सोमवार, 28 अक्तूबर 2013

5 बेटियों ने 90 साल के बाप के लिए 3 महीने लगाकर ढूंढी दुल्हन



सऊदी अरब में 90 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी की अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए दोबारा विवाह किया. समाचारपत्र गल्फ न्यूज के मुताबिक पश्चिमी सऊदी अरब के ताइफ में रहने वालीं फातीस अल थाकाफी की पांच बेटियों ने अपने पिता के लिए योग्य वधू खोजने में तीन माह लगाए.
फोटो गल्‍फ न्‍यूज से ली गई है
इस साल की शुरुआत में लंबी बीमारी के बाद अपनी पत्नी को खोने वाले थाकाफी ने पहले दोबारा शादी करने से इंकार कर दिया था. लेकिन मां की इस इच्छा के बारे में बेटियों और पुत्रों द्वारा दबाव डालने पर वह दोबारा शादी के लिए मान गए.

90 वर्षीय इस वृद्ध पिता के पांच बेटियां और 7 बेटे हैं.

बेटियां अपने वृद्ध पिता के लिए जवान की बजाय एक परिपक्व महिला चाहती थी. आखिरकार उन्हें गांव में रहने वाली 53 वर्षीया नि:संतान विधवा मिल गई, जिसने शादी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया.

वृद्ध को अपनी नई दुल्हन के लिए 25,000 सऊदी रियाल (6,665 डॉलर) चुकाने पड़े. इस विवाह समारोह में बड़ी संख्या में परिचित और मित्र शामिल हुए.


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें