सोमवार, 28 अक्टूबर 2013

लेडी गागा ने अब उतारे पूरे कपड़े

लंदन। एक नाइट क्लब में मौजूद ऑडियंस की आंखें उस वक्त फटी की फटी रह गईं जब मशहूर पॉप सिंगर और डांसर लेडी गागा ने स्टेज पर सब के सामने अपने सारे कपड़े उतार दिए।
एक अंग्रेजी दैनिक के हवाले से यह कहा गया कि लेडी गागा लंदन के इस प्रसिद्ध इस नाइट क्लब "जी-ए-वाई" में लाइव परफॉर्म करने आई थी।

27 साल की इस सेक्सी सिंगर ने अपना शो शुरू करने से पहले सफेद रंग की ढ़ीली ड्रेस पहन रखी थी। इसके बाद इस मादक सिंगर ने अपने नए "आरटॉप सिंगल विनस" सांग पर परफॉर्म करना शुरू किया। उनकी अदाओं और आवाज का जादू ऑडियंस पर छाने ही लगा था कि उन्होंने कुछ ऎसा कर दिया कि वहां मौजूद ऑडियंस की आंखें फटी की फटी रह गई।

लेडी गागा ने ऑडियंस के सामने अपनी सफेद ड्रेस को ऊंचा कर दिया और नीचे पहना अपना नेकर उतार दिया।

लेडी गागा ने इसके बाद अपनी ड्रेस पूरी तरह से उतार दी और सबके सामने न्यूड बॉंडी का खुलकर प्रदर्शन किया। कुछ देर इस उत्तेजक प्रदर्शन के बाद लेडी गागा हाथ हिलाती हुई स्टेज से चली गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें