रविवार, 27 अक्टूबर 2013

"घर में न्यूड ही रहते हैं पति-पत्नी"

लॉस एंजेलिस। गायक रॉबिन थिक का कहना है कि उन्हें न्यूड रहने पर भी कोई हिचक नहीं होती। वे और उनकी पत्नी पाउला पैटन अपने घर में बिना किसी शर्म के बिना कपड़े पहने ही घूमते हैं।
एक वैबसाइड पर अपनी बात साझा करते हुए रॉबिन ने बताया कि बिना कपड़ों में वे काफी सहज महसूस करते हैं। इतना ही बल्कि वे तो अपने तीन साल के बेटे जूलियन को भी ऎसा करने के लिए उत्साहित करते हैं।

रॉबिन ने एक पत्रिका को भी बताया कि हमारे घर में न्यूड रहना ऎतराज करने वाली बात नहीं है। हम खुद को काफी आजादी देते हैं। मालूम हो कि रॉबिन और पाउला ने 2005 में शादी की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें