शनिवार, 26 अक्टूबर 2013

राजस्थानी के लिए मोदी को सौंपा ज्ञापन

राजस्थानी के लिए मोदी को सौंपा ज्ञापन
राजे ने दिया चुनावी घोषणा-पत्र में जोड़ने का आश्वासन

उदयपुर. राजस्थानी मोट्यार परिषद कार्यकर्ताओं ने शनिवार को यहां परिषद के प्रदेश मंत्री सुनील राजपुरोहित के नेतृत्व में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन सौंपकर राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता की मांग की।
इस अवसर पर राजपुरोहित ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को उलाहना देते हुए कहा कि यह मुद्दा प्रदेश के रोजगार से जुड़ा है और उन्होंने इस मुद्दे को अभी तक गंभीरता से नहीं लिया है। इस पर राजे ने इस मुद्दे को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में भंवरसिंह, लोकेश, पुखराज व राजेन्द्र मीणा सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें