शनिवार, 26 अक्टूबर 2013

राज्यसभा सांसद और क्रिकेटर सचिन नहीं करेंगे कांग्रेस का प्रचार!

नई दिल्ली. क्रिकेट खिलाड़ी और सांसद सचिन तेंदुलकर के करीबी सूत्रों के मुताबिक सचिन कांग्रेस का चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. रिटायरमेंट के बाद भी वह किसी का प्रचार नहीं करेंगे, क्योंकि उनके स्वर्गीय पिता नहीं चाहते थे कि सचिन राजनीति से जुड़ें.
आपको बता दें कि खबरें आ रही थीं कि भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टार क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन तेंदुलकर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

बताया जा रहा था कि मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए उन्होंने सहमती दे दी है. सचिन नौ विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के लिए दो तीन दिन तक प्रचार करेंगे. लेकिन अभी इस पर सचिन की तरफ से खंडन तो नहीं आया है लेकिन उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि वह किसी के लिए भी प्रचार नहीं करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें