौन है। लेकिन, उन्हें डांटने की बात याद नहीं है।

पुलिस ने जाहिर की पहचान, रेप पीडिता बेघर

अहमदाबाद। पुलिस द्वारा एक रेप पीडिता की पहचान पड़ोस में जाहिर करने का मामला सामने आया है। पुलिस की इस हरकत के बाद रेप पीडिता को अब अपमान झेलना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पीडिता इस घटना के बाद बेघर हो गई है। उसके मकान मालिक ने उससे घर खाली करने के लिए बोल दिया।पुलिस ने जाहिर की पहचान, रेप पीडिता बेघर
पुलिस की लापरवाही की वजह से पीडिता अब अपने आठ साल के बच्चे, पति के साथ रेलवे स्टेशन पर रहने को मजूबर है। घटना गुजरात के चांगोदार की है।

पीडिता और उसका पति पुलिस स्टेशन रेप की शिकायत दर्ज कराने गए थे। लेकिन पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की। बजाए इसके की पीडिता से एक एप्लीकेशन लिया गया और 24 घंटे से तफ्तीश शुरू की गई। पीडिता का कहना है कि पुलिस की असंवेदनशीलता की वजह से उन्हें बहुत दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है। पीडिता को अपना घर छोड़ना पड़ा और रेलवे स्टेशन पर जिंदगी गुजराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

क्या किया पुलिस ने

पुलिस पीडिता को उसके पति के साथ घटनास्थल पर ले गई। जहां पर उन्होंने पीडिता के सामने ही उनको पड़ोसियों से घटना के बारे में तफ्तीश की। इसके बाद पूरे इलाके में पीडिता की पहचान को जाहिर कर दिया गया। अचानक इसके बाद पड़ोसियों ने घटना के बारे में आना शुरू कर दिया और उसके बाद पीडिता के मकान मालिक ने घर खाली करने के लिए बोल दिया। शुक्रवार को पीडिता अपने पति के साथ पुलिस स्टेशन गई जहां पर थानाधिकारी ने एफआईआर दर्ज नहीं की बल्की उसने पीडिता के पति के साथ गालिगलौच और अभद्रता की।

रेप पीडिता का पड़ोसी ही उसका इस साल के मई से उसका रेप कर रहा था। पीडिता ने आरोप लगाया है कि इसमें उसकी दो चचेरी बहने भी सहयोग करती थीं। उन्होंने मोबाइल पर पीडिता की फोटोग्राफ्स खीच लिए। जिसके बलबूते आरोपी पीडिता को ब्लैकमेल करता था और रेप करता रहा। पीडित परिवार ने सामाजिक डर की वजह से किसी तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। लेकिन आरोपी द्वारा फिर भी पीछा नहीं छोड़ने के बाद पीडित परिवार ने पुलिस से सहायता लेने की सोची।

दुनिया के सबसे लंबे शख्स को मिली दुल्हन

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे लंबे आदमी के तौर पर दर्ज तुर्की के सुल्तान कोसेन ने रविवार को अपनी प्रेमिका मेरवे डीबो के साथ विवाह रचाया। करीब 8 फुट और 3 इंज के 30 वर्षीय सुल्तान ने कहा कि मेरवे का मेरी जिंदगी में आना किसी चमत्कार से कम नहीं है। उनकी नई दुल्हन 2 फीट 7 इंच छोटी है।
तुर्की के रहने वाले सुल्तान ने शनिवार को 20 साल की अपनी दुल्हन के साथ धूमधाम से ब्याह रचाया। उनकी शादी में कई सारे लोगों के साथ मीडियाकर्मी भी शामिल हुए। डीबो से मुलाकात से पहले कोसेन को अपना जीवन साथी चुनने में दिक्कतें आ रही थी। सुल्तान को जितनी भी लड़कियों से मिलते वे उनके लंबाई काफी छोटी होती थी। शनिवार को सुल्तान ने शादी का सूट और 28 इंज के जूते पहने।


सुल्तान का कहना है कि मैं अपना प्यार पाकर बेहद रोमांचित महसूस कर रहा हूं। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं अपने लिए अपनी लंबाई जितनी लड़की नहीं ढ़ंढ पाया था लेकिन अब वह खुश हैं। उनका एक परिवार है। कोजेन दुनिया के उन दस लोगों में हैं, जिनकी लंबाई 8 फुट है। वे बेहद दुर्लभ बीमारी पिच्यूटरी गिगानटिज्म से ग्रस्त हैं। इस बीमारी से शरीर का लगातार विकास होता रहता है।

दस साल की उम्र में उन्हें यह बीमारी लगी, इसके बाद 2009 में वह दुनिया के सबसे लंबे शख्स बन गए। 2011 में उनके शरीर की वृद्धि रूक गई। दुनिया का सबसे लंबा व्यक्ति इलेनोइस निवासी 1940 में रॉबर्ट वल्डो था। उसकी लंबाई 8 फुट 11 इंच थी।

"मोदीपाठ" पर संकट में कवि, धक्का-मुक्की

जयपुर। भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की तारीफों के चलते एक कवि सम्मेलन में वाह-वाहियों के स्थान पर श्रोता आपस में तू-तू मैं-मैं पर उतर आए। नौबत धक्का मुक्की तह पहुंच गई और मोदी पर कसीदे गढ़ने वाला कवि मुसीबत में पड़ गया। विरोध के बीच आनन फानन में आयोजकों ने कवि को वहां से हटाना पड़ा।
मामला राजस्थान के उदयपुर शहर के नगर निगम मंच पर रविवार को आयोजित कवि सम्मेलन का है। काव्यपाठ के दौरान यह हंगामा तब खड़ा हुआ जब अब्दुल गफ्फान ने मोदी की तारीफ में काव्य पाठ शुरू किया। कांग्रेसी पार्षदों ने इसका विरोध किया और नारेबाजी के बाद कांग्रेसी और भाजपाईयों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई।

आचार संहिता का उल्लंघन ?

जानकारी के अनुसार काव्यपाठ का आयोजन नगर निगम के सरकारी मंच पर हुआ था। ऎसे में यहां से भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की तारीफों और पक्ष में बयान को चुनावी आचार सहिंता के खिलाफ माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि चुनाव की घोषणा के बाद किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में उम्मीदवार के पक्ष में बयान चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है। उधर,निगम ने सफाई दी है कि काव्य सम्मेलन पूरी तरह से निजी आयोजकों की पेशकश थी।

यूं चला "मोदीपाठ" का दौर

सूत्रों के अनुसार कवि सम्मेलन में अब्दुल गफ्फान ने सबसे पहले प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह पर निशाना साधते हुए काव्य पाठ किया। इसपर वहां मौजूद भाजपाई पार्षदों ने जमकर वाह-वाहिया की। इसी बीच श्रोताओं ने मोदी पर कुछ बोलने की फरमाइश की। जब गफ्फार मोदीपाठ(मोदी पर काव्य) शुरू किया तो वहां मौजूद कांग्रेसी पार्षदों ने विरोध शुरू कर दिया। जल्द ही बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। और कवि को मंच से हटाना पड़ा।


कांग्रेसियों की हालत कमजोर

जानकारी के अनुसार उदयपुर नगर निगम में भाजपा का बोर्ड और यहां कांग्रसी पार्षदों की स्थिति कमजोर है। निगम के इस आयोजन में भी भाजपाई पार्षदों की तुलना में कांग्रेसियों की संख्या कम थी। ऎसे में काव्यपाठ के दौरान डॉ.सिंह पर कटाक्ष पर कोई विरोध नहीं हुआ। लेकिन जब मोदीपाठ शुरू हुआ तो संख्या में कम दिखने वाले कांग्रेसियों ने भी जमकर विरोध शुरू कर दिया।

दिवाली से पहले जेल पहुंचेगी "लक्ष्मी" !

जोधपुर। आश्रम की कुटिया में नाबालिग से दुष्कर्म मामले के आरोप में जेल में बंद आसाराम की पत्नी लक्ष्मी देवी जल्द ही जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंच सकती हैं। आसाराम के समर्थकों में सोमवार को लक्ष्मी के जोधपुर आने की चर्चा सुर्खियों में रही। बताया जा रहा है कि वह आसाराम से मिलने की कोशिश कर रही है और दिवाली से पहले कभी भी आसाराम से मिल सकती हैं।
इसी बीच लक्ष्मी ने फिर से आसाराम के बचामें कहा है कि उनपर लगे सारे आरोप झूठे हैं। लक्ष्मी के अनुसार आसाराम ने शादी के कुछ दिनों बाद ही ब्रह्मचर्य ले लिया था।

सोमवार को मिलना संभव नहीं

आसाराम और लक्ष्मी की मुलाकात के बारे में जेल सूत्रों का कहना है कि सोमवार को जेल में मिलने का दिन नहीं है। ऎसे में आसाराम और उनकी पत्नी की मुलाकता मंगलवार को ही संभव है। हालांकि,जेल और पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

आश्रम के सम्पर्क में हैं लक्ष्मी

सूत्रों के अनुसार आसाराम की पत्नी लक्ष्मी देवी जोधपुर पालरोड स्थित आश्रम के सम्पर्क में है। वह लगातार जेल में मिलने की जुगत लगा रही है।

दिवाली जेल में मनाएंगे आसाराम

उल्लेखनीय है कि आसाराम और 4 अन्य आरोपियों को सेशन न्यायालय ने शनिवार को 6 नवम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अपर लोक अभियोजक लादाराम विश्नोई ने प्रकरण में अनुसंधान जारी होने व चार्जशीट पेश करने में और समय लगने की बात कहते हुए न्यायिक हिरासत अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया था। इस दौरान अदालत में आसाराम के अधिवक्ता ने चार्जशीट पेश होने से पहले ही मीडिया में आई खबरों पर मौखिक रूप से एतराज जताया था।

बाड़मेर.संयम की डगर पर पूरा परिवार..पूरे परिवार के एक साथ दीक्षा लेने का यह पहला अवसर

बाड़मेर। आधुनिकता की इस आपाधापी मे जहां लोग सुख-सुविधाओं की चाह में कई शॉर्टकट की राह पर चलते है वहीं बाड़मेर जिले में एक परिवार ने आत्म कल्याण के लिए तमाम सुख सुविधाओं को छोड़ने का निर्णय कर लिया है। बाड़मेर शहर के इस चार सदस्यीय परिवार ने संयम की राह पर चलने का संकल्प लिया है। जिले में पूरे परिवार के एक साथ दीक्षा लेने का यह पहला अवसर है।संयम की डगर पर पूरा परिवार
सिद्धाचल तीर्थ पर खरतरगच्छ संघ में मरूधर मणि उपाध्याय प्रवर मणिप्रभ सागर की निश्रा में आगामी नवम्बर माह में बाड़मेर शहर के बयालीस वर्षीय गौतमचंद बोथरा, उनकी पत्नी 36 वर्षीय उषादेवी, सत्रह वर्षीय पुत्र भरत और बारह वर्षीय पुत्र आकाश एक साथ दीक्षा लेंगे। यह पूरा परिवार 20 नवम्बर को सुबह नौ बजे एक साथ दीक्षा लेगा। दीक्षा के निमित्त इनका वरघोड़ा 19 नवम्बर को निकलेगा। पालीतणा में होने वाले इस दीक्षा कार्यक्रम में बाड़मेर समेत कई शहरों से जैन धर्मावलम्बी भाग लेंगे। इस दम्पती ने वर्ष 2005 में पालीतणा में दीक्षा लेने के लिए मणिप्रभ सागर महाराज से आग्रह किया ,लेकिन उस समय बच्चे छोटे होने के कारण ले नहीं पाए।

बच्चों ने कहा हम भी लेंगे दीक्षा

वर्ष 2007 में हैदराबाद में चातुर्मास के दौरान इस दम्पती के बड़े पुत्र भरत ने भी दीक्षा ग्रहण करने की इच्छा जताई। बड़े भाई के दीक्षा ग्रहण करने की इच्छा सुनकर छोटे भाई बारह वर्षीय आकाश ने भी परिवार के साथ दीक्षा ग्रहण करने की इच्छा जताई। भरत पिछले छह साल से धार्मिक शिक्षा ग्रहण कर रहा है।

हैदराबाद में है बिजनेस

गौतम बोथरा अपने संयुक्त परिवार के साथ हैदराबाद में व्यावसाय रत है। इनके दीक्षित होने के बाद संयुक्त परिवार के अन्य सदस्य व्यापार को सम्भालेंगे।

प्रेरणा ने दिखाई राह

दीक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा उपाध्याय प्रवर मणिप्रभ सागर से मिली। स्वयं के आत्म कल्याण और समाज सेवा के लिए दीक्षा ग्रहण करूंगा। -गौतम बोथरा

बसपा नेता की बेटी से भाई ने किया यौन शोषण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता की बेटी ने अपने ही भाई पर उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके माता-पिता उसे धमकी दे रहे थे की वह इस मामले को नहीं उठाए। बसपा नेता की बेटी से भाई ने किया यौन शोषण
रविवार को युवती के माता-पिता और भाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 354-ए, 504 और 506 के तहत महिला थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है।

पुलिस के मुताबिक, लखनऊ के इंदिरा नगर की रहने वाली एमबीबीएस की प्रथम वर्ष की छात्रा ने अपना घर छोड़ दिया था जिसके बाद उसके भाई ने 24 अक्टूबर को उसके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

पुलिस ने बताया कि युवती महानगर इलाके में एक एनजीओ के साथ रह रही थी। इसका पता चलने पर उसके घरवाले रविवार को जबरन उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगे,जिसपर एनजीओ के अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दे दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर उसे बचाया।

बाद में महिला थाने में दर्ज अपनी शिकायत में युवती ने बताया कि कक्षा छह से भाई उसका यौन शोषण कर रहा था और जब उसने यह बात अपने माता-पिता को बताई तो उन्होंने उसे धमकी दी की वह यह बात किसी को नहीं बताए।

महिला थाने की इंचार्ज शिवा शुक्ला ने बताया कि युवती की रिपोर्ट पर भाई और माता-पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि परिवार वाले उसे कहीं बाहर भी नहीं जाने देेते थे।

वहीं, महानगर पुलिस स्टेशन के एसएचओ एस के गौतम ने बताया कि युवती को एनजीओ से जबरन ले जाने की कोशिश के आरोप में उसके रिश्तेदारों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की सोच रहे हैं।

सांपों के साथ हसिना ने ये क्या कर डाला ?

लॉस एंजिलिस। पोप स्टार रिहाना के फैंस में सनसनी फैलाने के लिए ब्रिटिश मैगजीन जीक्यू का ताजा अंक काफी है। मैगजीन के कवर पर रिहाना का वो फोटो है जिसमें उन्हें सांपों के साथ
सैमी न्यूड दिखया गया है। यह फोटोशूट जीक्यू के 25 साल पूरा होने पर किया गया है।

अर्घनग्न आर एंड बी स्टार रिहाना के इस फोटो को मारियानो विवानको ने क्लिक किया है। फोटोशूट में रिहाना स्तन और कंधों पर जहां अजगर का लपेट हुए हैं वहीं उसके सिर पर रंग बिरेंगे छोटे-छोटे सांप वाला हैयरस्टाइल है। रिहाना फिलहाल टूर पर है और वहीं से उसने ये खास फोटोज अपने इनस्टाग्राम पर भी शेयर किए हैं।

उल्लेखनीय है कि रिहाना के कवर वाला मैगजीन का यह अंक 31 अक्टूबर को प्रकाशित होगा। इस अंक में 1988 से 2013 तक ब्रिटिश जीक्यू के सफर को बखूबी पेश किया गया है।

5 बेटियों ने 90 साल के बाप के लिए 3 महीने लगाकर ढूंढी दुल्हन



सऊदी अरब में 90 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी की अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए दोबारा विवाह किया. समाचारपत्र गल्फ न्यूज के मुताबिक पश्चिमी सऊदी अरब के ताइफ में रहने वालीं फातीस अल थाकाफी की पांच बेटियों ने अपने पिता के लिए योग्य वधू खोजने में तीन माह लगाए.
फोटो गल्‍फ न्‍यूज से ली गई है
इस साल की शुरुआत में लंबी बीमारी के बाद अपनी पत्नी को खोने वाले थाकाफी ने पहले दोबारा शादी करने से इंकार कर दिया था. लेकिन मां की इस इच्छा के बारे में बेटियों और पुत्रों द्वारा दबाव डालने पर वह दोबारा शादी के लिए मान गए.

90 वर्षीय इस वृद्ध पिता के पांच बेटियां और 7 बेटे हैं.

बेटियां अपने वृद्ध पिता के लिए जवान की बजाय एक परिपक्व महिला चाहती थी. आखिरकार उन्हें गांव में रहने वाली 53 वर्षीया नि:संतान विधवा मिल गई, जिसने शादी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया.

वृद्ध को अपनी नई दुल्हन के लिए 25,000 सऊदी रियाल (6,665 डॉलर) चुकाने पड़े. इस विवाह समारोह में बड़ी संख्या में परिचित और मित्र शामिल हुए.


 

"सेक्स जेहाद" में फंसी एक बेकसूर लड़की!

ट्यूनिश। सेना के खिलाफ अल कायदा के चरमपंथियों को "सेक्स जेहाद" के तहत सेक्स मुहैया कराने वाली कई लड़कियां और महिलाएं पुलिस की गिरफ्त में हैं। इनकी गिरफ्तारी के बाद से ट्यूनीशिया के अधिकारियों ने कहा था कि बहुत सी ट्यूनिशियाई युवा लड़कियां अपना घर छोड़कर सीरिया में लड़ाई में हिस्सा ले रहे विद्रोहियों के सेक्स सेवाएं देने पहुंच रही हैं।
लेकिन अब सेक्स जिहाद के तहत गिरफ्तारियों को ट्यूनीशिया में अविश्वास से देखा जा रहा है। गिरफ्तार लड़कियों में से एक के परिजनों ने उसे बेगुनाह करार दे रहे हैं। उसकी मां का कहना है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी उन 19 महिलाओं में शामिल है जिन्हें इस छोटे से शहर में ही पिछले दो महीनें के भीतर गिरफ्तार गिया गया है। वे मानती हैं कि उनकी बेटी बेगुनाह है।

क्या है सेक्स जिहाद का सच !

इस कहानी की जड़ अलजीरिया की सीमा से सटे ट्यूनीशिया के पश्चिमी केंद्रीय क्षेत्र जबल अल चांबी (चांबी पर्वत श्रृंखला) में हैं। दिसंबर 2012 के बाद से इस पहाड़ी क्षेत्र में ट्यूनीशिया की सेना और अल कायदा के चरमपंथियों के बीच कई बार भीषण मुठभेड़ें हुई हैं। यहां पुलिस ने कई ऎसी महिलाओं और लड़कियों को गिरफ्तार किया है जो लड़ाई में हिस्सा ले रहे जेहादियों को सेक्स सेवाएं देकर उत्साह बढ़ाने के अभियान में जुटी थीं।

अब राजस्थान के कोटा में धमाकों की धमकी

कोटा। बिहार की राजधानी पटना मे रविवार को हुए सीरियल धमाकों के ठीक एक दिन बाद राजस्थान के कोटा में बम धमाकों की धमकी भरा खत मिला है। खत मिलने के बाद शहर में हडकंप मच गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते के साथ मिलकर बम धमाकों की चेतावनी वालों जगह पर कड़ी सुरक्षा कर दी। बम धमाकों की चेतावनी वाला खत महाराव भीमसिंह अस्पताल, जेके लोन अस्पताल, कलक्ट्रेट और अदालत में लगाए गए हैं।

इस खत में धमकी दी गई कि पटना की तरह ही कोटा में भी बम धमाके किए जाएंगे। खत में पुलिस को चैलेंज किया गया कि दो बजे तक समय है धमाकों को रोक सको तो रोक लो। सूचना मिलते ही हरकत में आए पुलिस प्रशासन ने चारों जगहों पर जाब्ता तैनात कर दिया। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच अभियान शुरू कर दिया।

वहीं बीडीएस दस्ते ने मौके की जांच शुरू कर दी। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी, खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहंुच गए हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

गौरतलब है कि पटना के गांधी मैदान में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रविवार को हुई "हुंकार रैली" के ऎन पहले सिलसिलेवार कई ब्लास्ट हुए। एक ब्लास्ट पटना रेलवे स्टेशन पर भी हुआ। इन ब्लास्ट में छह लोग मारे गए तथा 80 से ज्यादा घायल हो गए थे।

मुजफ्फरनगर दंगों का बदला लेने के लिए IM ने मोदी की रैली के दिन किए पटना में सीरियल ब्लास्ट



पटना सीरियल ब्लास्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. पकड़े गए संदिग्ध शख्स ने खुलासा किया है कि मुजफ्फरनगर दंगे का बदला लेने के लिए ये धमाके किए गए थे. इन सात धमाकों में 6 लोगों की मौत हुई जबकि 80 घायल हुए. एसएसपी ने बताया है कि आतंकी तीन टीमों में आए थे. उन्होंने ये भी बताया है कि रैली में भगदड़ मचाना इन धमाकों का मकसद हो सकता है.


कुकर बम, ओसामा की फोटो बरामद
पटना में धमाकों के 2 संदिग्ध इम्तेयाज और तारीक को हिरासत में लिया गया है. इनकी निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. बिहार और झारखंड के कई इलाकों से धमाकों के सुराग तलाशने की कोशिश की जा रही है. इस बीच पटना में पकड़े इम्तेयाज के रांची स्थित घर पर भी छापा मारा गया. इस छापेमारी में एक प्रेशर कुकर बम और हथियार भी बरामद हुए हैं. इसके अलावा ओसामा बिन लादेन की एक तस्वीर, जिहादी साहित्य और ऐसी ही सीडी भी मिली है.

इंडियन मुजाहिद्दीन के तहसीन पर शक
धमाकों के पीछे कौन मास्टरमांइड था? सूत्रों के मुताबिक पटना धमाकों के पीछे इंडियन मुजाहिद्दीन के तहसीन अख़्तर नाम के एक आतंकी का दिमाग था. बताया जा रहा है कि तहसीन ने ही बम मुहैया कराए थे. तहसीन इंडियन मुजाहिद्दीन के संस्थापक यासीन भटकल का करीबी है और उस पर 10 लाख रुपये का इनाम है. शक है कि इसी ने धमाका करने के लिए लड़कों को भेजा था. सूत्रों के मुतबिक इसी महीने इम्तियाज और तहसीन की मुलाकात हुई थी.

बम में आधे किलो विस्फोटक का इस्तेमाल
सूत्रों के मुताबिक हर बम में करीब आधे किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया. टाइमर के लिए टेबल घड़ी का इस्तेमाल हुआ. जांच में ये बात भी उजागर हुई है कि बोध गया और पटना सीरियल ब्लास्ट का मॉडल एक जैसा था. दोनों में विस्फोटक और टाइमर के इस्तेमाल में समानता दिखती है.

झारखंड पुलिस के मुताबिक रांची में रची गई साजिश
रांची पुलिस की अबतक की तहकीकात के मुताबिक इन्डियन मुजाहिदीन के रांची माड्यूल ने पूरी साजिश को अंजाम दिया है. इसके लिए बाकायदा कई महीनों से प्लानिंग की जा रही थी. झारखंड पुलिस के अनुसार रांची के सीठियो बस्ती के एक घर में ब्लास्ट का मास्टर प्लान तैयार किया गया था. यहां रहनेवाले चार संदिग्धों के साथ यासीन भटकल का साथी और मास्टर माइंड तहसीन ने मिलकर पूरी वारदात के ब्लू प्रिंट तैयार किया था


देशभर में अलर्ट
धमाकों के बाद केंद्रीय गृहमंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को सतर्क रहने की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि दहशतगर्द त्योहारों के मौसम का फायदा उठा सकते हैं. गृहमंत्रालय ने भीड़-भाड़ वाली जगहों पर चाक चौबंद सुरक्षा के निर्देश दिए है.



केंद्र की तीन टीमें पटना में
ब्लास्ट की जांच के लिए केन्द्र सरकार की तीन टीमें पटना में मौजूद है. एनआईए बमों की साजिश के तार खंगालने में जुटा है. गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे खुद मामल पर नजर रखे हुए है. उनका कहना है कि वो राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संपर्क में है.

चार जिंदा बम बरामद
बिहार के डीजीपी अभयानंद का कहना है कि पटना में 7 लो पावर आईडी बलास्ट हुए थे जबकि 4 जिंदा बम बरामद किए गए है. जिन्हें सुरक्षा बलों ने मौके पर ही डिफ्यूज किया. इन सब बमों में टाइमर लगाया मिला है.

घायलों से मिले नीतीश
पटना में सीरियल ब्लास्ट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार देर शाम घर से निकले पहले वो गांधी मैदान में उस जगह पर गए जहां धमाके हुए. मौके का मुआयना करने के बाद नीतीश कुमार यहां के पीएमसीएच अस्पताल गए और यहां भर्ती घायलों से मुलाकात की. ब्लास्ट में 80 से ज्यादा लोग घायल हुए है.


धमाकों पर सियासत
धमाकों पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने रैली में हुए धमाकों को लेकर नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. दूसरी ओर गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी रैली में लचर सुरक्षा व्यवस्था का आरोप लगाया है.

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और रांची से सांसद सुबोध कांत सहाय बीजेपी और मोदी पर आरोप लगा दिया है कि उन्होने हीरो बनने के लिए खुद धमाके कराए है.

सुरक्षा में लापरवाही का आरोप
एनसीपी नेता तारिक अनवर ने कहा कि यह खुफिया विभाग की नाकामी है. केंद्र और राज्य सरकार के खुफिया एजेंसी को नहीं थी कोई सूचना. साफ है कि यह एक आतंकी हमला था. बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि रैली के दौरान सुरक्षा में लापरवाही बरती गई.


5-5 लाख रुपये की सहायता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धमाके के पीछे राजनीतिक साजिश की आशंका से इंकार किया है. उन्होंने रैली की सुरक्षा में किसी तरह की कोताही बरते जाने से इनकार किया है. और धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है.


 

रविवार, 27 अक्तूबर 2013

रुपाराम धनदे सोजत से लड़ेंगे। ज़ैसल्मेर सुनीता भाटी ?

रुपाराम धनदे सोजत से लड़ेंगे। ज़ैसल्मेर सुनीता भाटी ?


बाड़मेर कांग्रेस की टिकटों को लेकर उठा पटक अभी भी चल रही हें। जैसलमेर से प्रबल दावेदार रुपाराम धनदे सोजत सुरक्षित विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। यह तय हो चुका। जैसलमेर में सुनीता भाटी का नाम अंतिम दौर में हें। उनका नाम ही फाइनल होने के संकेत हें कांग्रेस राज्य चुनाव समिति की सूचि जिसमे प्रत्येक विधानसभा में दो नाम का पेनल था। राहुल गांधी को सौंपी। राहुल गाँधी ने उसे ही दो नाम के पेनल के साथ केन्द्रीय चुनाव समिति को भेज दी।

"गरीबों के हितों में अडंगे डालती है बीजेपी"



नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यस राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कमजोर और पिछडे वर्गो की भलाई के लिए उनकी पार्टी द्वारा किए गए कामों में अडंगा लगाती रही है। गांधी ने रविवार को दिल्ली में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने पिछले दस साल में लोगों को विभिन्न अधिकार दिलाने के लिए कई कानून बनाए हैं।
कांग्रेस गरीबों, मजदूरों और पिछड़ों सभी को अधिकार संपन्न बनाने के लिए काम करती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब गरीबों के हित की योजना बनाती है तो विपक्ष उसमें बाधा डालने का काम करता है। इस संदर्भ में खाद्य सुरक्षा विधेयक का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इसे पारित किए जाते समय भी विपक्ष ने सवाल उठाया था कि इसके लिए पैसा कहां से आएगा और हमने दिखा दिया कि ऎसी योजनाओं के लिए धन कैसे निकाला जाता है।

दिल्ली में फिर जीतेगी कांग्रेस

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी को पूरा भरोसा है कि चार दिसंबर को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस फिर जीत दर्ज कराएगी। दिल्ली में 1998 से ही सत्ता में काबिज कांग्रेस की उपलब्धियों को गिनाते हुए राहुल ने दिल्ली मेट्रो, गैर पंजीकृत कॉलोनियों को पंजीकृत करने और खाद्य सुरक्षा विधेयक का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि कोई भी नहीं कह सकता कि दिल्ली में विकास नहीं हुआ। विपक्ष भी नहीं।



मिलिए। गुडा मालानी विधानसभा भाजपा के संभावित प्रत्यासी लादूराम विश्नोई से

मिलिए। गुडा मालानी विधानसभा भाजपा के संभावित प्रत्यासी लादूराम विश्नोई से 

बाड़मेर आगामी विधानसभा चुनावो में भाजपा गुड़ा मालानी विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर दो बार हारे लादूराम विश्नोई को मैदान में उतर सकती हें। लादूराम विश्नोई गत दो चुनाव गुड़ा से लदे। एक बार ग्यारह हज़ार मतों से दूसरी बार नौ हज़ार मतों से चुनाव हारे। लेकिन प्रथम बार हरने के बाद भी लादूराम विश्नोई पर मुख्यमंत्री वसुन्धात्र राजे की विशेष कृपा रही उन्हें मुख्यमंत्री मोनिटरिंग सलाहकार का पद देकर राज्य मंत्री का दर्जा दिया। इस दौरान उन्होंने गुडा के विकास के सतत प्रयास किये।बाद में उन्हें विवादों के चलते इस्तीफा भी देना पड़ा। लादूराम विश्नोई की ग्रामीण क्षेत्रो में अछि पकड़ हे। मगर हर बार रणनीति के आभाव में जीतते जीतते चुनाव हार जाते हें। उनके सामने दोनों बार कांग्रेस के हेमाराम चौधरी थे। लादूराम विश्नोई की कमजोरी कार्यकर्ताओ की क्षमता की परख का आभाव हें। पैसा खर्च करने के बावजूद चुक जाते हें। इस बार लादूराम विश्नोई फिर चुनाव लड़ेंगे। गत दस सालो से राजनीती में होने के कारन कई समीकरणों को उन्होंने समझा हें। सहज सरल स्वाभाव के विश्नोई हमेशा अपने कार्यकर्ताओ की मदद के लिए तत्पर रहते हें। गुडा मालानी में इस बार चुनावी समर बेहद रोमांचक होने की उम्मीद हें 

बाड़मेर ट्रेन से कटने से युवक की मॊत

बाड़मेर ट्रेन से कटने से युवक की मॊत


बाड़मेर ट्रेन से कटने से युवक की मॊत बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर जिला मुख्यालय नेहरु युवा केद्र के पास लोकल ट्रेन से कटने से एक यूवक की मूत हो गयी, मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर दो बजे जाने वाली बाड़मेर जोधपुर लोकल ट्रेन से एक बिहारी युवक शोच जाने गया था इस दौरान रेल से गिर कर पटरियों के बीच आ जाने से मौत हो गई ...

जोधपुर सड़क हादसे में बाड़मेर के दो युवको की मौत

जोधपुर सड़क हादसे में बाड़मेर के दो युवको की मौत 

बाड़मेर जोधपुर बाड़मेर रोड पर लूणावास खारा गांव के पास रविवार सुबह ट्रक की भिड़न्त से पिकअप में सवार श्रवण व जेठाराम की मौत तथा जगदीश घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार पावटा सब्जी मण्डी से पिकअप सुबह पांच बजे बाड़मेर के लिए रवाना हुई। बाड़मेर निवासी श्रवण पिकअप चला रहा था। वहीं जेठाराम व जगदीश चालक के पास ही बठा हुआ था। सुबह करीब साढ़े छह बजे लूणावास खारा गांव के पास पुलिया के मोड़ पर बालोतरा से जोधपुर की तरफ आ रहे एक ट्रक की पिकअप से भिड़ंत हो गई।

भिड़ंत इतनी भीषण थी कि पिकअप के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार श्रवण व जेठाराम फंस गए। जख्मी जगदीश जैसे-तैसे बाहर निकला और वहां से निकल रहे लोगों व ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। जगदीश को अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

पोकरण विधानसभा क्षेत्र। । व्यक्तिगत प्रभाव कारगार साबित होगा इस बार


पोकरण विधानसभा क्षेत्र। । व्यक्तिगत प्रभाव कारगार साबित होगा इस बार

गाजी फ़क़ीर परिवार के वर्चस्व को मिलेगी चुनोती 


सरहदी जिले जैसलमेर के पोकरण विधानसभा का गठन 2008 के चुनावो से पूर्व परसीमन के दौरान हुआ। स्वतंत्र रूप से पहला चुनाव 2008 में हुआ। जिसमे कांग्रेस के उम्मीदवार साले मोहम्मद ने भाजपा प्रत्यासी शैतान सिंह को कुछ सौ मतों से पराजित कर पोकरण के प्रथम विधायक बनाने का सुख हासिल किया। मतगणना के अंतिम राउंड में शाले मोहम्मद ने भाजपा के शैतानसिंह को पोकरण निर्वाचन क्षेत्र में मात्र 339 मतों से हराकर जिले में पहली बार एक मुस्लिम विधायक बनने का गौरव हासिल किया। इस बार चुनावी रंगत में बदलाव नज़र आ रहा हें। भाजपा और कांग्रेस अपने शक्तिशाली नेताओ की प्रारंभिक सभे कर चुके हें ,कांग्रेस के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और भाजपा के लिए वसुंधरा राजे चुनावी बिगुल की शुरुआत कर चुकी हें। 

संसदीय चुनावो में पोकरण विधानसभा को जोधपुर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा बनाने से लोगो को परेशानी हो रही हें। परिसीमन के बाद पोकरण विधानसभा जैसलमेर बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से हटा कर इसे जोधपुर में शामिल किया गया। 

जातिगत समीकरण पोकरण विधानसभा में सेंतीस हज़ार राजपूत ,उनचालीस हज़ार मुस्लिम ,उनीस हज़ार अनुसूचित जाती बारह हज़ार अनुसूचित जन जाती तेरह हज़ार जाट विश्नोई चार चार हज़ार बाकी अन्य जातीय के वोट हें। वैसे देखा जाये तो जातिगत आंकड़े कांग्रेस के पक्ष में हें। मुस्लिम एस सी एस टी और जाट विश्नोई कांग्रेस के परम्परागत वोट रहे हें। 
गत जीत। । गत चुनावो में साले मोहम्मद कांग्रेस के गढ़ में महक तीन सौ उनचालीस मतों से ही चुनाव जीते ,इसका सीधा अर्थ हें कांग्रेस के परंपरागत मतों में सेंधमारी हुई थी।


इस बार विधानसभा चुनावो में कांग्रेस भाजपा आमने सामने होगी। कांग्रेस साले मोहम्मद या अब्दुला फ़क़ीर को तो भाजपा शैतान सिंह को चुनावी मैदान में उतरने की तयारी में हें 
पिछले छ माह से बाड़मेर जिले के तारातरा मठ के स्वामी प्रताप पूरी पोकरण में सभे कर माहौल गर्माने में जुटे हें। पहले उनके मन में कही पोकरण से चुनाव लड़ने का इरादा साफ़ नज़र आ रहा था ,मगर उनके चुनाव लड़ने से पोकरण में हिन्दू मुस्लिम कार्ड चलना तय था ,राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ का पोकरण गढ़ हें ,शैतान सिंह संघ की पहली पसंद थे। जिसे भाजपा ने भी स्वीकार किया। गत चुनावो में ब्व्हाजापा के धुरंधर नेताओ ने ही भाजपा को जीतने से रोका था। मगर अब पोकरण की गणित वसुंधरा राजे को समझ आ गयी ,उन्होंने भाजपा के भीतरघात करने वाले धुरंधरो को हडकाते हुए पहले से ही चेता। दिया भाजपा के संभावित प्रत्यासी शैतान सिंह की साफ़ छवि उन्के सहायक सिद्ध हो सक्लती हें हार के बावजूद पांच साल लोगो के बीच रहे। उन पर गुटबाजी का भी कोई आरोप नहीं हें। 
भाजपा पोकरण सीट जीतने के लिए विशेष प्रयास कर रही हें। अल्पसंख्यक वर्ग में कायाम्दीन कोटवाल भाजपा के लिए सारथि साबित हो सकते हें। 
कांग्रेस गाजी फ़क़ीर प्रकरण से परेशां। … पोकरण विधायक साले मोहम्मद पर जिला पुलिस रास्ग्त्र द्रोह के संगीन आरोप जड़ चुके हें जिसमे पाकिस्तान नागरिक को विधायक द्वारा पनाह देना ,पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट। के आलावा उनके पिता गाजी फ़क़ीर की बंद हिस्ट्रीशीट वापस खुलना घटक साबित हो सकता हें इस प्रकरण से विधायक परिवार को नुकसान होता हें या फायदा मिलता हें देखने वाली बात हें। हल ही में गाजी प्रकरण की जांच पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने रिपोर्ट तलब की हें। फ़क़ीर परिवार के सबसे छोटे पुत्र के भरष्टाचार के कारनामो की गूंज राष्ट्रीय चेनलो तक जा पहुंची हें। जैसलमेर और पोकरण की सरकारी योजनाओ के सारे काम इनके या या इनके समर्थको की फार्म को दिए गए हें। सरकारी योजनाओ के काम गाँवों में हो नहीं रहे मगर फर्जी उपयोगिता प्रमाण पत्रों के जरिये करोडो रुपयों का फर्जी भुगतान उठाया गया हें। यह सब पोकरण की जनता की जेहन में हेंपांच साल की उपलब्धिया। । साले मोहम्मद के पांच साल के कार्यकाल की कोई खास उपलब्धि पोकरण के लिए खास नहीं रही उनका सारा ध्यान जैसलमेर विधानसभा में रहा। विधायक कोष का पैसा जरुर पोकरण में लगा। मगर योजनाओ की जिस कदर वर्ग विशेष के खास लोगो में बंदरबांट की गयी उससे जनता जरुर खफा हें। 

धार्मिक स्थल पर आचार संहिता का उल्लंघन

बालोतरा। विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से शांति, सद्भावना एवं भाईचारा कार्यक्रम के तहत धोरानाडी हनुमान मंदिर में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। कार्यकर्ताओं को लजीज भोजन परोसा गया। कहने को तो यह आयोजन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से था, लेकिन बताया जा रहा है कि यह विधायक की ओर से रखा गया था। चुनावी आचार संहिता के मध्येनजर कोई भी राजनीतिक दल किसी धार्मिक स्थल पर राजनीतिक कार्यक्रम नहीं कर सकता।

इसे लेकर कार्यकर्ताओं को मौखिक निमंत्रण दिया गया। ब्लॉक कांगे्रस ग्रामीण व नगर अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओ का एकजुट रहने की अपील की। विधायक की ओर से करवाए गए विकास कार्यों की सराहना की।

प्रदेश में पुन: कांग्रेस सरकार बनाने व कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजय दिलवाने का संकल्प लिया। विधायक ने आभार ज्ञापित किया। इसके बाद सभी को लजीज भोजन परोसा गया। कार्यकर्ताओं ने भोजन करने का पूरा लुत्फ उठाया। कहने को तो यह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम था, लेकिन बताया जा रहा है कि यह खर्चा विधायक की ओर से वहन किया गया।

"घर में न्यूड ही रहते हैं पति-पत्नी"

लॉस एंजेलिस। गायक रॉबिन थिक का कहना है कि उन्हें न्यूड रहने पर भी कोई हिचक नहीं होती। वे और उनकी पत्नी पाउला पैटन अपने घर में बिना किसी शर्म के बिना कपड़े पहने ही घूमते हैं।
एक वैबसाइड पर अपनी बात साझा करते हुए रॉबिन ने बताया कि बिना कपड़ों में वे काफी सहज महसूस करते हैं। इतना ही बल्कि वे तो अपने तीन साल के बेटे जूलियन को भी ऎसा करने के लिए उत्साहित करते हैं।

रॉबिन ने एक पत्रिका को भी बताया कि हमारे घर में न्यूड रहना ऎतराज करने वाली बात नहीं है। हम खुद को काफी आजादी देते हैं। मालूम हो कि रॉबिन और पाउला ने 2005 में शादी की थी।

नरेन्द्र मोदी की रैली से पहले 6 धमाके

पटना। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रविवार को गांधी मैदान पर होने वाली "हुंकार रैली" से पहले गांधी मैदान पर पांच धमाके हुए। समाचार चैनलों के मुताबिक, दस मिनट के अंदर ये धमाके हुए। सभी धमाके कम तीव्रता वाले थे। बताया जा रहा है कि सभी बमों में टाइमर लगाए गए थे। नरेन्द्र मोदी की रैली से पहले 6 धमाके
धमाकों के कारण भगदड़ मच गई थी। लोग मैदान से बाहर भागने लगे थे। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हालांकि, पांच धमाके होने के बावजूद नरेन्द्र मोदी ने अपनी रैली निरस्त नहीं की है। वे मंच पर पहुंच गए हैं। मंच पर उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह और पटना से पार्टी के सांसद शत्रुघन सिन्हा भी मौजूद हैं।


स्टेशन पर फटा बम

इससे पहले, नरेन्द्र मोदी के पटना पहुंवने से पहले ही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 10 पर स्थित एक शौचालय में रविवार को हुए एक बम विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक जीवित बम भी बरामद किया जिसे बाद में बम स्कॉवाड ने निष्क्रियकर दिया।
नरेन्द्र मोदी की रैली से पहले 6 धमाके
पुलिस के अनुसार पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-10 से करबिगहिया की ओर निकलने वाले रास्ते पर स्थित शौचालय में एक बम धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया,जिसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। घटनास्थल से पुलिस ने एक जीवित बम भी बरामद किया है। बम निष्क्रिय कर दिया गया है। अधिकारी इसे देसी बम बता रहे हैं।

धमाके के बाद पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। घटना के बाद रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इससे पहले, शहर को नमो रंग देने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। नमो टी स्टॉल से लेकर नमो गीत,सब कुछ देखने को मिल जाएगा।

मोदी की यह रैली उनके चीर प्रतिद्वंद्वी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।

रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसे सफल बनाने के लिए पार्टी ने कई नई तकनीकों का इस्तेमाल किया है।

भाजपा की तकनीक सेल का कहना है कि अब मोदी के प्रशंसक मोबाइल से कॉल करके मोदी की हुंकार रैली का भाषण सुन सकते हैं। इतना ही नहीं रैली के लिए भाजपा ने 14 ट्रेनें और तीन हजार बसों को बुक किया गया है।

रविवार को गांधी मैदान में होने जा रही रैली की वजह से पटना के होटल सामूहिक रूप से बंद कर दिए हैं, इसके लिए भाजपा ने 10 फूड स्टॉल खोले हैं जो कि करीब आने वोल दस लाख लोगों को मुफ्त में खाने के पैकेट मुहैया कराएंगे। मोदी के अतीत को बताते हुए भाजपा ने पटना में जगह-जगह नमो टी स्टॉल खोले हैं।


रैली में नई तकनीक का इस्तेमाल
मोदी की टीम इस रैली को भव्य रैली बनाने की कोशिश में लगी हुई है। भाजपा की तकनीक सेल ने जहां श्रोताओं के लिए मोबाइल पर भाषण सुनाने की सुविधाएं दी हैं वहीं रैली स्थल पर करीब तीस बड़ी स्क्रीनें लगाई गई हैं। इसके साथही चाहें मोदी को भोजपुरी समझ में ना आती है लेकिन मार्केट में मोदी की भोजपुरी की सीडीओँ ने धूम मचाई हुई है। इन सीडियों को हर एक जगह बजाया जा रहा है। भाजपा का कहना है कि पार्टी चाहती है कि मोदी को हर कोई सुने और देखे।


गठबंधन टूटने के बाद पहली महारैली
17 साल तक चले जदयू और भाजपा के गठबंधन के खत्म होने के बाद भाजपा की राज्य में पहली महारैली होगी। जहां जदयू इस रैली को कॉरपोरेट रैली करार दे रही है और कह रही है इसको इन्कम टैक्स विभाग को अपने संज्ञान में लेना चाहिए। वहीं भाजपा ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि यह कॉरपोरेट रैली नहीं है, बल्कि ऎसा आयोजन है जो कि लोगों की दिमाग में अपनी छाप छोड़कर जाएगा।

नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी, मैथिली बोल जीता बिहारवालों का दिल

पटना/नई दिल्‍ली/गांधीनगर. बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हो रही 'हुंकार रैली' को संबोधित कर रहे हैं। उन्‍होंने भाषण की शुरुआत में भोजपुरी और मैथिली बोलकर बिहारवासियों का दिल जीतने की कोशिश की। मोदी के भोजपुरी और मैथिली बोलते ही रैली में मौजूद लोगों ने उनका जोरदार स्‍वागत किया। उनके साथ राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, शत्रुध्‍न सिन्‍हा, सुशील कुमार मोदी समेत तमाम बड़े नेता मंच पर मौजूद हैं। वहीं, मोदी के भाषण से पहले पटना में सीरियल बम धमाके हुए हैं। पुलिस ने अभी तक दो बम धमाकों की पुष्टि की है लेकिन टीवी चैनलों पर आ रही खबरों के मुताबिक पटना में आठ बम धमाके हुए हैं। पटना रेलवे स्‍टेशन पर दो जबकि गांधी मैदान में छह बम धमाके हुए हैं। इन धमाकों में तीन लोगों की मौत और छह लोगों के घायल होने की खबर है। बम फेंकने वाले एक संदिग्‍ध को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
LIVE: नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी, मैथिली बोल जीता बिहारवालों का दिल
गांधी मैदान में बम धमाकों की वजह से अफरातफरी का माहौल है। कुछ लोग गांधी मैदान से लौटने भी लगे हैं। बम धमाकों की वजह से पुलिस ने गांधी मैदान की तरफ जाने वाले सभी रास्‍ते बंद कर दिए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बम धमाकों की घटना पर बिहार सरकार से रिपोर्ट मांगी है। मंत्रालय ने एनआईए और एनएसजी की सात सदस्‍यीय टीम को पटना रवाना किया है। इससे पहले, मोतीहारी में रैली की ट्रेन पर पथराव हुआ था। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में सवार लोग मोदी की रैली में हिस्‍सा लेने पटना जा रहे थे।

बम धमाकों पर सियासत शुरू

मोदी की रैली से पहले हुए बम धमाकों के पीछे किसका हाथ है, इसकी जांच जारी है लेकिन इस मसले पर सियासत शुरू हो गई है। बीजेपी नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा कि ऐसी घटनाओं से उनकी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं डरेंगे और रैली में लोगों की भीड़ कम नहीं होगी। वहीं, जेडी(यू) सांसद साबिर अली ने सरकार और प्रशासन को 'क्‍लीन चिट' देते हुए बीजेपी पर ही सवाल उठा दिए हैं। उन्‍होंने कहा, 'बिहार में बीजेपी के लोग जब से सत्‍ता से अलग हुए हैं, तभी से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। ये लोग (बीजेपी के लोग) सत्‍ता के लिए लोगों का खून बहाने से नहीं हिचकेंगे।' कांग्रेस महासचिव दिग्विजय‍ सिंह ने ट्वीट किया है, 'दोषी का पता लगाना नीतीश कुमार के लिए चुनौती है। नीतीश को बम धमाकों के लिए जिम्‍मेदार लोगों को जल्‍द से जल्‍द पकड़ लेना चाहिए, नहीं तो बिहार में मोदी की लॉन्चिंग के लिए यह परफेक्‍ट सेटिंग होगी।'

दूसरी तरफ, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी भी रविवार को दिल्‍ली में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। रैली में राहुल के साथ दिल्‍ली की सीएम शीला दीक्षित भी मंच पर मौजूद हैं।

चोर बताकर, नाबालिग के गुप्तांग में डाला तेजाब

पटना। बिहार के पटना में दरिंदगी की सारी हदें पार कर जाने वाली घटना सामने आई है। बिहार के नालंदा में एक नाबालिग को चोर बताकर उसके गुप्तांग में तेजाब डालने का मामला सामने आया है। यह नाबालिग एक कबाड़ी की दुकान पर काम करता था। पीडित पर पहले तो चोरी का आरोप लगाया और फिर उसके गुप्तांग में तेजाब डाल दिया गया। जिससे नाबालिग की हालात नाजुक बनी हुई है।चोर बताकर, नाबालिग के गुप्तांग में डाला तेजाब
घटना नालंदा जिले के सोहसराय की है। दरिंदगी की ये सारी हदें नाबालिग के मालिक सूरज कुमार ने की हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वहीं पीडित को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया उसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसे ईलाज के लिए भेजा गया है।

शनिवार, 26 अक्तूबर 2013

राजस्थानी के लिए मोदी को सौंपा ज्ञापन

राजस्थानी के लिए मोदी को सौंपा ज्ञापन
राजे ने दिया चुनावी घोषणा-पत्र में जोड़ने का आश्वासन

उदयपुर. राजस्थानी मोट्यार परिषद कार्यकर्ताओं ने शनिवार को यहां परिषद के प्रदेश मंत्री सुनील राजपुरोहित के नेतृत्व में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन सौंपकर राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता की मांग की।
इस अवसर पर राजपुरोहित ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को उलाहना देते हुए कहा कि यह मुद्दा प्रदेश के रोजगार से जुड़ा है और उन्होंने इस मुद्दे को अभी तक गंभीरता से नहीं लिया है। इस पर राजे ने इस मुद्दे को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में भंवरसिंह, लोकेश, पुखराज व राजेन्द्र मीणा सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।

राज्यसभा सांसद और क्रिकेटर सचिन नहीं करेंगे कांग्रेस का प्रचार!

नई दिल्ली. क्रिकेट खिलाड़ी और सांसद सचिन तेंदुलकर के करीबी सूत्रों के मुताबिक सचिन कांग्रेस का चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. रिटायरमेंट के बाद भी वह किसी का प्रचार नहीं करेंगे, क्योंकि उनके स्वर्गीय पिता नहीं चाहते थे कि सचिन राजनीति से जुड़ें.
आपको बता दें कि खबरें आ रही थीं कि भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टार क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

बताया जा रहा था कि मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए उन्होंने सहमती दे दी है. सचिन नौ विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के लिए दो तीन दिन तक प्रचार करेंगे. लेकिन अभी इस पर सचिन की तरफ से खंडन तो नहीं आया है लेकिन उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि वह किसी के लिए भी प्रचार नहीं करेंगे.

चॉकलेट बढ़ाती है सेक्स पावर!

ब्रसेल्स। जी हां अब बेडरूम में परफॉर्मेस बढ़ानी है तो जरूरी नहीं कि वियाग्रा खाएं बल्कि एक चॉकलेट ही काफी है। हाल ही में एक अध्ययन में पाया गया है कि एक चॉकलेट आपकी सेक्स लाइफ में इतनी मीठास घोल सक ती है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
दरअसल ये अनोखा अध्ययन बेल्जियम के वैज्ञानिकों ने किया जिसके तहत पाया गया कि चॉकलेट खाने के बाद पुरूषों की सेक्स परफॉर्मेस 2 से 6 घंटे तक बढ जाती है।

वैज्ञानिकों का कहना है चॉकलेट के मूल घटक कोकोआ में एंटीऑक्सीडेंट्स शामिल होते हैं जो रक्त प्रवाह को बेहतर बनाए रखने में मदद करते हैं। जिससे रक्ता का प्रवाह शरीर के हिस्सों में आवश्यक रूप से पहुंचता रहता है। इस तरह से चॉकलेट एक सेक्स उत्प्रेरक की तरह काम करती है और सेक्स के दौरान नई ताजगी देती है।

रिसर्च में यह भी पाया गया कि डॉर्क चॉकलेट इस मामले में सबसे ज्यादा फायदेमंद है जिसका रक्तचाप पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। डॉर्क चॉकलेट खाने से बेडरूम में पुरूषों की परफॉर्मेस दो से छ: घंटे तक बढ जाती है।

थाने में ही मेकअप करता और लड़की का वेश धर कर लड़कों से कुकर्म करता था पुलिस इंस्पेक्टर!

मुंबई. यहां के चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन में तैनात एक अधिकारी पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगे हैं। मुंबई पुलिस के इंस्पेक्टर महेश जाधव पर पीड़ित ने आरोप लगाए हैं कि वह पुलिस थाने क्षेत्र के लड़कों का जबरन यौन शोषण करता था। हैरानी की बात तो यह है कि वह इस घिनौनी हरकत को पुलिस स्टेशन में ही अंजाम देता था। इस दौरान इंस्पेक्टर जाधव महिला के कपड़े पहनकर बाकायदा तैयार होता था और फिर युवा लड़कों का यौन शोषण करता था। पुलिस विभाग ने अपने ही इंस्‍पेक्टर के खिलाफ लगे इन गंभीर आरोपों की जांच शुरू कर दी है।



इंस्पेक्टर के शिकार हुए एक पीड़ित लड़के ने आरोप लगाया है कि 'उसने पहले मुझे अपने केबिन में बुलाया और मुझसे छेड़छाड़ करनी शुरू की। इसके बाद उसने पुलिस यूनिफॉर्म उताकर महिला के कपड़े पहने। उसने ये कपड़े एक बैग के अंदर से निकाले थे। इसके बाद वह लिपस्टिक और काजल लगाकर टीवी के सामने डांस करने लगा। उसके बाद पुलिस वाले ने मेरे साथ गलत काम किया।'


कहा, थाने आते रहना नहीं तो.....

दरअसल पीड़ित लड़का अपने भाई के साथ हुए झगड़े के सिलसिले में पुलिस स्टेशन गया था। मुंबई के चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन में तैनात इंस्पेक्टर जाधव से उसकी मुलाकात हुई। जाधव ने पुलिस स्टेशन में उस लड़के को पहले डराया, फिर अगले दिन थाने आने के लिए कहा, साथ ही धमकी भी दी कि यदि वह अगले दिन नहीं आएगा तो उसे किसी मामले में फंसा देगा। अगले दिन वह लड़का डर के कारण पुलिस स्टेशन गया। जहां इंस्पेक्टर जाधव उसे पहली मंजिल पर बने अपने केबिन में ले जाकर उसका यौन शोषण किया।
कई और लड़कों को भी बना चुका है शिकार

पुलिस इंस्पेक्टर इससे पहले भी कई किशोरों को अपना शिकार बना चुका था। एक अन्य पीड़ित का कहना है कि वह अपना मोबाइल फोन गुम हो जाने की रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने आया था। उसके साथ भी जाधव ने वही किया जो वह अन्य लड़कों के साथ करता था। पीड़ित का कहना है कि पहली बार उसके साथ गलत काम करने के बाद इंस्पेक्टर ने उसे कई बार फोन करके बुलाया। पीड़ित का आरोप है 'किसी केस में फंसने के डर के कारण मुझे आना पड़ा। इस तरह पिछले तीन महीनों में उसने मेरे साथ चार बार गलत काम किया।'

बाड़मेर झाड फूंक के बहाने महंत ने किया विवाहिता से दुष्कर्म। । मामला दर्ज


बाड़मेर जिले के मठाधीश के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज 

झाड फूंक के बहाने महंत ने किया विवाहिता से दुष्कर्म। । मामला दर्ज 

बाड़मेर कथा वाचक आसाराम के खिलाफ चल रहे दुष्कर्म मामले की आंच ठंडी पड़ी नहीं थी की सरहदी जिले बाड़मेर के बाटाडू गाँव के मठ के मठाधीश पर एक विवाहिता ने दुष्कर्म का आरोप लगा कर मुख्य न्यायिक मजिस्टर की अदालत में दो दिन पहले परिवाद पेश किया ,मजिस्टेट ने उक्त प्रकरण दर्ज कर जांच के लिए महिला थाना बाड़मेर को भिजवाया जिसे शनिवार को भारतीय दंड संहित धरा 376 के तहत दर्ज किया गया। 


पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया की मामला महिला ठाणे में दर्ज कर अनुसन्धान शुरू कर दिया हें। मामले की पूर्ण जांच की जा रही हें। मामले के अनुसार विराम्नगर निवासी एक विवाहिता ने बताताया की उसका स्वास्थ्य पिछले दो तीन माह से ठीक नहीं रहता हें। उनका परिवार जसनाथ संप्रदाय से हें। इसी के चलते जसनाथ वाडी बाटाडू के महंत हीर नाथ के पास दिखने गए। इसी के चलते महंत का उसके घर आना जाना था इलाज़ के साथ वो महंत को दक्षिणा भी देते रहे। उनीस अक्तूबर को प्रातः छ बजे महंत और उसके साथ पांच अन्य व्यक्ति भी आये उस वक्त उसका पति एक रिश्तेदार के साथ बाहर गए हुए थे। महंत ने विवाहिता को झाड फूंक के लिए अलग से बने औरे में ले गया तथा उसके साथ छेड़छाड़ शुरू की इस दौरान साथ आये बाहर चले गए। महंत ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया तो उसने चिल्लाना शिरू किया। चिलने कर महंत के साथ आये लोगो ने महंत को दुष्कर्म के लिए सहयोग करते रहे क़ुछ देर बाद उसका पति वापस आया तो महंत और उसके साथ आये लोगो ने दुष्कर्म की घटना का किसी से जिक्र न करने की धमकी दी ,उन्होंने कहा की किसी को कहा तो उनसे बुरा कोई ना होगा। यह कह कर चले गए। महंत के खिलाफ महिला थाना ने मामला दर्ज कर लिया। जांच आरम्भ कर दी हें

विवाहिता के साथ गैंगरेप,3 अरेस्ट

ठाणे। महाराष्ट्र में पुलिस ने एक विवाहित महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के कथित आरोप के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार ठाणे जिले के दैघर के पिंपरी क्षेत्र में तीन लोगों ने 30 वर्षीया विवाहिता से बुधवार को दुष्कर्म किया था। पीडिता ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद दैघर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

आरोपी पिंपरी के रहने वाले है। इनकी पहचान ब्रह्म लालू जयपाल, लक्ष्मण दुर्गा पटि्टमणि और विनोद हरिशचंद्र जाधव के रूप में हुई है। गिरफ्तार लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के अंतर्गत आरोप लगाए गए है।

ढूंढ रहे यूपी में,खजाना मिला हरियाणा में

हिसार। उत्तर प्रदेश स्थित उन्नाव के डौंडियाखेड़ा में खजाना मिले या न मिले, हरियाणा में तो निकल ही आया। हरियाणा पुलिस द्वारा इसी साल 14 अगस्त को नारनौंद पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले गांव सौथा माढ़ा के एक मजदूर से बरामद किए गए सोने और चांदी के दुर्लभ सिक्के मुगल काल की मुद्राएं हैं।
यह जानकारी पुरातत्व विभाग के अधिकारियों द्वारा इन सिक्कों की पड़ताल के बाद हासिल हुई हैं। सिक्कों को अब ऎतिहासिक धरोहर के रूप में पुलिस ने पुरातत्व विभाग को सौंप दिया है। ये ऎतिहासिक मुद्राएं एक मजदूर को पंजाब में खेतों की रखवाली के दौरान मिली थीं। इस मजदूर के खिलाफ इन मुद्राओं की चोरी का मामला दर्ज है।

पहली बार मुगलकालीन

पुरातत्व विभाग के क्षेत्रीय संग्रहालय के प्रभारी एसपी चालिया के आदेश पर नारनौंद के तहसीलदार राजबीर सिंह की मौजूदगी में सोने और चांदी की ये बेशकीमती दुर्लभ मुद्राएं गुरूवार को पुरातत्व विभाग के अधिकारियों के सुपुर्द कर दी गईं। इस मौके पर सीआईए के एएसआई भूप सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पुरातत्व विभाग के अधिकारियों का मानना है कि पहली बार मुगलकालीन सोना-चांदी की मुद्राएं मिली हैं।तीन मीटर और होगी खुदाई उन्नाव द्यउन्नाव में किले की खुदाई जारी है और पांच मीटर तक पहुंचने के बाद यह रहस्य खुल जाएगा कि जमीन के नीचे क्या छिपा है। क्या वाकई सोना है या कुछ और है?

पहले सील,अब कोर्ट में होगा पेश

मुद्राएं मिलने के मामले में पुलिस अभी अदालत में चालान पेश करने वाली है। कोर्ट में प्रस्तुत करने से पहले सील लगा दी गई है। अदालत के आदेशों के बाद ही आम लोगों के लिए पुरातत्व विभाग इन्हें प्रदर्शित करेगा।


हर साल 15-20 पत्र

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अपर महानिदेशक डॉ. बीआर मणि का कहना है कि उन्नाव के डौंडिया खेड़ा में पांच मीटर की खुदाई के बाद तय हो जाएगा की सोना जमीन में है की नहीं। यह तय है कि एक हजार टन सोना तो नहीं है। पहली बार है जब सपने को आधार बना कर जांच शुरू की गई। हर साल विभाग को ऎसे 15 से 20 पत्र हर साल आते हैं।

मोदी गहलोत पर बरसे,"शहजादे" पर निशाना

उदयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव प्रचार का आगाज करते भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने उदयपुर रैली में कहा कि "यह नजारा कह रहा है,हवा का रूख क्या है"।

उदयपुर में फिर सत्ता परिवर्तन का बिगुल बजाते हुए मुख्य वक्ता के रूप में मोदी ने कहा,मेवाड़ की वीर भूमी का प्रणाम,सबसे पहले मेवाड़ से ही अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल फूंका गया था।

फैसला आज कर लो, क्या कांग्रेस पर भरोसा करेंगे?

मोदी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब कांग्रेस को ही इस सरकार पर भरोसा नहीं तो भला आपको कैसे होगा?

मोदी ने फिर लिया शहजादे का नाम

मोदी ने एकबार फिर शहजादे का नाम लेते हुए कहा कि जिस मुख्यमंत्री पर पार्टी के युवराज को भरोसा नहीं। जो मुख्यमंत्री की जानकारी के बिना चोरी-छिपकर चोरी की मोटरसाइकिल पर गोपालागढ़ पहुंचते हैं। ऎसे मुख्यमंत्री पर क्या आप भरोसा करोगे?

उदयपुर में मोदी से पहले राजे का "आक्रमण"

मोदी के संबोधन से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने अपने भाषण में कांग्रेस पर धावा बोलते हुए सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है। राजे ने अपने भाषण में जहां कांग्रेस मुक्त भारत के लक्ष्य को दोहराया वहीं नौजवानों को रोजगार देने का आश्वासन भी दिया।


ज्ञातव्य है कि 11 सितम्बर को कांग्रेस अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी सलूम्बर में जनजाति समाज के बीच ला चुकी है। मोदी की आमसभा को उसका भी जवाब माना जा रहा है।

राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो मोदी के राजस्थान में अपने चुनाव प्रचार के लिए उदयपुर को चुनने के पीछे गुजरात के साबरकांठा, बनासकांठा व नवसृजित अरावली जिले की आधा दर्जन से अधिक विधानसभा सीटें है। इनमें से डूंगरपुर व उदयपुर जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों के लोगों का सामाजिक, आर्थिक व व्यावसायिक जुड़ाव वहां से है। राजस्थान विधानसभा के साथ आगामी लोकसभा चुनावों में भी पार्टी इसका सीधा लाभ देख रही है।


मोदी के जरिए नजर 28 सीटों पर

मोदी की इस रैली के लिए मेवाड़ को चुनने को लेकर भी कई बातें सामने आ रही है। जाहिर है सबसे महत्वपूर्ण इसी तथ्य को माना जा रहा है कि सत्ता का गलियारा तक पहुंचने के लिए मेवाड़ महत्वपूर्ण सीढ़ी है।

गत चुनावों में भाजपा का मेवाड़ से एक प्रकार सूपड़ा साफ हो गया था। कांग्रेस को 28 में से 20 सीटें हासिल हुई थी और भाजपा 2003 के चुनावों के मुकाबले 6 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। इसमे से भी चित्तौड़गढ़ जिले में तो नामलेवा भी नहीं बचा। हालांकि हार के प्रमुख कारणों में गलत टिकट वितरण भी माना गया लेकिन प्रदेश स्तर पर पार्टी के सत्ताच्युत होने के पीछे मेवाड़ में पिछड़ने को ही माना गया।


पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 96 व भाजपा को 78 सीटे मिली थी अर्थात 18 सीटों का अंतराल रहा। बाद में कांग्रेस ने घाटोल से बतौर बागी जीते नानालाल को लालबत्ती देकर जरूरी बहुमत जुटा लिया। कुल मिलाकर कांग्रेस मेवाड़ के रास्ते ही सत्ता तक पहुंची।


इस चुनाव में भाजपा मेवाड़ की सत्ता में अहमियत को समझ चुकी है। यही कारण है कि जनजाति के साथ अन्य सीटों पर भी पूरी नजर रखे हुए हैं।

मिलिए संभावित भाजपा प्रत्यासी विधानसभा चौहटन तरुण कागा

मिलिए संभावित भाजपा प्रत्यासी विधानसभा  चौहटन तरुण कागा 




बाड़मेर एक दिसंबर को होने वाले चौदहवी विधानसभा के गठन के चुनावो में बाड़मेर जिले की अनुसूचित जाती की आरक्षित सीट चौहटन से भाजपा के संभावित प्रत्यासी तरुण कागा के प्रबल आसार हें। तरुण कागा चौहटन क्षेत्र की राजनीती में प्रभावी वजूद रखते हें। उनकी पत्नी श्रीमती मिश्री काग चौहटन की प्रधान रही। तरुण कागा सहज ,सरल स्वाभाव के उम्मीदवार हें। साफ़ छवि के करम लोगो के बीच काफी लोक प्रिय हें ,तरुण काग दो बार विधान्सब्झा चुनाव चौहटन से लड़ चुके हें ,गत चुनावो में वो कांग्रेस के वर्तमान विधायक पदमाराम से चुनाव हार गए उससे पहले 20003 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा। अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने करीब सत्रह हज़ार मत लिए थे ,बाद में वे भाजपा में शामिल हो गए ,भाजपा ने उन्हें 2008 में प्रत्यासी बनाया ,ंअगर वे चुनाव हार गए। इस बार लोगो ने तरुण काग के प्रति जबरदस्त समर्थन दिखाया ,ब्लोक चौहटन भाजपा ने भी तरुण काग को पूरा समर्थन दिया। वर्तमान विधायक पदम राम के रबर स्टेम्प की छवि का फायदा इस बार तरुण काग को मिल सकता हें। बाहरी प्रत्यासी को टिकट का विरोध भी तरुण काग की स्थति को मजबूत करता हें भाजपा में। इसके आलावा उन्हें भाजपा के वरिष्ठ नेताओ का सहयोग प्राप्त हें। तरुण काग चौहटन को विकाश शील देखना चाहते हें इसी को अपना सपना बताते हें। मतदाताओ से वैसे उनका सीधा संपर्क रहा हें। तरुण काग बाखासर में नमक उत्पादन ,गफानो सहित ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल की योजनाओ को सुचारू करने ,चौहटन में हस्त शिल्प बिक्री केंद्र की स्थापना उनका प्रमुख लक्ष्य रहेगा।

बाड़मेर सोशल साइट्स से फोटो कॉपी कर बनाई अश्लील वीडियो

बाड़मेर सोशल साइट्स से फोटो कॉपी कर बनाई अश्लील वीडियो


बाड़मेर जिले के बालोतरा थाने में शुक्रवार को एक युवती ने सोशल मीडिया (ओर कुट) की आई-डी पर अपलोड किए गए फोटो को कॉपी कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार स्थानीय एक निजी स्कूल में पेशे से टीचर युवती ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसने सोशल मीडिया (ओर कुट) पर चार वर्ष पूर्व अपनी आईडी बनाई थी, जिस पर अपने फोटो भी अपलोड कर रखे थे। आरोपी कोटा जिला कनहाड़ी निवासी राजू पुत्र शिव कश्यप ने उसके फोटो आई-डी से कॉपी कर फोटो का दुरुपयोग करते हुए उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू किया। ब्लैक मेलिंग में लोक लाज के चलते पीडि़त से करीब 70 हजार रुपए लूट लिए। बाद में समय-समय पर पीडि़त पर शादी का दबाव व शारीरिक संबंध बनाने की धमकियां देता रहा। इस पर पीडि़त ने किसी प्रकार से उसके माता-पिता से संपर्क कर आरोपी बेटे की हरकतें बताई तो पिता ने 18 हजार पांच सौ रुपए वापिस लौटा लिए, शेष रकम अभी बाकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बहन की हत्या का पश्चाताप करने पूर्वजों की कब्र पर पाक पहुंचा बाड़मेर का व्यक्ति

बहन की हत्या का पश्चाताप करने पूर्वजों की कब्र पर पाक पहुंचा बाड़मेर का व्यक्ति

बाड़मेर -- बाड़मेर जिले की पाकिस्तान सरहद के पास स्थित अमियानी गाँव का एक व्यक्ति अपनी बहन की हत्या का पश्चाताप करने अवेध रूप से तारबंदी पार कर पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के गोगासर गाँव स्थित अपने पूर्वजो की कब्रगाह पर पहुँच गया। करीब तीस फिट उन्न्ची कंटीली लोहे की तारबंदी फांदते वक्त उसका पाँव जख्मी हो गया। पाकिस्तान के गोगासर पहुँचाने पर ग्रामीणों ने उसे पाक रेंजरो के हवाले किया।

राजस्थान के बाड़मेर जिले की पाकिस्तान की सरहद से सटे गाँव अमियानी निवासी 50 वर्षीय अबू बकर नामक यह व्यक्ति मानसिक रुप से बीमार है. उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया. अमीर नोहरी के बेटे अबू बकर ने गोगासर पाकिस्तान के लोगों को बताया कि उसने 1988 में अपनी बहन की हत्या कर दी थी, इसके लिए माफी मांगने वह गोगासार में अपने दादा-परदादा की क्रब पर आया था.उसके अनुसार उसकी बहन की हत्या की सज़ा 2011 में ख़त्म हो गयी थी। उसके बासद उसने फिर परिजनों पर हमला किया था जिसके लिए उसे फिर सजा हुई। चार पांच रोज पहले ही भारतीय जेल से बरी हुआ। बरी होने के बाद वह सरहद पर पहुंचा और रात्रि को अन्तराष्ट्रीय तारबंदी फंड पाकिस्तान आया। पाकिस्तान के गडारो सिटी से सीधा गोगासर अपने पूर्वजो की कब्र पर अपने गुनाह की माफ़ी मांगने आया। फिलहाल उसे पाक रेंजरो ने कब्ज़े कर रखा हें उससे पूछताछ चल रही हें ,उसके द्वारा बताये तथ्यों की जांच और पते की पुष्टि करने के प्रयास किये जा रहे हें।
वह राजस्थान में बाड़मेर जिले में तामलोर रेलवे स्टेशन के समीप अमयानी गांव का रहने वाला है. गोगासार के किसानों के अनुसार अबू बकर ने उन्हें बताया कि उसने 1988 में कुल्हाड़ी से वार कर अपनी बहन को मार डाला था.

दुष्कर्म के बाद बनाई सीडी

नवलगढ़। गांव परसरामपुरा की केशा की ढाणी की एक युवती ने बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने व अश्लील सीडी बनाने का मामला दर्ज कराया है। थानाधिकारी भीष्मराज आर्य ने बताया कि युवती ने रिपोर्ट दी कि 25 सितम्बर को वह अपने घर में सो रही थी। रात करीब एक बजे पुजारी की ढाणी के पूर्णमल, ताराचन्द व विनोद तथा खेतड़ी के अहीरों की ढाणी निवासी रामावतार व उज्जैन का रविन्द्र आया।उसके मुंह पर नशीले पदार्थ का कपड़ा डाल दिया। इससे वह बेहोश हो गई। दुष्कर्म के बाद बनाई सीडी
इसके बाद आरोपितों ने बाहर खड़ी जीप में उसे डाल दिया। उसे कोटा ले गए। वहां पर एक होटल में आरोपितों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इसके बाद वे उसे ट्रेन से उज्जैन जिले के महेन्द्रपुर रोड जंक्शन ले गए। वहां पर उन्होंने रविन्द्र के घर पर पांच दिन तक बंधक बनाए रखा। फिर उन्होंने उसे रविन्द्र के पिता जो रेलवे में कर्मचारी हैं, के क्वार्टर पर रखा। वहां पर भी उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया। अश्लील सीडी भी बनाई।

रिपोर्ट में लिखा है कि किसी को बताने पर आरोपितों ने उसे जान से मारने तथा अश्लील सीडी को इंटरनेट पर अपलोड की धमकी दी। इस दौरान पीडिता ने मौका पाकर केशा की ढाणी निवासी अपने चाचा को इसकी सूचना दी। इस पर उसका चाचा तथा अन्य परिजन वहां पर पहुंचे तथा उसे उनके चंगुल से मुक्त करवाया। आरोपित घटना के बाद भाग गए। उसे चंगुल से कब छुड़ाया इसका पुलिस पता लगा रही है।

इधर छात्रा से ज्यादती

बगड़. गांव भड़ौन्दा कला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ ज्यादती किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार छात्रा ने रिपोर्ट दी कि वह 21 अक्टूबर को सुबह सवा दस बजे स्कूल जा रही थी। घर के पास एक कार आई, जिसमें दोरासर का धर्मवीर बैठा था। गाड़ी को भड़ौंदा कला का सरदार सिंह चला रहा था। धर्मवीर ने छात्रा को जबरन गाड़ी में बैठाया और उसे काटली नदी क्षेत्र में ले गया। वहां पेड़ों की ओट में गाड़ी रोककर गाड़ी में ही ज्यादती की। आरोपी सवा ग्यारह बजे गांव के बीच में छोड़कर चला गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पीडिता का मेडिकल करवाया है।

शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2013

मिलिए। । बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र। भाजपा प्रत्यासी संभावित डॉ प्रियंका चौधरी

मिलिए। । बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र। भाजपा प्रत्यासी संभावित डॉ प्रियंका चौधरी




बाड़मेर बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में हुए अब तक चुनावो में तीन बार जीत कर विधायक और मंत्री बने वयोवृद जाट नेता गंगाराम चौधरी के परिवार से उनकी पोती डॉ प्रिओयनक चौधरी ने बाड़मेर से दमदार दावेदारी पेश कर भाजपा आलाकमान का दिल जीता हें। बाड़मेर से डॉ प्रियंका चौधरी का नाम लगभग तय माना जा रहा हें ,महज टिकट की औपचारिक घोषणा शेष हें। डॉ प्रियंका चौधरी मृदुभाषी ,मिलनसार और सहज सरल स्वाभाव की हें। गत तीन सालो से राजनीती में सक्रीय हें ,उन्होंने पहला चुनाव जिला परिषद् का लड़ा था जिसमे गुटबाजी के चलते चुनाव हर गई ,मगर उनकी तेज़ तर्रार राजनीती नज़रो ने अपना खासा प्रभाव छोड़ा हें। राजनीती ने अपने आपको नया मानाने के बव्जुन उनके पास उनके दादाजी गंगाराम चौधरी का अनुभव का खजाना हें ,सभी जाती धर्म वर्ग को साथ लेकर चलने की मंशा रखने वाली डॉ प्रियंका चौधरी बाड़मेर के विकास में अपनी सक्रीय भागीदारी की इच्छा रखती हें। किसानो ,मजदूरो और युवा वर्ग के लिए कुछ कास करने की मन में टीस हें। अपने मतदाताओ से सीधा संपर्क रखने में विशवास रखने वाली डॉ प्रियंका चौधरी समर्थको से सीधा संवाद स्थापित करती हें यही खाशियत उन्हें लोक प्रिय बनती हें ,उनका विधान सभा का प्रथम चुनाव हें जहा उनकी दावेदारी हें। उनकी जीत जातिगत समीकरणों के अलावा अन्य समाजो ने उनके परिवार के प्रति अगाध स्नेह मुख्य भिमिका निभाएगा। बाड़मेर के युवा उन्हें विधायक के रूप में देखना चाहते हें।

*भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने की भाजपा चुनाव समिति की घोषणा

*भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने की भाजपा चुनाव समिति की घोषणा

जयपुर, 25 अक्टूबर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा चुनाव समिति की घोषणा की है। वसुन्धरा की अध्यक्षता में गठित भाजपा की इस चुनाव समिति में राजे के अलावा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, तीनों महामंत्री कालीचरण सराफ, सतीश पूनिया, रामचरण बोहरा, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष सुमन शर्मा, विधायक दल के सचेतक राजेन्द्र राठौड, पूर्व मंत्री रामनारायण डूडी, विधायक रामलाल गुर्जर, पूर्व मंत्री एवं विधायक नंदलाल मीणा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाश मेघवाल, विधायक रावराजेन्द्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत और युनूस खान को शामिल किया गया है।

जालम सिंह की वसुंधरा से मुलाक़ात साफ़ कहा आप पार्टी का काम करे


जालम सिंह की वसुंधरा से मुलाक़ात

वसुंधरा ने साफ़ कहा पार्टी सर्वे में जिसका नाम टिकट उसी को आप पार्टी का काम करे 



बाड़मेर शिव के पूर्व विधायक डॉ जालम सिंह रावलोत ने अपने समर्थको के साथ दिल्ली में जसवंत सिंह से मुलाक़ात के बाद शाम को जयपुर में भाजपा प्रदेश अध्यक्षा और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाक़ात की। वसुंधरा राजे ने जालम सिंह को स्पष्ट शब्दों में कहा की पार्टी सर्वे में जिसका नाम हें टिकट उसी को मिलेगी ,पार्टी हित सर्वोपरि हें। आप टिकट के लिए जयपुर आगे से नहीं आयेंगे ,पार्टी हित में टिकट दी जाएगी। आप पार्टी का काम करे ,पार्टी को जिताए। वसुंधरा राजे ने साफ़ कहा की पार्टी में कई अवसर हें बेहतर परिणाम देने वालो का पूरा ध्यान पार्टी रखती हें। वसुंधरा राजे ने कहा पार्टी सर्वे के अनुसार काम कर रही हें। प्रथम उद्देश्य पार्टी को जिताना हें। माहौल ख़राब करने की बजे पार्टी का काम करे। छोटी सी मुलाक़ात में वसुंधरा राजे खफा नज़र आई

विधानसभा क्षेत्र ओसियां: गढ़ बचाने की चुनौती

ओसियां। परिसीमन के बाद से क्षेत्र की तस्वीर और जातिगत समीकरण बदले हुए हैं। कांग्रेस का गढ़ रहे इस क्षेत्र में 1990 में जनता दल के रामनारायण विश्नोई और 2003 में भाजपा के बन्नेसिंह राठौड़ ने जीत हासिल की। इसके अलावा हमेशा कांग्रेस ने यहां अपना दबदबा जमाए रखा है। गत चुनाव में कांग्रेसी दिग्गज परसराम मदेरणा के पुत्र महिपाल मदेरणा ने यहां से जीते थे। ओसियां: गढ़ बचाने की चुनौती
विधानसभा क्षेत्र ओसियां
विधायक महिपाल मदेरणा
कुल मतदाता 1,99,162

दोनों पार्टियों में बराबर उम्मीदवार
भंवरी प्रकरण में मंत्री पद गंवाने के बाद अब उनके जेल में होने से यहां चुनावी समीकरण बदले हैं। महिपाल की पत्नी लीला व पुत्री दिव्या का नाम कांग्रेस के दावेदारों में आगे है। पाली सांसद बद्रीराम जाखड़ भी अपनी पुत्री को यहां से चुनाव लड़वाने की जुगत में हैं। भाजपा के प्रमुख दावेदारों में नारायणराम बेड़ा, रामनारायण डूडी, शंभूसिंह खेतासर व भैराराम सियोल हैं।

जातिगत समीकरणों से जीत की उम्मीद कम!
मथानिया में चाय की थड़ी पर बैठे लोगों से चुनावी चर्चा छेड़ी, तो वे हार-जीत का समीकरण बताने लगे। उन्होंने कहा कि वर्षो से यहां कांग्रेस के काबिज होने के बावजूद पेयजल संकट कायम है। योजनाएं खूब हैं, लेकिन क्रियान्वयन नहीं हो रहा। विजयसिंह राज पुरोहित, सुखलाल जैन व बाबूदीन को नरेगा में लूट की शिकायत है। ऎसे में इस बार जातिगत समीकरणों से ही कोई जीत जाएगा, ऎसा लगता नहीं। तिवंरी में उपसरपंच रजनेश पारख ने कांग्रेस सरकार की उपलब्घियां बताने में कसर नहीं छोड़ी, लेकिन ओमप्रकाश राठी व युवा आनंद कासक ने भी उसी तरीके से उसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि वर्षो से महाविद्यालय नहीं है, अस्पताल में सुविधाएं नहीं है, तो फिर विकास कहां गया।

ओसियां के जगदीश के अनुसार पिछले कई वर्षो से दिग्गज नेता आए और गए, लेकिन उस अनुपात में विकास नहीं हुआ। समस्याएं अभी तक मुंह बाए खड़ी हैं। इस बार मतदाता चुनाव में पूरा हिसाब चुकता करने के लिए तैयार हैं।