शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013

मिलिए। । बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र। भाजपा प्रत्यासी संभावित डॉ प्रियंका चौधरी

मिलिए। । बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र। भाजपा प्रत्यासी संभावित डॉ प्रियंका चौधरी




बाड़मेर बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में हुए अब तक चुनावो में तीन बार जीत कर विधायक और मंत्री बने वयोवृद जाट नेता गंगाराम चौधरी के परिवार से उनकी पोती डॉ प्रिओयनक चौधरी ने बाड़मेर से दमदार दावेदारी पेश कर भाजपा आलाकमान का दिल जीता हें। बाड़मेर से डॉ प्रियंका चौधरी का नाम लगभग तय माना जा रहा हें ,महज टिकट की औपचारिक घोषणा शेष हें। डॉ प्रियंका चौधरी मृदुभाषी ,मिलनसार और सहज सरल स्वाभाव की हें। गत तीन सालो से राजनीती में सक्रीय हें ,उन्होंने पहला चुनाव जिला परिषद् का लड़ा था जिसमे गुटबाजी के चलते चुनाव हर गई ,मगर उनकी तेज़ तर्रार राजनीती नज़रो ने अपना खासा प्रभाव छोड़ा हें। राजनीती ने अपने आपको नया मानाने के बव्जुन उनके पास उनके दादाजी गंगाराम चौधरी का अनुभव का खजाना हें ,सभी जाती धर्म वर्ग को साथ लेकर चलने की मंशा रखने वाली डॉ प्रियंका चौधरी बाड़मेर के विकास में अपनी सक्रीय भागीदारी की इच्छा रखती हें। किसानो ,मजदूरो और युवा वर्ग के लिए कुछ कास करने की मन में टीस हें। अपने मतदाताओ से सीधा संपर्क रखने में विशवास रखने वाली डॉ प्रियंका चौधरी समर्थको से सीधा संवाद स्थापित करती हें यही खाशियत उन्हें लोक प्रिय बनती हें ,उनका विधान सभा का प्रथम चुनाव हें जहा उनकी दावेदारी हें। उनकी जीत जातिगत समीकरणों के अलावा अन्य समाजो ने उनके परिवार के प्रति अगाध स्नेह मुख्य भिमिका निभाएगा। बाड़मेर के युवा उन्हें विधायक के रूप में देखना चाहते हें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें