सोमवार, 28 अक्टूबर 2013

सांपों के साथ हसिना ने ये क्या कर डाला ?

लॉस एंजिलिस। पोप स्टार रिहाना के फैंस में सनसनी फैलाने के लिए ब्रिटिश मैगजीन जीक्यू का ताजा अंक काफी है। मैगजीन के कवर पर रिहाना का वो फोटो है जिसमें उन्हें सांपों के साथ
सैमी न्यूड दिखया गया है। यह फोटोशूट जीक्यू के 25 साल पूरा होने पर किया गया है।

अर्घनग्न आर एंड बी स्टार रिहाना के इस फोटो को मारियानो विवानको ने क्लिक किया है। फोटोशूट में रिहाना स्तन और कंधों पर जहां अजगर का लपेट हुए हैं वहीं उसके सिर पर रंग बिरेंगे छोटे-छोटे सांप वाला हैयरस्टाइल है। रिहाना फिलहाल टूर पर है और वहीं से उसने ये खास फोटोज अपने इनस्टाग्राम पर भी शेयर किए हैं।

उल्लेखनीय है कि रिहाना के कवर वाला मैगजीन का यह अंक 31 अक्टूबर को प्रकाशित होगा। इस अंक में 1988 से 2013 तक ब्रिटिश जीक्यू के सफर को बखूबी पेश किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें